“मक्के दी रोटी सरसों दा साग” अब आप चाहे पंजाबी हो या न हों इस बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। वहीं इसके स्वाद से भी परिचित जरूर होंगे। विटामिन मिनरल से भरपूर मक्की का आटा (Makki ka atta) आपके समग्र सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जाड़े के मौसम में यह (Corn flour benefits in winter) और भी गुणकारी हो जाते हैं। अक्सर हम सर्दियों में आलस और सुस्ती महसूस करते हैं, इस दौरान यह शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है। पर अगर आपको मक्की की रोटी बनाने में मुश्किल आती है, तो आप कॉर्नफ्लोर इडली बनाकर भी इसकी गुडनेस का लाभ ले सकती हैं। तो बिना देर किए आइए नोट करते हैं कॉर्नफ्लोर इडली रेसिपी (makki ke aate ki idli)।
असल में मक्की के आटे से बने व्यंजन (Makke ke atte ke wyanjan) आपको सर्दियों में होने वाली कब्ज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर जैसी स्थितियों से बचाते हैं। इतना ही नहीं इसे एनीमिया और हड्डियों की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
अक्सर लोग मक्के के आटे का प्रयोग रोटी (Makki ki roti) बनाने के लिए करते हैं। यदि आप इससे बोर हो चुकी हैं, और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आज हमारे पास है मक्के के आटे से बनी इडली की लाजवाब रेसिपी। इस सर्दी इसे अपनी डाइट चार्ट में शामिल करें। बच्चों से लेकर बड़े तक के स्वाद एवं सेहत को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। वहीं यदि आप वेट लॉस पर हैं, तो यह रेसिपी इसमें भी आपकी मदद कर सकती है। फिर देर किस बात की फटाफट से नोट करें मक्के के आटे से बनी इडली की स्वादिष्ट रेसिपी।
रिसर्च गेट द्वारा मक्के के आटे को लेकर प्रकाशित एक डेटा के अनुसार इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की मात्रा मौजूद होती है। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। वहीं यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, फास्फोरस, सोडियम, सल्फर, अमीनो एसिड और राइबोफ्लेविन का एक बेहतरीन स्रोत है। साथ ही इसमें महत्वपूर्ण मिनरल्स, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, थायमीन, विटामिन सी, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे कई आवश्यक तत्व मौजूद होते हैं।
यह भी पढ़ें : कभी स्किन के लिए ट्राई किया है मक्की का आटा? यहां हैं 2 सुपरइफेक्टिव कॉर्नफ्लोर फेस पैक
सर्दियों के मौसम में लोग आमतौर पर सुस्त और आलसी हो जाते हैं। वहीं इस दौरान ऊर्जा शक्ति को बनाए रखने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। मक्के के आटे से बने खाद्य पदार्थ इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। मक्के के आटे को सर्दियों में शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। वहीं मक्के में मौजूद बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन त्वचा से लेकर बाल, हृदय, पाचन क्रिया और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।
साथ ही इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, बीटा-कैरोटीन और सेलेनियम की मात्रा मौजूद होती है। यह थाइरोइड ग्लैंड को हेल्दी रखता है, साथ ही आपके विंटर इम्यूनिटी को भी बनाए रखने में भी मदद करता है। आपका थाइरोइड ग्लैंड शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करता है। यदि आपका थाइरोइड ग्लैंड स्वस्थ है, तो शरीर का तापमान भी सेहत के अनुकूल रहता है।
मकई का आटा – 2 कटोरी
उरड़ की दाल – 1 बड़ा चम्मच
चने की दाल – 1 बड़ा चम्मच
दही – 1/2 कटोरी
जीरा – 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 2 (बारीक़ कटी हुई)
राई के दानेे – 1 छोटा चम्मच
कड़ी पत्ता – 5-6 (छोटे टुकड़ो में कटे हुए)
धनिया की पत्तियां – 2 बड़ा चम्मच (बारीक़ कटी हुई)
ईनो – 1 छोटा चम्मच
तेल – 1 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
1 सबसे पहले पैन को मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए चढ़ा दें। फिर इसमें तेल डालें और तेल को भी गर्म होने दें।
2 अब इसमें राई के दाने और जीरा डाल दें और हल्का लाल होने दें। फिर इसमें उड़द और चने की दाल डालकर ब्राउन होने तक भुने।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें3 पैन में कड़ी पत्ता और हरी मिर्च डाल दें। इन्हें 30 सेकंड तक अच्छी तरह भूनें। फिर इसमें मक्के का आटा डाल दें।
4 अब मक्के के आटे को लगातार चलाते हुए 2 से 3 मिनट के लिए अच्छी तरह भूने। इसके बाद बैटर बनाने के लिए एक बड़ा सा बाउल लें। उसमें भुने हुए मक्के के आटे को निकाल लें।
5 इसमें ऊपर से दही डालें। फिर स्वादानुसार नमक और धनिया की कुछ पत्तियों को डालकर इसे अच्छी तरह मिला लें। यदि बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो कंसिस्टेंसी को सही करने के लिए हल्के से पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
6 यदि आप चाहें तो इसमें अपनी मन पसंदीदा सब्जियां जैसे कि मटर, गाजर, बींस, इत्यादि को डाल सकती हैं।
7 उसके बाद इसमें इनो डालें और इसे अच्छी तरह मिलाकर 15 मिनट के लिए ढककर साइड में रख दें।
8 अब इधर इडली के स्टैंड में पानी भरकर इसे गर्म होने के लिए चढ़ा दें। हाथों में हल्का सा तेल लेकर इडली के सचों को चिकना कर लें।
9 पंद्रह से बीस मिनट बाद इडली के बैटर को वापस से अच्छी तरह मिला लें और इडली के सभी सांचों में बैटर को डाल दें।
10 अब इन सांचों को इडली स्टैंड के अंदर डालकर ढक दें। और 15 से 20 मिनट तक पकाएं।
11 जब यह पाक जाए तो इसे चम्मच की मदद से निकाल लें और इसे अपनी मनपसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।
यह भी पढ़ें : <a title="प्यार और आत्मीयता दे सकते हैं सिजोफ्रेनिया के लक्षणों से राहत, यहां जानें इस समस्या से जुड़े सभी जरुरी तथ्य” href=”https://www.healthshots.com/hindi/mind/love-and-affection-can-help-you-to-deal-with-a-schizophrenia-patient/”>प्यार और आत्मीयता दे सकते हैं सिजोफ्रेनिया के लक्षणों से राहत, यहां जानें इस समस्या से जुड़े सभी जरुरी तथ्य