scorecardresearch facebook

बालों के लिए वरदान साबित हो सकती है कॉफी, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल?

कॉफी आपके बालों (Coffee for hair) के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकती है। बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कुछ ऐसे एलिमेंट्स होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।
Coffee for hair
कॉफी बालों के लिए कैसे साबित हो सकती है वरदान। चित्र - अडोबीस्टॉक
Updated On: 18 Feb 2025, 04:21 pm IST

अंदर क्या है

  • कॉफी बालों के लिए कैसे है फायदेमंद/
  • बालों को कमजोर होने से कैसे बचाती है कॉफी 
  • कॉफी का बालों के लिए कैसे करें इस्तेमाल 

कॉफी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले जो चीज़ आती है वो है फ्रेश होने का एक तरीका। इसी वजह से लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही कॉफी आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकती है। बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कुछ ऐसे एलिमेंट्स होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।आज हम यही जानने वाले हैं कि कैसे कॉफी बालों की ग्रोथ के लिए (Coffee for hair) फायदेमंद हो सकती है और इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए।

कॉफी में क्या हैं बालों के लिए फायदेमंद तत्व?  (Coffee for hair)

कॉफी में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैफीन न सिर्फ आपको मानसिक ताजगी देता है, बल्कि यह आपके सिर की स्किन  में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे बालों के कूपों (hair follicles) को जरूरी पोषण मिलता है।

Head lice se kaise bachein
कॉफी बालों का झड़ना भी रोक सकती है। चित्र – अडोबीस्टॉक

साथ ही, कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को डैमेज से बचाते हैं और उन्हें स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसके अलावा, यह बालों की जड़ें मजबूत करने में भी मदद करती है और बालों  (Coffee for hair) का गिरना कम करती है।

1. बालों का झड़ना रोकती है  (Coffee for hair)

जब आपके सिर की स्किन  में रक्त का प्रवाह बढ़ता है, तो बालों की जड़ों तक अधिक पोषण पहुंचता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का गिरना कम होता है। इसके अलावा, कैफीन सिर की स्किन  के छिद्रों (pores) को खोलकर बालों (Coffee for hair) की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या पतले हो रहे हैं, तो कॉफी का इस्तेमाल एक प्राकृतिक उपाय हो सकता है।

2. बालों में चमक बढ़ाती है  

कॉफी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की शाइन को बढ़ाते हैं। यह बालों के स्ट्रैंड्स को रिपेयर करता है और उन्हें सॉफ्ट और चमकदार बनाता है। यदि आप बालों के डल या बेजान होने से परेशान हैं, तो कॉफी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसके उपयोग (Coffee for hair) से बालों में एक नैचुरल ग्लो आ सकता है, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना देता है।

3. जड़ों को पोषण देती है 

कॉफी के अंदर पोषक तत्वों का एक अच्छा मिश्रण होता है, जो बालों को पोषण देने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन B3 (नियासिन) बालों के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह बालों की जड़ों को मज़बूती देता है और उन्हें स्वस्थ बनाए रखता है।

Coffee for hair
कॉफी में मौजूद तत्व बालों को चमकदार कर सकते हैं। चित्र – अडोबीस्टॉक

इसके अलावा, कॉफी (Coffee for hair) में मौजूद मैग्नीशियम और पोटेशियम भी बालों के लिए लाभकारी होते हैं, क्योंकि ये बालों को सूखा और डैमेज होने से बचाते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

4. स्कैल्प को साफ करती है (Coffee for hair)

कॉफी स्कैल्प के छिद्रों को खोलने में मदद करती है, जिससे उस पर जमा गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स साफ हो जाते हैं। जब स्कैल्प साफ़ और हेल्दी होता है, तो बालों की ग्रोथ में भी सुधार होता है। यह स्कैल्प को डीटॉक्सिफाई करता है और बालों के लिए बेहतर माहौल तैयार करता है।

बालों के लिए इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल (how to use cofee for hair)

अब बात करते हैं, कि हम कॉफी का बालों की ग्रोथ (Coffee for hair) के लिए इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। यहां कुछ तरीके दिए जा रहे हैं, जिनसे आप कॉफी को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

1. कॉफी हेयर मास्क

अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें शाइन देने के लिए कॉफी का इस्तेमाल (Coffee for hair)  करना चाहते हैं, तो एक आसान तरीका है कॉफी हेयर मास्क बनाना। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

1. 2 टेबलस्पून कॉफी पाउडर

2. 1 टेबलस्पून शहद

3. 2 टेबलस्पून दही (यदि बाल ड्राई हों)

4. 1 टेबलस्पून नारियल तेल (यदि बाल बहुत सूखे हों)

hair care
कॉफी से बना ये मास्क बालों को पोषण देता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 20-30 मिनट तक इसे बालों में लगे रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें। इस मास्क से बालों को भरपूर पोषण मिलेगा और बालों की ग्रोथ तेज़ हो सकती है।

2. कॉफी और ऑलिव ऑयल स्कैल्प मसाज 

कॉफी और ऑलिव ऑयल का मिश्रण एक बेहतरीन स्कैल्प मसाज बन सकता है। इसे बनाने के लिए:

  1. 2 टेबलस्पून कॉफी पाउडर
  2. 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल

इन दोनों को मिलाकर सिर की स्किन पर अच्छे से मसाज करें। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है। 15-20 मिनट मसाज करने के बाद इसे धो लें।

3. कॉफी के पानी से बाल धोना (Coffee for hair)

अगर आप बालों में थोड़ा सा चमक और ताजगी चाहते हैं, तो आप शैम्पू के बाद बालों को हल्के कॉफी के (Coffee for hair) पानी से धो सकते हैं। 

इसके लिए क्या करें – 

  1. 1 कप गर्म पानी में 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। (Coffee for hair)
  2. इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर अपने बालों को इससे धो लें।
  3. 5 मिनट बाद पानी से बाल धो लें। इससे बालों में एक नैचुरल ग्लो आ सकता है।

बालों के लिए कॉफी इस्तेमाल करते समय यह भी रखें ध्यान   

  1. अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें।
  2. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज हो चुके हैं, तो कॉफी का इस्तेमाल (Coffee for hair) धीरे-धीरे शुरू करें।
  3. कॉफी का ज्यादा इस्तेमाल भी बालों को सूखा बना सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही उपयोग करें।

ये भी पढ़ें – 5 बेस्ट बायोटिन सप्लीमेंट्स जो आपकी स्किन और बालों को देंगे एक्स्ट्रा पोषण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख