डियर न्यू मॉम्स, ऑफिस जाने की तैयारी है तो ब्रेस्टफीडिंग और बेबी केयर में आपके लिए मददगार हो सकते हैं ये 5 टिप्स

प्रोटीन, कार्ब्स, फैट्स और मिनरल्स से भरपूर मां का दूध शिशु के लिए बेहद ज़रूरी है। न्यू मॉम को कुछ महीनों तक ब्रेस्टफीडिंग की सलाह दी जाती है। अगर आप वर्किंग हैं और स्तनपान की चिंता सता रही है, तो इन 5 बेबी केयर टिप्स का रखें ख्याल
baby blues kaise karein deal
बच्चे की परवरिश न केवल आपको थका देती है, बल्कि आपके अंदर चिंता और संदेह की भावनाओं को भी जन्म देने लगती है। चित्र: अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 29 Mar 2023, 08:00 pm IST
  • 142

बच्चे की परवरिश पेरेंटस के लिए एक उत्सव के समान है। उसे बढ़ते हुए देखना एक अनूठी खुशी का अनुभव प्रदान करता है। अब बच्चे के जन्म के साथ ही मां से उसका लगाव बढ़ने लगता है। बच्चा मां को पहचानने लगता है। डॉक्टर्स की रेकमेंडेशन के मुताबिक अधिकतर मदर्स एक साल तक बच्चे को ब्रेस्ट फीड (Breast feeding) करवाती है। अगर आप भी ऑफिस जाने के लिए अब तैयार है, मगर आपका बेबी ब्रेस्ट फीड पर है, तो खुद को उसके लिए पूरी तरह से रेडी कर लें ((how to go back to work after maternity leave)

अगर घर और ऑफिस में दूरी है और बच्चे को दूध पिलाने के लिए आप दोबारा लौट नहीं पाती हैं, तो मासूय न हों दो चीजों में तालमेल बैठाने के लिए और संसाधनो को जुटाने में कुछ खास टिप्स को हमेशा ध्यान में रखें।

breastfeeding
हर समस्या का समाधान है मां का दूध, चित्र: शटरस्टॉक

1 ब्रेस्ट पंप का करें प्रयोग

इसकी मदद से न्यू मदर्स अपना दूध एक बॉटल में निकालकर रख सकती है। जो बच्चे को दिनभर में भूख के हिसाब से उसे दिया जा सकता है। आप चाहें, तो इसे रेफ्रिजरेटर में भी स्टोर कर सकते हैं। दरअसल, दो प्रकार के ब्रेस्ट मिल्क पंप की मदद से आप दूध स्टोर कर सकते हैं। मैन्युअल पंप (Manual pump)  से आप खुद दूध निकाल सकती हैं। वहीं इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप (Electric breast pump) बैट्री से ऑपरेट होता है।

इसे ब्रेस्ट पर लगाकर दूध अपने आप बॉटल में फिल होने लगता है। कामकाजी महिलाओं के साथ साथ होम मेकर्स भी इसका प्रयोग करती है। कई बार बच्चा जब पूरी तरह से दूध नहीं पी पाता, तो इसकी मदद से बच्चे को बॉटल में दूध पिलाया जाता है। इससे स्तन में गांठे भी बनने लगती है। ऐसे में दूध को निकालकर रखा जाता है।

2. रात के समय बच्चे को खुद फीड करवाएं

दिनभर बच्चा जब मां से दूर रहता है, तो वो रोने लगता है। ऐसे में बच्चे को पैंपर करने के लिए और ब्रेस्ट फीडिंग के लिए रात का समय भी चुन सकती है। इससे बच्चा मन मुताबिक दूध पीकर गहरी नींद सो जाता है। इससे बच्चे को स्लीपिंग पैटर्न अपने आप बनने लगता है। साथ ही लंबे वक्त तक सोना बच्चे की ग्रोथ में भी मददगार साबित होता है।

3. ठोस आहार देना भी शुरू करें

बच्चे के जन्म के वक्त मां के स्तन से कोलोस्ट्रम आने लगता है। पीले रंग का ये तत्व बच्चे ही हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चाइल्ड केयर उक्सपर्ट के मुताबिक पहले छह महीनों तक बच्चे को पूरी तरह से ब्रेस्ट फीडिंग पर रखने की सलाह दी जाती है, ताकि उसे सभी ज़रूरी पोषक तत्व प्राप्त हो सकें। उसके बाद बच्चे के डाईट प्लान में ठोस आहार को शामिल किया जाता है। इससे बच्चे को पेट आसानी से भर जाता है। अगर आप काम काजी महिला हैं और ब्रेस्ट फीड नहीं करवा पा रही हैं, तो छ महीनों के बाद डॉक्टरी सलाह से मील में फ्रूटस, दाल का पानी और दलिया देना आरंभ कर सकती है।

4. खाली समय का सदुपयोग करें

अगर आपका कार्यस्थल घर के नज़दीक है, तो आपको बच्चे के साथ समय बिताने का वक्त आसानी से मिल सकता है। इसके लिए आप लंच ब्रेक में घर आकर बच्चे को ब्रेस्ट फीड करवा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफिस के नज़दीक बच्चे को डे केयर सेंटर में डाल सकते है। इससे आप बच्चे को जाकर मिल सकते है। वहीं कुछ ऑफिस में डे केयर सेंटर्स भी बनाए जाते है। जहां बच्चों को रखा जाता है, ताकि न्यू मदर्स अपने बच्चे को जब चाहें, मिल सकें और फीड करवा पाएं।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

5. संभव हो तो मेटरनिटी लीव बढ़वाएं

डब्ल्यूएचओ (WHO) के हिसाब से प्रेगनेंसी के चलते मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस महिलाओं में मिसकैरेज की वजह साबित हो सकता है। भारत के अलावा दुनिया के बहुत से देशों में मेटरनिटी लीव (Maternity leave) दी जाती है। मेटरनिटी बेनिफिट एक्ट 2017 के मुताबिक भारत में महिलाएं 26 सप्ताह की मेटरनिटी लीव ले सकती हैं।

वहीं प्रेगनेंट महिलाएं बच्चे के जन्म से पहले आठ सप्ताह की लीव ले सकती हैं। लेटेस्ट अमेंडमेंट के हिसाब से लीव खत्म होने के बाद एम्प्लाय के वर्क नेचर के हिसाब से उसे वर्क फ्रॉम होम दिया जा सकता है। आप अपने ऑफिस के नियमाें के बारे में जानें और जितना हो सके उतना मेटरनिटी लीव का लाभ लें।

ब्रेस्ट फीड के फायदे

breastfeeding premature
कुछ बच्चे वजन बढ़ाने और सेहतमंद होने में अपना समय लेते हैं। चित्र शटरस्टॉक।

1. बैक्टीरियल इंफेक्शन से रखता है मुक्त

बच्चे के जन्म के कुछ घंटों तक स्तन से निकलने वाला कोलोस्ट्रम बच्चों को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने का काम करता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ये एक ऐसा सुपरफूड है, जिसे किसी भी फॉर्मुला मिल्क से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। पीले रंग का ये चिपचिपा तत्व बच्चे की ग्रोथ में फायदेमंद होता है।

2. आसानी से पच जाता है

मां का दूध हल्का होता है, जो आसानी से पचनशील होता है। इससे न सिर्फ बच्चों का मानसिक विकास होता है बल्कि उनके डज्ञइजेस्टिव सिस्टम को भी मज़बूती मिलती है। इससे बच्चे को संपूर्ण पोषण की प्राप्ति भी होती है।

3. कैलोरी बर्न होती है

ब्रेस्ट फीडिंग मां के लिए भी एक वरदान है। प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ हुए वज़न को कम करने के लिए आप कई तरीके अपनाती है। अगर आप बच्चे को नियमित तौर पर फीड करवा रही हैं, तो आपका वज़न अपने आप कम होने लगता है। इससे शरीर में कैलोरीज़ बर्न होने लगती हैं।

ये भी पढ़ें

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख