बर्फीली वादियों में घूमने जा रहीं हैं, तो फ्रॉस्ट बाइट से रहें सावधान! यहां हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

बर्फीली वादियों में घूमना हर किसी को पसंद होता है। मगर कई बार वही सर्द हवाएं हमारे लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अगर आप भी एडवेंचर के मूड में हैं और आउटिंग प्लान कर रहे हैं, तो फ्रॉस्टबाइट के अटैक से बचकर रहें।

frostbite ke dauraan kisi garam cheez ko haath lagane se bachein
फ्रॉस्ट बाईट यानि कोल्ड बर्न होने की सूरत में आप किसी और गर्म चीज़ को हाथ लगाने से बचें। अन्यथा हाथ जलने का खतरा बना रहता है। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 9 Jan 2023, 17:09 pm IST
  • 141

हर कोई ठंडे मौसम और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाना चाहता है। मगर कई बार सर्दी की अधिकता होने के चलते, वो मौसम हमारे लिए सिरदर्द साबित होने लगता है। अक्सर चेहरे और शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी की ही तरह ज्यादा सर्द हवाएं भी शरीर को झंझोड़ देती है। इससे ठंड शरीर के अंगों के अलावा मांसपेशियों में दाखिल होकर, हमारी ब्लड सर्कुलेशन को अफेक्ट करता है।  कोल्ड वेव्स के चलते शरीर कोल्ड बर्न या फ्रॉस्ट बाईट का शिकार हो जाता है। आइए जानते हैं, इससे बचने के उपाय(How to cure frostbite)

इस बारे में जानकारी देने के लिए हमारे साथ है आरटिमिस अस्पताल गुरूग्राम में सीनियर फीज़िशियन डॉ पी वेंकट कृष्णन

ungliyon ko paani mei bhigokar rakhein
फ्रॉस्ट बाईट से ग्रस्त उंगलियों को हल्के गुनगुने पानी में कुछ देर तक डुबोकर रखें। 15 से 20 मिनट तक उंगलियों को पानी में ही रखें। चित्र अडोबी स्टॉक

जानिए क्या है फ्रॉस्ट बाईट

माइनस डिग्री टेम्प्रेचर के संपर्क में आने से त्वचा सुन्न पड़ने लगती है। इससे ईयरलोब्स, नोस टिप्स और फिंगर टिप्स पूरी तरह से फ्रीज़ होने की हालत में पहुंच जाती है। दरअसल, इन जगहों पर ब्लड सर्कुलेशन रूककर वापिस लौटता है। ऐसे में इन अंगों में फ्रॉस्ट बाईट का खतरा सबसे ज्यादा रहता है।

इसके चलते स्किन का रंग लाल, सफेद, पीला या नीला नज़र आने लगता है। अगर समय पर उपचार नहीं किया जाता है, तो वो अंग एकदम शुष्क पड़ जाते हैं। क्यों कि उस जगह के टिशु ज्यादा ठंडे मौसम में जमने लगते हैं। कई बार पर्वतारोही और सैनिक, जो लंबे समय तक सर्द इलाकों में रहते हैं। उनकी रक्त धमनियां श्रिंक होने लगती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशल सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। विटामिन डी की कमी भी इन मौसमी बीमारियों का कारण साबित हो सकती हैं।

इन लक्षणों के साथ सामने आती है फ्रॉस्ट बाईट

फ्रॉस्ट बाईट से पीडित होते ही उंगलियों में हल्की चुभन महसूस होने लगती है।

हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन महसूस होने लगती है।

त्वचा लाल, नीली या पीली नज़र अरने लगती है।

पीडित उंगलियों को छूने से टच फील नहीं होता है।

गंभीर फ्रॉस्ट बाईट में पैरों यां हाथों की उंगलियों में सिहरन और सूजन बढ़ने लगती है। साथ त्वचा धीरे धीरे काली पड़ने लगती है।

इसके अलावा हाथों की उंगलियों के ज्वाईंटस में भी दर्द महसूस होने लगती है। साथ ही कई बार छाले भी बन जाते हैं।

फ्रॉस्ट बाईट से निपटने के कुछ घरेलू उपाय और सावधानियां भी

1 सबसे पहले तापमान के साथ सामंजस्य बैठाने और अपने आप को गर्म रखने का प्रयास करें। बेहतर होगा कि आप शरीर के उन अंगों को गर्म कपड़े से ढक दें। इस तरह की समस्या से बचने के लिए एक जगह पर बैठने की बजाय चलना-फिरना, वर्कआउट और वॉक करना ज़रूरी है।

2 अगर उंगलियों में फ्रॉस्ट बाइट की समस्या आ रही है, तो आप दोनों हाथों को रब करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। डॉक्टरी सलाह के बाद दी गई दवाओं के सेवन से भी इस समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है। अगर आप चाहें, तो आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

3 फ्रॉस्ट बाईट से ग्रस्त उंगलियों को हल्के गुनगुने पानी में कुछ देर तक डुबोकर रखें। 15 से 20 मिनट तक उंगलियों को पानी में ही रखें। ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो। अक्सर, गर्म पानी टिशू को ब्रेक करने का काम करता है। अगर आपकी उंगलिया फ्रॉस्ट बाईट जैसी दर्दनाक समस्या से जूझ रही हैं, तो उन्हें किसी कपड़े या तौलिए से रगड़ने से बचें। इससे उंगलियों में से खून आने का खतरा बना रहता है।

4 फ्रॉस्ट बाईट से प्रभावित उंगलियां पानी के टेम्परेचर का सही से अनुमान नहीं लगा पाती हैं। इस बात को याद रखें कि फ्रॉस्ट बाईट यानि कोल्ड बर्न होने की सूरत में आप किसी और गर्म चीज़ को हाथ लगाने से बचें। जैसे बॉनफायर और हीटर पर ज्यादा देर तक हाथों की सिकाई न करें। अन्यथा हाथ जलने का खतरा बना रहता है।

 

ये भी पढ़े- आपके दिल और दिमाग को भी पसंद है मूंगफली, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके स्वास्थ्य लाभ

  • 141
लेखक के बारे में
ज्योति सोही ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें