बढ़ती उम्र के साथ – साथ हमारी त्वचा की एजिंग भी शुरू हो जाती है। हम इसे रोक तो नहीं सकते, लेकिन इस प्रक्रिया को धीमा ज़रूर कर सकते हैं। ऐसे में स्किन एजिंग को रोकने के लिए कुछ महिलाएं बोटॉक्स का सहारा लेती हैं, जिससे स्किन एजिंग एक दम रुक जाती है। मगर, आगे चलकर इसके कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
इसलिए बेहतर है कि हम स्किन एजिंग के लिए सही और सतुलित खानपान का सहारा लें, जो न सिर्फ स्किन एजिंग को धीमा करेगा, बल्कि हमें और हमारी त्वचा को अंदर से स्वस्थ भी रखेगा। तो चलिये जानते हैं कि आप सही खानपान की मदद से कैसे अपनी स्किन एजिंग को रोक सकती हैं।
सोलवे, 2020 – में पाया गया कि स्किन एजिंग को कंट्रोल करने के लिए डाइट (Anti-aging diet for skin) आपकी मदद कर सकती है। यदि आप एंटी-एजिंग फूड्स (Anti-aging Foods) यानी उन फूड्स का सेवन करती हैं जिन में एंटीओक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है, तो आपकी स्किन एजिंग रुक सकती है।
हरी सब्जियां, ताज़े फल, नट्स ड्राई फ्रूट्स आदि ये सब आपकी के लिए चमत्कार कर सकते हैं। इन सभी चीजों का सेवन करने से आपको यंग दिखने में काफी मदद मिल सकती है। यदि आप अपनी रेगुलर डाइट में इन सभी फूड्स को नियमित रूप से शामिल करेंगी तो आपकी स्किन में चमक आएगी।
जिस तरह वज़न पर कै लोरी का असर पड़ता है, ठीक उसी तरह स्किन एजिंग पर भी कैलोरी का काफी फर्क पड़ता है। कैलोरी का सेवन कम करने से आपकी त्वचा पर स्ट्रेस कम दिखता है, ये ज़्यादा ग्लो कर सकती है। साथ ही, इस तरह स्किन को खुद को रिपेयर करने में भी मदद मिल सकती है।
सिगरेट के धुएं में हजारों हानिकारक रसायन होते हैं, और यह सबसे ज्यादा असर आपकी त्वचा पर डाल सकता है। ये रसायन त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और स्किन एजिंग के संकेतों को तेज करते हैं। धूम्रपान से आपके चेहरे पर फ़ाइन लाइंस और झुर्रियां बढ़ जाती हैं, खासकर आपके मुंह और आंखों के आसपास। धूम्रपान छोड़ने से इनमें से कुछ में सुधार हो सकता है।
विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड) एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो एजिंग को रोक सकता है। एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में, विटामिन सी मुक्त कणों के खिलाफ काम करता है, जो हमारे शरीर में सभी प्रकार के नुकसान का कारण बन सकता है, जिनमें से स्किन एजिंग एक है। अध्ययनों से पता चलता है कि विटामिन सी आपकी त्वचा को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाकर फ़ाइन लाइंस और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकता है।
आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन एक्सरसाइज़ से आपकी स्किन खुद को डिटॉक्स करती है। जब आपको पसीना आता तो शरीर की सारी गंदगी दूर होती है। इससे आपकी स्किन में चमक आती है। इसलिए नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करें। यह आपकी स्किन के लिए भी अच्छा है स्वास्थ्य के लिए भी।
यह भी पढ़ें : बालों को ड्राई और फ्रिजीनेस से राहत दिला सकते हैं अखरोट से बने ये 2 हेयर मास्क
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।