लॉग इन

शेविंग के बाद लेग्स को स्मूद रखना है, तो ये 6 घरेलू उपाय करेंगे आपकी मदद

शेविंग के बाद अक्सर त्वचा को स्मूद बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल किया जाता है। मगर समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। अगर आप भी टांगों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इन नुस्खों की लें मदद।
त्वचा को शेविंग क्रीम या मॉइश्चराइज़र से स्मूद बना लें। उसके बाद सिंगल स्ट्रोक से बालों को रिमूव करने का प्रयास करे। चित्र:शटरस्टॉक
Published On: 11 Oct 2024, 09:29 pm IST

पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अनचाहे बालों को रिमूव करना आवश्यक है। अक्सर लोग शेविंग की मदद से बालों को रिमूव करते हैं। हांलाकि रेज़र से बाल हटाना बेहद आसान है, मगर इससे बाल जड़ से अलग नहीं हो पाते हैं। इसके चलते शेविंग के बाद स्किन पर चुभन का एहसास होता है। शेविंग के बाद अक्सर त्वचा को स्मूद (smooth skin after shaving) बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल किया जाता है। मगर समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। अगर आप भी टांगों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इन नुस्खों की लें मदद (smoother legs after shaving)।

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि शेविंग के बाद स्किन पर मौजूद बालों के साथ डेड स्किन सेल्स भी रिमूव हो जाते है। इससे त्वचा में खुरदरापन (skin roughness) बढ़ने लगता है। ऐसे में त्वचा को शेविंग क्रीम (shaving cream) या मॉइश्चराइज़र से स्मूद बना लें। उसके बाद सिंगल स्ट्रोक से बालों को रिमूव करने का प्रयास करे। उसके बाद टांगों को एक्सफोलिएट कर लें। इससे टांगों पर मौजद डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते है और त्वचा की रफनेस दूर होती है। पैरों को वॉश करने के बाद नारियल तेल  ,एलोवेरा जेल और शिया बटर का इस्तेमाल करें।

शेविंग के बाद त्वचा को जलन और खुजली से बचाने के लिए फिटकरी के पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर टांगों पर लगाने से कूलिंग इफे्क्ट की प्राप्ति होती है। चित्र:शटरस्टॉक

इन टिप्स की मदद से टांगों की स्मूदनेस को रखें बरकरार

1. नारियल का तेल और फिटकरी

शेविंग के बाद त्वचा को जलन और खुजली से बचाने के लिए फिटकरी के पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर टांगों पर लगाने से कूलिंग इफे्क्ट की प्राप्ति होती है। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और स्किन इचिंग से राहत मिलती है। नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।

2. शिया बटर और बादाम का तेल लगाएं

मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर शिया बटर में लिनोलिक, ओलिक, स्टीयरिक और पामिटिक एसिड पाए जाते हैं। शेविंग के बाद महिलाओं को स्किन पर रफनसे और सूजन का सामना करना पड़ता है। विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल को शिया बटर में मिलाकर लगाने से त्वचा का खुरदरापन कम होने लगता है और सूजन से राहत मिलती है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमणों से बचाकर स्मूदनेस को बरकरार रखता है।

ऑर्गेनिक शिया बटर ]को अप्लाई करने से त्वचा को विटामिन और मिनरल की भी प्राप्ति होती है। चित्र: शटरस्टॉक

3. ग्रीन टी बैग्स का करें इस्तेमाल

ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद ग्रीन टी से टांगों की स्मूदनेस बनी रहती है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को डालकर रख दे। अब पानी ठंडा होने के बाद ग्रीन टी बैग को टांगों पर लगाएं। इससे शेविंग के बाद होने वाली जलन शांत होने लगती है।

4. टी ट्री ऑयल की कुछ बूंद पानी में मिलाएं

एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर टी ट्री ऑयल से स्किन की स्मूदनेस को बनाए रखने में मदद मिलती है। टांगों पर बढ़ने वाली लालिमा को कम करने के लिए और उसे मॉइश्चराइज़ रखने के लिए कुछ बूंद टी ट्री ऑयल को गुनगुने पानी में डालें। अब उसमें तौलिया भिगोकर टांगों पर रखें। इससे टांगों की त्वचा मुलायम और स्वस्थ रहती है।

5. एलोवेरा जेल लगाएं

विटामिन और मिनरल से भरपूर एलोवेरा जेल को शेविंग के बाद इस्तेमाल करने से त्वचा को रैशेज़, दानों और जलन से बचाया जा सकता है। इसके अलावा स्किन ड्राइनेस की समस्या से भी बचा जा सकता है। त्वचा को हाईड्रेटिंग बनाने के लिए एलोवेरा जेल को खीरे के रस में मिलाएं और टांगों पर लगा दें। इससे त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद मिलती है।

विटामिन और मिनरल से भरपूर एलोवेरा जेल को शेविंग के बाद इस्तेमाल करने से त्वचा को रैशेज़, दानों और जलन से बचाया जा सकता है। चित्र:शटरस्टॉक

6. शहद में दूध मिलाएं

त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने और शेविंग के बाद त्वचा की स्मूदनेस को बनाए रखने के लिए 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद मिलाकर टांगों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक टांगों पर लगाए रखने के बाद क्लीन कर दें। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है और स्किन हेल्दी बनी रहती है।

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख