सोशल मीडिया पर वायरल है डाइट में चूना शामिल करने के फायदे, क्या है इसे लेने का सही तरीका

कैल्शियम हाइड्रोक्साइड एक प्रकार का इन ऑर्गेनिक कंपाउंड है, जिसका केमिकल फार्मूला Ca(OH)2 है। इन 5 तरीकों से आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है चूना, जानें इसे कैसे करना है डाइट में शामिल।
chuna ke fayde
आयुर्वेद में इसे चूना कहा जाता है, तो मेडिकल साइंस में इसे कैल्शियम हाइड्रोक्साइड के नाम से जाना जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 26 Aug 2024, 11:30 am IST
  • 125

चूना का नाम आप सभी ने कभी न कभी जरुर सुना होगा। इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। परंतु क्या आपको मालूम है कि चूना का सेवन आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है? जी हां! चूना का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यदि आप अभी तक इसके फायदों से वंचित हैं, तो आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानेंगे इसके कुछ खास फायदे। साथ ही जानेंगे चूने को डाइट में शामिल करने का सुरक्षित तरीका।

पहले जानें क्या है चूना (what is chuna)

आयुर्वेद में इसे चूना कहा जाता है, तो मेडिकल साइंस में इसे कैल्शियम हाइड्रोक्साइड के नाम से जाना जाता है। कैल्शियम हाइड्रोक्साइड एक प्रकार का इन ऑर्गेनिक कंपाउंड है, जिसका केमिकल फार्मूला Ca(OH)2 है। इसे सालों से पान बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, यह चूना का एक बेहद आम डाइट्री इस्तेमाल है (how to consume chuna for health benefits)। योग आचार्य विश्वदेव ने चुने के कुछ खास फायदे बताए हैं। साथ ही उन्होंने इसे डाइट में शामिल करने का सही तरीका भी बताया है।

खाने में चूने की कितनी मात्रा है सुरक्षित

चूना तभी आपकी सेहत को फायदे प्रदान करता है जब आप इसे सही और सीमित मात्रा में लेती हैं। यदि आप चुने को थोड़ा भी ज्यादा ले रही हैं, तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए रोजाना चूना से गेहूं के आकार का एक छोटा गोल बनाकर इसे लें। इससे अधिक मात्रा में इसका सेवन उचित नहीं है।

clay me paye jaate hai calcium
मिट्टी के बर्तन कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत होते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

क्यों लोग आहार में शामिल कर रहे हैं चूना (Why do people adding chuna in their diet)

1. पाचन संबंधी समस्याओं में है फायदेमंद

सही मात्रा में चूना खाने से पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। यदि आप लंबे समय से ब्लोटिंग और गैस जैसी समस्याओं से परेशान रहती हैं, तो यह उनसे उभारने में आपकी मदद कर सकता है। खासकर इसे अपच की स्थिति में अधिक कारगर माना जाता है।

2. ओरल हेल्थ के लिए अच्छा है चूना

चूना को आयुर्वेदिक टूथ पाउडर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे नारियल तेल में ऐड करके अपने दातों को साफ कर सकती हैं। केवल चूना का इस्तेमाल उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें: चीनी की जगह मिश्री क्या ब्लड शुगर के मरीजों के लिए है फायदेमंद, जानें इसके फायदे और होने वाले नुकसान

3. हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है

कैल्शियम ऑक्साइड में मौजूद कैल्शियम आपकी हड्डियों की सेहत के लिए इसे एक खास होम रिमेडी बनता है। सही मात्रा में इसका नियमित सेवन घुटने के दर्द, कमर दर्द, यहां तक की शरीर के सभी जॉइंट्स पर होने वाले दर्द से राहत प्रदान करता है

4. मसल्स क्रैंप से राहत प्रदान करे

यदि आपको मोच आ गई है, या आपकी मांसपेशियों में दर्द है, साथ ही छोटे-मोटे फ्रैक्चर के दर्द को कम करने में भी चुना आपकी मदद कर सकता है। चूना और हल्दी के गर्म पेस्ट को अपने प्रभावित एरिया पर अप्लाई करें, आपको सूजन तथा दर्द से राहत मिलेगी।

Blood sugar level ko fiber ki madad se karein niyantrit
ब्लड शुगर को मैनेज किया जा सकता है।। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करे

यदि आपको डायबिटीज है, या आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो ऐसे में चूना आपकी मदद कर सकता है। एक गिलास पानी में एक चुटकी चूना पाउडर मिलाकर सुबह खाली पेट पीने की सलाह दी जाती है। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखा जा सकता है।

जानें चूना को डाइट में शामिल करने का तरीका

1. चूना और शहद : चूना को डाइट में शामिल करने का एक बेहद आसान तरीका है, एक चम्मच शहद में एक चम्मच चुना मिलाएं, इसे अच्छी तरह मिक्स करें और कंज्यूम कर लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

2. पानी या बटर मिल्क के साथ लें : सुबह उठकर खाली पेट एक गिलास पानी में एक चुटकी, बिल्कुल गेहूं के दाने के बराबर चूना लें और पानी में अच्छी तरह मिक्स कर लें और पिएं। यदि आप चाहे तो इसे अपनी बटर मिल्क में भी ऐड कर एंजॉय कर सकती हैं।

3. दही और चूना : दही और चूना दोनों ही कैल्शियम के एक बेहतरीन स्रोत हैं। अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है, या फिर आपको जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, तो दही और चूने को एक साथ मिलाकर लें। इससे आपको कई महत्वपूर्ण फायदे मिलेंगे।

4. चूना और केला : केले में चूना मिलाकर डाइट में शामिल कर सकती हैं। केले को मैश कर लें और उसमें एक चुटकी चुना मिलाएं और उसे अपनी डाइट में शामिल करें। यह जोड़ों के दर्द से लेकर शरीर में कैल्शियम और विटामिन की मात्रा को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: चीनी की जगह मिश्री क्या ब्लड शुगर के मरीजों के लिए है फायदेमंद, जानें इसके फायदे और होने वाले नुकसान

  • 125
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख