मोदक मूल रूप से महराष्ट्रियन मिठाई है, जो महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनाई जाती है। परंतु अन्य जगहों पर यह आसानी से बाजार में नहीं मिल पाती। ऐसे में त्योहार को संपूर्ण बनाने के लिए प्रसाद के तौर पर मोदक (easy Modak recipe) होना बहुत जरूरी है।
आपको बता दें की मोदक बनाना काफी आसान है। यदि आप चाहें तो 40 से 50 मिनट में स्वादिष्ट मोदक को अपने हाथों से तैयार कर सकती हैं। इतना ही नहीं अन्य मिठाइयों की तरह इसे बनाने में ढेरो चीनी और मैदे का प्रयोग नहीं किया जाता। तो फिर आप किसी भी राज्य और किसी भी जगह पर हों मोदक की इस आसान और हेल्दी रेसिपी (Modak recipe in hindi) के साथ अपने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को और भी खास बना सकती हैं।
मोदक बनाने में इस्तेमाल की गई लगभग सभी सामग्री सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। जैसे कि इसमें मौजूद घी कब्ज से राहत पाने में मदद करता हैं। पब मेड सेंट्रल द्वारा प्रकाशित एक डेटा के अनुसार कोकोनट डाइटरी फाइबर का एक अच्छा स्रोत होता है और डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता हैं। वहीं मोदक में हेल्दी फैट्स, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं।
इसके साथ ही घी विटामिन ए, ओमेगा 3 फैटी एसिड का एक अच्छा स्रोत होता है। मोदक में चावल के आटे का इस्तेमाल किया जाता है चावल का आटा कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है जैसे कि कैल्शियम। इसके साथ ही इसमें कोलिन की मात्रा पाई जाती है, जो कि लीवर में कोलेस्ट्रॉल को जमा होने से रोकती है।
यह डाइजेस्टिव, कार्डियोवैस्कुलर, लीवर और बोन हेल्थ से लेकर ब्लड शुगर लेवल को भी मेंटेन रखने में मदद करता है। वहीं इसमें मौजूद जिंक बॉडी इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करते हैं। यदि देखा जाए तो मोदक का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बहुत कम होता है।
अन्य सभी मिठाइयों की तुलना में आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। यदि कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो वे एक सीमित मात्रा में इसका सेवन कर सकते हैं।
चावल का आटा, पानी और घी।
1. सबसे पहले मध्यम आंच पर पैन को चढ़ाएं। पैन गर्म हो जाने पर उसमें घी डालें।
2. अब कद्दूकस किए गए नारियल को पैन में डाल दें और इसे 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह भुने।
3. उसके बाद इसमें गुड़ डाल दें। गुड़ कद्दूकस किया हुआ है, तो यह नारियल के साथ आसानी से अच्छी तरह मिक्स हो जाएगा।
4. गुड और नारियल को साथ में 3 से 4 मिनट तक भुने। इधर काजू को बिल्कुल छोटे-छोटे टुकड़ों में चौप कर लें और पैन में डाल दें। फिर इसमें इलायची और जायफल पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
5. गैस बंद करें और इसे ठंढा होने के लिए रख दें। वहीं दूसरी ओर मोदक का शेल तैयार करना शुरू करें।
1. मोदक का शेल तैयार करने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिकी पैन को मध्यम आंच पर चढ़ाए।
2. पैन में चावल के आटा की मात्रा अनुसार पानी डालें, और पानी मे थोड़ा सा घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
3. अब पानी में धीरे धीरे चावल का आटा डालें और इसे लगातार चलाती रहें। इसमें लम्पस पड़ सकता है, तो इसे अच्छी तरह चलाती रहें।
4. इसका एक मुलायम डो तैयार कर लें। फिर गैस को बंद कर दें और इसे हल्का ठंडा होने के लिए साइड में रख दें।
मोदक को 2 तरीकों से तैयार किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे अपने हाथों से भी एक शेप दे सकती हैं। यदि आप समय बचाना चाहती हैं तो मोदक मेकर यानि की मोदक बनाने वाले सांचे का इस्तेमाल करें।
1. डो के ठंडा हो जाने के बाद इसे हाथों से अच्छी तरह मिलाएं। यदि यह हाथों में चिपक रही हो तो इसमें दो चम्मच घी डाले और इसे वापस दोबारा से हाथों से अच्छी तरह गुंद लें।
2. अब सांचे में घी लगाएं। फिर डो का लोई बनाएं और उसे चपटा कर लें, अब इसे सांचे पर रखें और उसमें तैयार किए गए भरावण के मिक्सचर को डालें।
3. भरावन डालने के बाद सांचे को बंद करें और हाथों से अच्छी तरह दवा दें। अब इसी तरह सभी मोदक को तैयार करके एक ट्रे में रख लें।
1. सबसे पहले हथेलियों पर घी लगएं और डो से एक छोटी सी लोई लें, इसे चपटा कर लें।
2. अब इसमें तैयार किये गए भरावण को डालें और किनारो पर उंगलियों की मदद से पानी लगा दें, और इसके किनारो को चुन बनाकर मोड़ते हुए मोदक का आकर दें। सभी मोदक को इसी तरह तैयार करके रख लें।
मोदक हाथों से बना हो या सांचे से दोनों को स्टीम करने का तरीका एक ही होता है। तो चलिए देखते है कैसे करना है स्टीम।
1. स्टीमर के नीचे पानी डालकर उसे गैस पर चढ़ा दें।
2. स्टीम करने से पहले सभी मोदक के ऊपर घी लगाएं। अब पानी में उबाल आ जाने के बाद, इसे स्टीमर में डालकर 10 से 15 मिनट तक स्टीम होने दें।
3. वहीं यदि आपके पास स्टीमर नहीं है, तो मोदक को मलमल के कपड़े पर रखकर घर में मौजूद किसी भी बर्तन के नीचे पानी डालकर इसे भाप से पका सकती हैं।
4. आपका स्वादिष्ट मोदक बनकर तैयार है। इसे केसर के धागों से गार्निश करें। और त्यौहार में प्रसाद के तौर पर इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें गणेश चतुर्थी पर इस बार बिना मावा, मैदा और चीनी के बनाएं हेल्दी मोदक, ये रही रेसिपी
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।