scorecardresearch

पार्लर नहीं, घर में करें ये 5 स्टेप प्रोफेशनल टैनिंग रिमूवल ट्रीटमेंट, त्वचा में आ जाएगा इंस्टेंट निखार

धूप-मिट्टी और प्रदूषकों के संपर्क में आने से हाथ-पैरो पर टैनिंग होने लगती है। इस समस्या का समाधान करते हुए हम लेकर आए हैं 5 स्टेप प्रोफेशनल टैनिंग रिमूवल ट्रीटमेंट।
Published On: 11 Mar 2023, 11:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
tan removal treatment ke liye yeh tips follow karein
घर पर टैन रिमूवल करने का तरीका। चित्र : शटरस्टॉक

फरवरी जाने के साथ ही गर्मी का मौसम भी शुरू हो चुका है। ऐसे में वातावरण में उमस भी महसूस की जा सकती है। जो हमारी त्वचा पर सबसे ज्यादा असर डालती है। अगर आप घर में ही रहती हैं, या कभी कभी ही बाहर जाती हैं, तो भी पसीने और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से गंदगी शरीर पर जम सकती है। जिस कारण हाथ-पैरों का रंग गहरा होने लगता है। आज इसी समस्या का समाधान करते हुए हम लेकर आए हैं 5 स्टेप प्रोफेशनल टैनिंग रिमूवल (tan removal facial at home) ट्रीटमेंट। जो स्किन से टैन रिमूव करने के साथ स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने में भी मदद करेगा।

चेहरे के रंग से शरीर से बाहरी हिस्सों का रंग ज्यादा डार्क होने लगता है। जो आपके ओवर ऑल लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में हेल्दी स्किन केयर टैनिंग ट्रीटमेंट ही स्किन पर असरदार साबित होते हैं।

घर पर प्रोफेशनल टैनिंग रिमूवल ट्रीटमेंट के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स –

1.पहला स्टेप है ऑयलिंग

टैनिंग रिमूवल ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहला स्टेप ऑयलिंग माना जाता है। इसके लिए बॉडी ऑयल से हाथ पैरो को काफी देर तक मसाज दी जाती है। जिससे स्किन सेल्स सॉफ्ट और फ्लेक्सीबल हो जाएं और स्किन की गंदगी बाहर आ जाएं।

ऑयलिंग के लिए एक बाउल में 6 चम्मच नारियल या बादाम तेल लेकर 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इससे 20 मिनट हाथ पैरों की अच्छे से मसाज करें। इसके बाद बॉडी वॉश से हाथ पैर धो लें।

Body oiling hai jaroori
शरीर के जरूरी जगहों पर करें ऑयलिंग। चित्र:शटरस्टॉक

जानिए क्यों फायदेमंद हैं

नींबू स्किन से गंदगी निकालकर त्वचा में कोलेजन बढाएगा। वही नारियल का तेल स्किन प्रॉब्लम्स स लड़ने और स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड करने में मदद कर सकता है।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मोलिक्युलर साइंस के मुताबिक कोकोनट ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी वायरल गुण पाएं गए हैं। जिसका नियमित इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं का समाधान कर सकता है।

2. दूसरा स्टेप है स्क्रबिंग

ऑयलिंग करने से शरीर की गंदगी बाहर आ जाती है। जिसे स्क्रबिंग के जरिए क्लीन किया जा सकता है। बॉडी स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में 3 से 4 चम्मच चावल का आटा लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे हाथ-पैरो पर लगाकर 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इसके बाद सादे पानी से साफ कर लें

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

चावल का आटा त्वचा के लिए एक क्लीनजिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करके स्किन पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है। वही कच्चे दूध में लेक्टिक एसिड और विटामिन- ए पाया गया है, जो स्किन हीलिंग के साथ मॉइश्चराइज करने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़े – त्वचा हो गई है रूखी, तो इन 4 डिटॉक्स ड्रिंक्स से करें स्किन को हाइड्रेट

3. तीसरा स्टेप है हनी मसाज

स्क्रबिंग के बाद स्किन पोर्स खुल जाते हैं, जिसके बाद स्किन को नमी देना जरूरी होता है। इसके लिए एक बाउल में 3 से 4 चम्मच शहद लीजिए। अब इसमें एक नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं। साथ ही इसे इस्तेमाल करने के लिए भी नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें।

4. चौथा स्टेप ब्राइटनिंग मास्क

टैनिंग रिमूवल ट्रीटमेंट का सबसे जरूरी स्टेप ब्राइटनिंग मास्क है। इसके लिए एक बाउल में 4 चम्मच बेसन, 3 चम्मच दही, 2 चम्मच शहद और आधी चम्मच हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को हाथ-पैरों पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से क्लीन कर लें।

बेसन और दही स्किन पर नेचुरल फाउंडेशन की तरह काम करेंगे। वही हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण स्किन इंफेक्शन खत्म करने में मदद करेगी।

janiye ghr pr kaise bnaye body lotion
घर पर ऐसे तैयार करें बॉडी लोशन।चित्र: शटरस्‍टॉक

5. पांचवा स्टेप है मॉइश्चराइजिंग

पिछले चारों स्टेप्स के बाद आपको काफी बदलाव नजर आने लगेगा। लेकिन ट्रीटमेंट के बाद ड्राईनेस अवॉइड करने के लिए मॉइश्चराइज करना न भूले। इसके लिए एलोवेरा जेल या कोई भी जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़े – चिया सीड्स से लेकर गोजी बेरी तक, आपके बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं ये 5 सुपरफूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख