बालों में शाइन लाने के लिए इन 4 तरह से करें दही का इस्तेमाल, और भी हैं इसके फायदे

बालों को पोषण प्रदान करने के लिए घर पर दही से तैयार हेयरमास्क कारगर साबित होते हैं। इससे हेयरलॉस से बचा जा सकता है और बालों की शाइन व मज़बूती बनी रहती है। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इस तरह से करें दही से हेयर मास्क तैयार।
Curd kaise karein aaply
दही को बालों में लगाने से प्रोटीन, फैटी एसिड और विटामिन बी 12 की प्राप्ति होती है, जिससे बाल मुलायम रहते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 20 Oct 2024, 12:00 pm IST
  • 140

केमिकल्स के अतिरिक्त इस्तेमाल से बालों का टूटना और झड़ना एक आम समस्या है। कभी कलरिंग तो कभी स्ट्रेटनिंग हेयरफॉल और फ्रिज़ीनेस को बढ़ा देता है। यूं तो इन समस्याओं से बचने के लिए बाज़ार में कई तरह के शैम्पू उपलब्ध हैं, मगर बालों को पोषण प्रदान करने के लिए घर पर दही से तैयार हेयरमास्क कारगर साबित होते हैं। इससे हेयरलॉस से बचा जा सकता है और बालों की शाइन व मज़बूती बनी रहती है। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इस तरह से करें दही से हेयर मास्क तैयार। पहले जान लें इससे बालों को मिलने वाले फायदे (DIY curd hair mask) ।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार दही में फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों में बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या को दूर करके ऑक्सीजन रिच सेल्स बूस्ट करने में मदद मिलती है। इससे बालों का टैक्सचर मुलायम और शाइनी बनने लगता है। इसमें मौजूद लेक्टिक एसिड बालों को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है।

Curd hair mask ke fayde
दही में फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों में बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या को दूर करके ऑक्सीजन रिच सेल्स बूस्ट करने में मदद मिलती है।

दही इस तरह से बालों को पहुंचाता है फायदा (Curd benefits for hair)

1. नेचुरल कंडीशनर

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और विटामिन बी 12 की मात्रा हेयर फॉलिकल्स की मज़बूती को बढ़ाकर स्कैल्प की नमी को बरकरार रखते है। इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड बालों को ताकत प्रदान करते हैं, जिससे बाल मुलायम और घने बने रहते हैं। दही हेयर मास्क से बालों में नमी को लॉक करके टूटने और झड़ने की समस्या को कम कर देते हैं।

2. हेयरफॉल से बचाएं

बालों पर साबुन और शैम्पू का लगातार इस्तेमाल स्कैल्प की त्वचा को नुकसान पहुंचाता है, जिससे डेड स्किन सेल्स की समस्या बढ़ती है और दो मुंहे बालों का भी सामना करना पड़ता है। झड़ते बालों की समस्या से बचने के लिए विटामिन और मिनरल्स से भरपूर दही बालों को पोषण प्रदान करता है और बालों की डैंसिटी में सुधार आने लगता है।

3. ऑयली स्कैल्प की समस्या करे हल

वातावरण में बढ़ने वाली उमस और स्कैल्प पर मौजूद माइक्रोऑरगेनिज्म की मात्रा सीबम को एकत्रित करने लगती है। इससे स्कैल्प ऑयली रहता है, जो रूसी और एक्ने की समस्या का कारण बनने लगता है। इससे हेयरग्रोथ भी प्रभावित होती है। दही में मौजूद लेक्टिक एसिड स्कैल्प की नरिशमेंट में मददगार साबित होता है।

DIY hair mask kaise lagauein
दही में मौजूद लेक्टिक एसिड स्कैल्प की नरिशमेंट में मददगार साबित होता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. स्कैल्प इचिंग से बचाए

ऑयली स्कैल्प इचिंग की समस्या को बढ़ा देता है। दरअसल, बालों में बढ़ने वाली एलर्जी इस समस्या का कारण बनने लगती है। ऐसे में बालों पर केमिकल युक्त प्रोडक्टस को दही से रिप्लेस करके स्किन के पीएच बैलेंस को मेंटेन करने में मदद मिलती है। इससे बालां का वॉल्यूम बढ़ने लगता है।

जानते हैं दही हेयर मास्क कैसे करें तैयार (DIY curd hair mask)

1. दही और ऑलिव ऑयल

दही में मौजूद प्रोटीन की मात्रा को ऑलिव ऑयल के साथ कंबाइन करने से हेयर क्यूटिकल्स को मज़बूती मिलती है और उसमें मॉइश्चर सील हो जाता है। एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को आधा कप दही में मिलाएं और इसे बालों के बीचों बीच लगा दें। 30 मिनट तक बालों को बांधकर रखें उसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू की मदद से धो लें।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

Dahi hair mask kaise karein tayaar
दही में मौजूद प्रोटीन की मात्रा को ऑलिव ऑयल के साथ कंबाइन करने से हेयर क्यूटिकल्स को मज़बूती मिलती है और उसमें मॉइश्चर सील हो जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. आंवला पाउडर दही में मिलाएं

आंवलें में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों में फ्री रेडिकल्स का खतरा कम होने लगता है और हेयर फॉलिकल्स को मज़बूती मिलने लगती है। आंवला बालों के लिए हेयर टॉनिक के रूप में कार्य करता है। दही में आंवले के पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर उसे स्कैल्प पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को धो दें।

3. दही और एलोवेरा जेल से बालों की नमी करें रिस्टोर

अमीनो एसिड से भरपूर एलोवेरा जेल से बाल हाइड्रेट रहते हैं। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा बालों के इर्द गिर्द प्रोटेक्टिव लेयर बिल्ड करती है, जिससे बालों का टूटना कम हो जाता है। एलोवेरा जेल को दही में मिलाकर बालों में लगाने से बालों की शाइन बरकरार रहता है। आधा कटोरी दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं।

4. दही में नीम की पत्तियों को मिलाएं

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर दही में मिलाएं और बालों में लगाएं। इससे बालों का टूटना कम होता है। नीम की पत्तियों में मौजूद बीटा कैरोटीन और प्रोटीन की मात्रा बालों की डेंसिटी को बढ़ाने में मददगार साबित होती है।

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख