डायबिटीज है और बाहर खाना खा रहे हैं, तो ये 7 टिप्स हैं आपके लिए

वीकेंड, किसी खास अवसर या सोशल सर्कल के लिए हम अकसर बाहर खाना खाते हैं। मगर आप या आपके परिवार में किसी को डायबिटीज है, तो सही आहार चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। मगर फिक्र न करें, इसमें आपकी मदद के लिए हम कुछ सुझाव दे रहे हैं।
7 tips for choosing the right option.
कुछ बातों का ध्यान रखें तो डायबिटीज के मरीज भी अपने फैमिली और दोस्तों के साथ बाहर डाइनिंग के लिए जा सकते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 20 Sep 2024, 03:27 pm IST
  • 124

डायबिटीज के आंकड़े बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं आजकल बेहद कम उम्र में ही लोग इसके शिकार हो रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें अपने खान पान सहित नियमित जीवन शैली की आदतों में कई बदलाव लाने पड़ते हैं। डायबिटीज के मरीजों का जीवन पूरी तरह से सामान्य होता है, उन्हें भी दोस्तों के साथ या परिवार के साथ बाहर डिनर या लंच पर जाना अच्छा लगता है। पर अनहेल्दी खाने की वजह से ज्यादातर मरीज बाहर जाने से बचते हैं (Eating out with diabetes)। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखें तो डायबिटीज के मरीज भी अपने फैमिली और दोस्तों के साथ बाहर डाइनिंग के लिए जा सकते हैं।

यदि आपको भी डायबिटीज है, और आप डाइनिंग के लिए बाहर जाकर अपना मील एंजॉय करना चाहती हैं (diabetic diet), तो हेल्थ शॉट्स के बताए इन हेल्दी टिप्स को याद कर लें। इस तरह आप बिना किसी ब्लड शुगर स्पाइक के अपना मील एंजॉय कर सकती हैं (Eating out with diabetes)।

जानें डायबिटीज में बाहर डाइनिंग के लिए जाते वक्त किन बातों का रखना है ध्यान (Eating out with diabetes)

1.बाहर जानें से पहले प्लानिंग कर लें

रेस्टोरेंट पर पहुंचने से पहले यह डिसाइड करना बहुत जरूरी है, कि आप वहां जाकर क्या आर्डर करने वाली हैं। इस प्रकार आपको हेल्दी डिश के चयन में मदद मिलेगी (Eating out with diabetes)। जब आप बिना किसी प्लानिंग के बाहर जाती हैं, तो वहां पहुंचने पर आप कंफ्यूज हो जाती हैं और जल्दबाजी में कुछ ऐसा ऑर्डर कर देती हैं, जो असल में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता।

time table ke anusar khana khana chahiye.
सही खानपान आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

इसके साथ ही यह डिसाइड करना भी जरूरी है कि आप कहां जाने वाली हैं और आपके पास हमेशा कुछ ऐसे रेस्टोरेंट के ऑप्शन होने चाहिए, जहां हेल्दी फूड मिलते हों।

2.सही कुकिंग मेथड का चयन करें

जब आप बाहर डाइनिंग पर जाती हैं, तो कुछ न कुछ अनहेल्दी जरूर होता है। इसलिए हमेशा ऐसे खाद्य पदार्थों का चयन करना चाहिए जिससे शरीर को कम से कम नुकसान पहुंचे। कुकिंग मेथड का ध्यान रखते हुए आप अपने शरीर को कई नुकसानों से प्रोटेक्ट कर सकती हैं, जैसे कि फ्राइड, प्रोसेस्ड डिशेज की जगह बॉयल्ड, स्टीम्ड, बेक्ड आइटम लें। इन हेल्दी कुकिंग मेथड की मदद से आप अपने कैलोरी इंटेक को कम कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Diabetes Diet: इन टिप्स को फाॅलो कर कोई भी कर सकता है डायबिटीज कंट्रोल

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

3. फल एवं सब्जियों से तैयार व्यंजन चुनें

फल एवं सब्जियों में सीमित मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, साथ ही साथ इसमें तमाम महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। वहीं यह फाइबर के एक बेहतरीन स्रोत हैं। यह सभी पोषक तत्व डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद जरूरी होते हैं।

High-protein-fruits
मीठे की क्रेविंग जैसी महसूस हो रही हो, तो भूल कर भी मीठा न खाएं, फौरन पानी पिएं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

आजकल सभी रेस्टोरेंट में ग्रीन वेजिटेबल्स के बेहद स्वादिष्ट और अलग-अलग फ्लेवर के सलाद मेनू उपलब्ध हैं, साथ ही फलों से भी अलग-अलग डिश तैयार किए जाते हैं। अपने फ्लेवर को बदलने के लिए आप इन्हें ऑर्डर कर सकती हैं। यह बिना किसी नुकसान के आपकी टेस्ट बड्स को संतुष्टि प्रदान करेंगे।

4.पोर्शन कंट्रोल रखें

डायबिटीज हो या वेट लॉस डाइट चीट डे को इतना नहीं खाना चाहिए की आपकी पिछली सारी मेहनत पर पानी फिर जाए। इसलिए जब भी कहीं बाहर खाने पर जा रही हों, तो पोर्शन कंट्रोल का ध्यान जरूर रखें। किसी भी डिश की स्मॉल क्वांटिटी ऑर्डर करें, इससे आप ओवरइटिंग से बच जाती हैं, साथ ही आपका ब्लड शुगर अचानक से नहीं बढ़ता। बहुत से लोग खुब सारा अनहेल्दी खाना खाकर अगले दिन बीमार हो जाते हैं, ऐसी एंजॉयमेंट का कोई फायदा नहीं है इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

5.बेवरेजेस में शुगर और कैलोरी देखें

ज्यादातर ड्रिंक में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल किया जाता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है। इसलिए मेनू पर मौजूद सभी ड्रिंक में मौजूद सामग्री की जांच जरुर करें, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपने ड्रिंक को एंजॉय कर सकें।

शुगर फ्री और लो कैलोरी बेवरेजेस चुने। इसके साथ ही एल्कोहलिक ड्रिंक्स को लेकर सचेत रहें, क्योंकि उनमें अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, जो आपकी ब्लड शुगर लेवल के लिए बिल्कुल भी हेल्दी नहीं होती।

Glowing skin ke liye peeyein yeh drinks
पीने की लत को घटाने के लिए अल्कोहल मुक्त ड्रिंक पीएं। चित्र : अडॉबी स्टॉक

6.सॉस और ड्रेसिंग को साइड में सर्व करवाएं

सॉस और ड्रेसिंग आपके डिश में एक्स्ट्रा कैलोरी, सोडियम और फैट की मात्रा जोड़ देते हैं। इससे बचने के लिए हमेशा इन्हें साइड में सर्वे करने के लिए कहे। ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप खाद्य पदार्थ को इनमें डिप करके खा सकें।

7.सर्विस स्टाफ से लें पूरी जानकारी

स्टाफ से अपने ऑर्डर और अपने डिश में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियों की जानकारी लेना आपका राइट है। उनसे इस बारे में जरूर पूछे, ताकि आपको सर्विंग के बाद परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें : Strawberry for diabetes : क्या डायबिटीज में स्ट्रॉबेरी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें ये कितनी सुरक्षित है

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख