scorecardresearch facebook

जानिए क्यों छाले स्किन पर छोड़ जाते हैं निशार और इनसे कैसे छुटकारा पाना है

छाला एक छोटा, तरल पदार्थ से भरा बुलबुला होता है, जो फ्रिक्शन, गर्मी या अन्य प्रकार की जलन के परिणामस्वरूप त्वचा पर बनता है। छाले के धब्बे यानी की ब्लिस्टर स्पॉट त्वचा के वे क्षेत्र होते हैं, जहां छाले बनने के बाद निशान रह जाता है।
सभी चित्र देखे blister spots treatment
ब्लिस्टर्स के दाग को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपचार। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 21 Jul 2024, 05:04 pm IST

छाले स्किन पर कहीं भी हों, ये हमेशा दर्दनाक होते हैं। इनके कई कारण हो सकते हैं। खासकर संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को छालें ज्यादा पड़ते हैं। अमूमन तीन से चार दिन में ये साधारण घरेलू उपचार और बचाव उपायों के साथ ठीक हो जाते हैं। मगर ठीक होने के बाद भी ये त्वचा पर अपने निशान छोड़ जाते हैं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो अकसर नए जूते आपको छाले देते होंगे। और उनके सखू चुके छालों के कई निशान आपके पैरों पर होंगे।  आज हम बात करेंगे इन्ही छालों के निशान अर्थात ब्लिस्टर स्पॉट (Blister spots or scar) को रिमूव करने के बारे में।

पहले जानें क्या हैं ब्लिस्टर स्पॉट 

छाला एक छोटा, तरल पदार्थ से भरा बुलबुला होता है, जो फ्रिक्शन, गर्मी या अन्य प्रकार की जलन के परिणामस्वरूप त्वचा पर बनता है। छाले के धब्बे यानी की ब्लिस्टर स्पॉट त्वचा के वे क्षेत्र होते हैं, जहां छाले बनने के बाद निशान रह जाता है (Blister spots)।

क्यों आपके पैरों या किसी अन्य हिस्से पर हो जाते हैं छाले (Causes of blisters)

1. फ्रिक्शन: त्वचा पर बार-बार रगड़ या घर्षण पैदा होने से छाले हो सकते हैं। जैसे की जब हम नए जूते चप्पल पहनते हैं, तो अक्सर ऐसा होता है।

2. जलन: सनबर्न जैसी मामूली जलन से लेकर गैस या आग के अन्य स्रोत से जलने पर भी छाले आ जाते हैं।

3. संक्रमण: चिकनपॉक्स या दाद जैसे कुछ संक्रमण छाले पैदा कर सकते हैं।

4. एलर्जिक रिएक्शन: त्वचा पर किसी भी प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन होने से छाले निकल आ सकते हैं।

5. स्किन कंडीशन: एक्जिमा या डर्मेटाइटिस जैसी कुछ त्वचा संबंधी स्थितियां छाले पैदा कर सकती हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
blister spots
आज हम बात करेंगे इन्ही छालों के निशान को रिमूव करने के बारे में. चित्र : अडॉबीस्टॉक

छाले हो जाने पर इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  1. जहां छाले हुए हैं, उस क्षेत्र को साफ और सूखा रखें।
  2. छाले को फोड़ने या इसका पानी निकालने से बचें, क्योंकि इससे संक्रमण हो सकता है।
  3. छाले को नरम बनाने और घर्षण को कम करने के लिए उस पर पट्टी या ड्रेसिंग लगाएं।
  4. संक्रमण को रोकने के लिए एंटीबायोटिक मरहम अप्लाई करें और उस क्षेत्र को साफ रखें।
  5. अगर छाला संक्रमित हो जाए, बहुत दर्दनाक हो जाए या कुछ दिनों में ठीक न हो तो डॉक्टर से सलाह लें।

यहां हैं ब्लिस्टर्स के दाग को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपचार (DIY hacks to avoid blister spots or scars)

1. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर (ACV) एक्ने के निशान को रोकने में मदद करता है। 2014 के एक अध्ययन में ACV में मौजूद सक्सिनिक एसिड को इसका श्रेय दिया गया। सक्सिनिक एसिड एक्ने के कारण होने वाले सूजन को नियंत्रित करता है, जो बदले में निशान को हल्का करते हैं। इसी प्रकार यह ब्लिस्टर्स के निशान को भी कम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: मुंह के छालों ने कर दिया है परेशान? तो ये 4 घरेलू उपाय देंगे आराम

इस तरह अप्लाई करें

4 बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर को 2 बड़े चम्मच ACV के साथ मिलाएं।
इस मिश्रण में एक कॉटन बॉल डुबोएं और अपने निशान पर टैप टैप कर के अप्लाई करें।
इसे पूरी तरह से ड्राई होने दें।
सोने से पहले हर रात ऐसा करें, सुबह उस जगह को पानी से धो लें।

lavendar oil ke fayde
लैंवेंडर ऑयल दाग धब्बों को कम करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. लैवेंडर और ऑलिव ऑयल

शोध से पता चलता है कि लैवेंडर एसेंशियल ऑयल हीलिंग पॉवर को बूस्ट करता है। लैवेंडर ऑयल से उपचारित घावों के निशान बेहद हल्के होते हैं और वे जल्दी ठीक हो जाते हैं।

इस तरह अप्लाई करें

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की तीन बूंद को एक्स्ट्रा-वर्जिन ऑलिव ऑयल में मिलाएं।
इस मिश्रण से दाग वाले हिस्से पर लगभग 5 मिनट तक मसाज करें।
तेल को लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर इस हिस्से को गर्म पानी से धो लें।
इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम तीन बार जरूर दोहराएं।

3. नींबू

नींबू का इस्तेमाल त्वचा संबंधित तमाम समस्याओं में घरेलू नुस्खे के तौर पर किया जाता है। आप सभी के घर में कपड़ों पर लगे दाग को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कभी न कभी जरूर किया गया होगा। ठीक उसी प्रकार आप इसे अपनी त्वचा पर भी अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि, ध्यान रहे सेंसिटिव त्वचा वालों पर यह एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन सकता है, इसलिए पैच टेस्ट जरूरी है। आप नींबू के ताजे रस के साथ ही नींबू के तेल को भी प्रभावित एरिया पर अप्लाई कर सकती हैं।

इस तरह अप्लाई करें

ताज़े नींबू का एक टुकड़ा काटें।
नींबू के रसीले हिस्से को निशान पर धीरे से रगड़ें और रस को निशान पर निचोड़ें।
इसे 10 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लें।

blisters ke liye ghrelu upaay
पैरों में छाले पड़ने के कारण और इससे बचने के 4 उपाय। चित्र : शटरस्टॉक

इन्हें भी जरूर आजमाएं

  • विटामिन ई तेल: यह कोलेजन उत्पादन और स्किन रीजेनरेशन को बढ़ावा देने में मदद करती है। निशान को हल्का करने के लिए त्वचा पर विटामिन ई ऑयल से मालिश करें।
  • कोकोआ बटर: त्वचा को नमी और पोषण देने के साथ ही यह त्वचा पर नजर आने वाले पुराने दाग को हल्का करने में मदद कर सकता है। ब्लिस्टर के निशान पर पर कोकोआ बटर अप्लाई करें।
  • एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल में कई प्रभावी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। यह त्वचा पर लगे चोट की हीलिंग स्पीड को बढ़ा देता है, साथ ही साथ दाग धब्बों को भी हल्का करता है।
  • मसाज करें: प्रभावित एरिया पर अपनी उंगलियों की मदद से मसाज करें। दाग धब्बों की टिश्यू को तोड़ने और ब्लड फ्लो को बढ़ावा देने के लिए निशान पर कोमल गोलाकार गति से मालिश करें।यह भी पढ़ें: थकान और दर्द की वजह कहीं गलत फुटवियर तो नहीं? एक्सपर्ट बता रहे हैं सही फुटवियर चुनने का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख