उम्र बढ़ने के कारण ड्राई आई की समस्या हो रही है, तो इन 8 टिप्स से रखें अपनी आंखों को हाइड्रेटेड

बीमारी, दवा के साथ-साथ उम्र बढ़ने पर भी ड्राई आई की समस्या हो जाती है। यहां हैं प्राकृतिक रूप से ड्राई आई की समस्या को दूर करने के 8 उपाय।
monsoon care
धूल और गंदगी को हटाकर संक्रमण से बचाते हैं। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 6 May 2023, 02:00 pm IST
  • 125

गर्मी के दिनों में तेज धूप और हवा के कारण हमारी आंखें सूखने लगती हैं। इसके कारण आंखों में चुभन सी महसूस होती है। जलन के साथ-साथ आंखें लाल भी दिखने लग जाती हैं। ये सभी समस्याएं आंखों के सूखने के कारण हो सकती हैं। यह स्थिति तब हो सकती है, जब पलकों (eyelids) और उसके आसपास की छोटी ग्रंथियां (tiny glands) पीपर्स (peepers) को स्वस्थ और विजन क्लीयर रखने के लिए पर्याप्त आंसू नहीं बना पाती हैं। कुछ उपाय अपनाकर आंखों को ड्राई होने से बचाया जा सकता (how to cure dry eyes naturally) है।

आंखें क्यों सूखती हैं

जर्नल ऑफ़ ऑफ़थेलमोलोजी (Journal of Ophthalmology & Eye Care) में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार, आंसू आंख की सतह को चिकना, आरामदायक और हाइड्रेटेड बनाये रखते हैं। ये आंखों तक आने वाली धूल और गंदगी को हटाकर संक्रमण से बचाते हैं। कभी-कभी कुछ बीमारियां, दवाएं और उम्र बढ़ने के कारण भी आंखों में आंसू कम आते हैं। इससे आंखें कणों को साफ करने के लिए पर्याप्त टीयर्स (tears) नहीं बना पाती हैं। इससे सतह चिकनाई युक्त नहीं रह पाती है और ड्राई आई की समस्या होती है।

प्राकृतिक रूप से ड्राई आई की समस्या को दूर करने के यहां हैं 8 उपाय

1 आंखों और पलकों को साफ कर लें (Clean eyelids)

जर्नल ऑफ़ ऑफ़थेलमोलोजी के अनुसार, पलकों के साथ-साथ आसपास की त्वचा, पलकों को साफ करने से किसी भी तरह की सूजन को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। उंगलियों पर थोड़ा-सा बेबी शैम्पू या माइल्ड सोप डालें। धीरे से बंद आंखों की पलकों के पास मालिश कर सफाई करें। साफ़ और ताज़ा पानी से सफाई करें। आंखों में नल का पानी डालने की बजाय वाटर प्यूरिफायर के पानी से आंखें धोएं।

2 गर्म पानी से भिगोये कपड़े रखें (warm water)

जर्नल ऑफ़ आई एंड विज़न के अनुसार, आंसू तेल, पानी और बलगम से बने होते हैं। सूजी हुई और पपड़ीदार पलकें तेल बनाने वाली ग्रंथियों को बंद कर सकती हैं और शुष्क आंख का कारण बन सकती हैं। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए एक साफ कपड़े को गर्म पानी से गीला करें। इसे निचोड़ें। इसे कम से कम एक मिनट के लिए अपनी बंद आंख पर रखें। अपनी पलक के किनारे को धीरे से अपनी उंगली से दबाएं। गर्मी ग्रंथियों में जमे हुए तेल को ढीला करने में मदद करती है। कपड़े को बार-बार गीला करें, ताकि वह गर्म रहे।

3 अधिक ब्लिंक करें (eye blinking)

कंप्यूटर, मोबाइल, टीवी को लगातार देखने से प्रति मिनट पलक झपकने की मात्रा पर अंकुश लग जाता है। ब्लू स्क्रीन देखते समय बार-बार पलकें झपकाएं। हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए अपनी आंखें बंद करें।
स्क्रीन कोआई लेवल से नीचे सेट करें। इससे आंखें उतनी चौड़ी नहीं खोलनी होंगी, जो पलक झपकने के बीच आंसू के वाष्पीकरण को धीमा करती है।

4 ऑयली फिश खाएं (oily fish for eye)

कम्युनिटी आई हेल्थ जर्नल के अनुसार, सामन, टूना, सार्डिन, ट्राउट और मैकेरल सभी में ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है। ये हेल्दी फैट आंखों में तेल बनाने वाली ग्रंथियों को बेहतर काम करने में मदद करते हैं। इससे ड्राईनेस कम हो सकती है। प्लांट बेस्ड फ़ूड जैसे-अखरोट, कैनोला, सोयाबीन तेल और अलसी में भी होता है। डॉक्टर से बात कर ओमेगा -3 फैटी एसिड सप्लीमेंट भी लिया जा सकता है।

machli ke fayde
हेल्दी फैट आंखों में तेल बनाने वाली ग्रंथियों को बेहतर काम करने में मदद करते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

5 हाइड्रेटेड रहना (hydration for eye)

शरीर के हर हिस्से को स्वस्थ रहने के लिए पानी की जरूरत होती है, जिसमें आंखें भी शामिल हैं। पीने का पानी उन्हें नम रखने में मदद करता है।पूरे दिन में आठ-10 गलास पानी पीने का लक्ष्य रखें। पानी से भरपूर खाद्य पदार्थ- जैसे खीरा और तरबूज का भी सेवन कर सकती हैं।

6 रैपराउंड सनग्लासेस पहनें (wraparound sunglasses)

रैपराउंड सनग्लासेस आंखों को शुष्क हवाओं से बचाने में मदद कर सकती है। इससे आंसू अधिक तेज़ी से वाष्पित हो जाते हैं। घर पर हेयर ड्रायर, एयर कंडीशनर या पंखे की हवा से आंखों का बचाव करें

Jyada roshni aankhon ko kharaab krti hai
रैपराउंड सनग्लासेस आंखों को शुष्क हवाओं से बचाने में मदद कर सकती है। चित्र : एडोबी स्टॉक

7 फिल्टर के पास रखें पानी

ह्यूमिडिफायर और फिल्टर का इस्तेमाल करते समय उसके पास पानी का एक पैन रखें। धूल और अन्य कणों को फिल्टर करने वाला एयर क्लीनर भी सूखी आंखों को रोकने में मदद कर सकता है

8 अच्छे आई ड्राॅप का करें प्रयोग (eye drop)

आंखें अधिक सूखने पर डॉक्टर से पूछकर सही आई ड्राप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :- आपकी आंखों की रोशनी छीन सकता है बढ़ता वायु प्रदूषण, जानिए कैसे रखना है आंखों का ख्याल 

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख