scorecardresearch

क्रोनिक स्ट्रेस बढ़ा देता है आपकी बायोलोजिकल एज, यहां हैं इसे रिवर्स करने के 5 प्राकृतिक उपाय

जब आप लंबे समय तक तनाव में रहती हैं, तो इससे आपकी सोच, स्किन और ब्रेन सभी कुछ प्रभावित होने लगते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप इसे मैनेज करना जानती हों।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:20 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लंबे समय तक तनाव से जूझने पर व्यक्ति में बायोलोजिकल एज बढ़ने और इंसुलिन प्रतिरोध में वृद्धि देखी जाती है। चित्र : एडोबी स्टॉक

यदि आप लंबे समय से तनाव से गुजर रही हैं, तो सावधान हो जाएं। तनाव आपके जीवन और उम्र के लिए भी बढ़िया नहीं है। कई शोध बता रहे हैं कि तनाव आपके बायोलोजिकल एज को बढ़ा दे रहा है। हालांकि जैविक उम्र को रिवर्स करना संभव नहीं है। शोध के अनुसार कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर बायोलोजिकल एज को रिवर्स करने में मदद ली जा सकती (how to reverse biological age) है।

कम और ज्यादा तनाव के होते हैं अलग-अलग प्रभाव

हार्वर्ड हेल्थ में प्रकाशित शोध के अनुसार, गर्भावस्था के दौर से गुजर रही महिलाओं, कोविड के मरीजों और सर्जरी कराने वाले मरीजों पर अध्ययन किया गया। अध्ययन में पाया गया कि तनाव जैविक उम्र को बढ़ा सकता है, लेकिन तनाव कम समय के लिए है, तो जैविक उम्र बढ़ने के लक्षण को उल्टा भी किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भावस्था के दौरान जैविक उम्र में वृद्धि हुई। यह परिवर्तन प्रसव के समय चरम पर था। बच्चे के जन्म के बाद यह समस्या हल हो गई, यानी यह रिवर्स हो गया।

लंबे समय तक तनाव में रहने पर बढ़ सकती है बायोलोजिकल एज (Biological age)

शोध में कोरोनावायरस (COVID-19) के मरीजों और सर्जरी से जूझ रहे मरीजों में भी बायोलोजिकल एज में वृद्धि देखी गई। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही यह आंशिक रूप से रिवर्स हो गई थी।
शोध में क्रोनिक तनाव यानी लंबे समय तक तनाव से जूझने पर व्यक्ति में बायोलोजिकल एज बढ़ने और इंसुलिन प्रतिरोध में वृद्धि देखी गई। तनाव के कारण लोगों में कई तरह के रोग होने और बूढा दिखने के संकेत मिले।

यहां हैं बायोलोजिकल एज को रिवर्स करने के प्राकृतिक उपाय (how to reverse biological age)

नेचर जर्नल के अनुसार, यदि आप लंबे समय से तनाव से जूझ रही हैं, तो बायोलोजिकल एज बढना लाजिमी है। कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर पूरी तरह तो नहीं, आंशिक रूप से इसे रिवर्स किया जा सकता है।

1 वजन के अनुसार रेसिस्टेंस ट्रेनिंग (Resistance training) 

रेसिस्टेंस ट्रेनिंग मांसपेशियों को मजबूत करता है। यह बायोलोजिकल एक्टिविटी को ट्रिगर करता है, जो मुक्त कणों (free radicals) और ऑक्सीडेटिव तनाव (oxidative stress) को दूर करने में मदद करता है। यह ब्लड फ्लो को बढ़ाता है। यह फैट जलाने वाली मांसपेशियों को बनाए रखने में मदद करता है। ओबेसिटी जर्नल के अध्ययन के अनुसार इससे विसेरल फैट में कमी आती है, जो उम्र के साथ होने वाले हृदय रोग और मधुमेह से बचाव करता है।

रेसिस्टेंस एक्सरसाइज जैविक उम्र को रिवर्स करता है। चित्र : एडोबी स्टॉक

2 एरोबिक एक्सरसाइज (Aerobic Exercise)

साइकिल चलाना, दौड़ना या अन्य सहनशक्ति बढाने वाले एक्सरसाइज से युवा महसूस किया जा सकता है। लंबी दूरी के साइकिल चालकों में कोलेस्ट्रॉल लेवल बैलेंस रहा। प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने वाली टी-कोशिकाएं उम्र अधिक होने पर भी बनी रहीं। वेट-बेयरिंग एक्सरसाइज ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव करता है। कार्डियो एक्सरसाइज हार्ट को मजबूत बनाते हैं

3 अधिक ओमेगा 3 फैटी एसिड लें (omega 3 fatty acid)

ओमेगा 3 फैटी एसिड एंटी इन्फ्लेमेट्री होते हैं, जो कोशिकाओं को अच्छी उम्र में रखने में मदद करते हैं। अलसी, फैटी फिश, ओलिव आयल, सीड्स, नट्स, एवोकेडो से प्राप्त कर सकती हैं।
न्यूट्रिशन जर्नल के अनुसार, मछली, सब्जियां, साबुत अनाज और अपरिष्कृत कार्बोहाइड्रेट मृत्यु दर में 25 प्रतिशत की कमी लाता है। इससे डिमेंशिया और मेमोरी लॉस को दूर करने में मदद मिलती है

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

4 खानपान में हर्ब्स और एंटीऑक्सिडेंट शामिल करें (Herbs & antioxidant)

अदरक और हल्दी शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं अदरक एंटी इन्फ्लेमेट्री प्रभाव वाला होता है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार करता है। हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन में भी सूजन-रोधी गुण होते हैं। शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाएं।

भोजन में कलरफुल फ्रूट्स को नियमित रूप से शामिल करें। चित्र : एडोबी स्टॉक

इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और बीमारी-संक्रमण से आपका बचाव होगा। लहसुन, प्याज, मिलेट, फरमेंटेड फ़ूड इसमें मदद करेंगे। एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे कि हरी पत्तेदार सब्जियां, कलरफुल फल, केल, अजवाइन, अलसी को शामिल करें

5 पर्याप्त नींद लें (Sound sleep)

अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, नींद की कमी जैविक उम्र बढ़ने में तेजी लाती है। जो लोग रात में पांच घंटे से कम सोते हैं, उनकी वास्तविक आयु से 5.1 वर्ष अधिक बायोलोजिकल एज हो जाती है। इसलिए 7-8 घंटे नींद लेने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें :- प्रदूषित शहरों में घट जाती है कोविड वैक्सीन की प्रभावशीलता, यहां जानिए कोराेनावायरस से खुद को बचाने के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख