मानसून में क्यों ज्यादा होते हैं मुहांसे? जानिए कारण और इनसे छुटकारा पाने के 6 घरेलू उपचार

एक्ने और ब्रेकआउट से राहत पाने के लिए तरह तरह के फेसवॉश और केमिकल युक्त प्रोडक्टस की मदद ली जाती है। इससे त्वचा का रूखापन बढ़ने का खतरा बना रहता है। जानते हैं एक्ने की समस्या से राहत पाने के लिए आसान उपाय
Acne se kaise raahat paayein
मानसून में त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल से हेयर फॉलिकल्स में ऑयल और डेड स्किन सेल्स एकत्रित होने लगते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 13 Aug 2024, 02:53 pm IST
  • 140

मानसून के दिनों में त्वचा का चिपचिपापन बना रहता है। बार बार फेसवॉश के बावजूद भी स्किन पर ऑयल नज़र आने लगता है। दरअसल, हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स और नमी से स्किन पर डस्ट पार्टिकल्स एकत्रित होने लगते हैं, जिससे बार बार एक्ने (acne problem) का सामना करना पड़ता है। एक्ने और ब्रेकआउट से राहत पाने के लिए तरह तरह के फेसवॉश और केमिकल युक्त प्रोडक्टस की मदद ली जाती है। इससे त्वचा का रूखापन बढ़ने का खतरा बना रहता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे मुहांसों (tips to treat acne) से छुटकारा दिलवाने के साथ स्किन के लिए कई प्रकार से मददगार साबित होते हैं। जानते हैं एक्ने से राहत पाने के लिए आसान उपाय (Home remedies for acne)

क्यों बरसात में ज्यादा होते हैं मुंहासे (Causes of acne in the rainy season)

डर्माटोलॉजी कंसल्टेंट, हिन्दुजा हास्पिटल, डॉ रैना नाहर बताती हैं कि मानसून के मौसम में त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल से हेयर फॉलिकल्स में ऑयल और डेड स्किन सेल्स एकत्रित होने लगते हैं। इसके चलते व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स का सामना करना पड़ता है, जिससे मुहांसों का सामना (tips to cure pimples) करना पड़ता है।

चेहरे के अलावा पीठ और फारहेड पर भी मुहांसों (acne problem) का खतरा रहता है। दरअसल, त्वचा की वसामय ग्रंथियां सीबम सिक्रीशन का कारण साबित होती हैं। इससे एक्ने का खतरा बना रहता है। ऐसे में स्किन को एक्ने से बचाने के लिए (home remedies for acne) डीप क्लीजिंग के अलावा ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड प्रोडक्टस का प्रयोग करना चाहिए।

Acne se kaise raahat paayein
चेहरे के अलावा पीठ और फारहेड पर भी मुहांसों (acne problem) का खतरा रहता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

मुहांसों से राहत पाने के लिए इन टिप्स की लें मदद (Tips to get rid of acne)

1. ऑरेंज पील पाउडर

संतरे के छिलकों को सुखाकर तैयार किए जाने वाले पील पाउडर में विटामिन सी की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे त्वचा की डीप क्लींजिंग में मदद मिलती है जिससे त्वचा के पोर्स में मौजूद उस्ट पार्टिकल्स को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इसके अलावा सीबम सिक्रीशन को भी नियत्रिंत किया जा सकता है। ऑरेंज पील पाउडर में शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन एलर्जी से भी राहत मिलती है।

2. हल्दी का पेस्ट

दूध में हल्दी को मिलाकर चेहरे पर लगाने से सन डैमेज से राहत मिलती है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स की समस्या हल कर देते हैं। इससे स्किन स्मूद और क्लीन रहती है। इसके अलावा चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी राहत मिल जाती है। सप्ताह में 2 बार इसे चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है।

Turmeric aur shahd ke bahut fayde hain.
दूध में हल्दी को मिलाकर चेहरे पर लगाने से सन डैमेज से राहत मिलती है। चित्र : एडोबी स्टॉक

3. ग्रीन टी बैग्स हैं फायदेमंद

स्किन को एक्ने से बचाने के लिए ग्रीन टी (Green tea bags for skin acne) बेहद कारगर है। इसके लिए ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में कुछ देर तक डालकर रखें। 2 से 3 मिनट के बाद बैग को बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रखें। अब उसे एक्ने पर 30 सेकण्ड से 1 मिनट तक रखें। इससे त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल कम होने लगता है और स्किन टाइटनिंग में मदद मिलती है। दरअसल, ग्रीन टी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा को एक्ने और दाग धब्बों से मुक्त रखती है।

4. टी ट्री ऑयल

एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल को अप्लाई करने से त्वचा पर बढ़ने वाली रेडनेस, बर्निंग सेंसेशन और एक्ने से राहत मिलती है। इसे लगाने से पहले नारियल या बादाम के तेल में कुछ बूंद एड कर लें और फिर ऑयल की थिन लेयर को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन का रूखापन और इचिंग कम होने लगते हैं। टी ट्री ऑयल की मदद से स्किन (tea tree oil for skin) के ओवर सेबेशियस ग्लैंडस से मुक्ति मिल जाती है।

tea-tree-oil ke fayde
टीट्री ऑयल को अप्लाई करने से पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है।। चित्र शटरस्टॉक।

5. ओटमील है स्किन के लिए फायदेमंद

ओटमील में मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएटिंग और सूदिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली एक्ने की समस्या कम होने लगती है और इरिटेशन से राहत मिलती है। इससे पोर्स में मौजूद गंदगी को रिमूव करके स्किन के टैक्सचर को इंप्रूव किया जा सकता है।

6. फिटकरी पाउडर करें अप्लाई

फिटकरी की मदद से एक्ने की समस्या (Fitkari for skin problems)  को बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को रिमूव करने में मदद मिलती है। इससे क्लॉग पोर्स की समस्या हल हो जाती है और ब्लैकहेड्स का खतरा कम होने लगता है। इसके लिए फिटकरी को पीसकर पाउडर (alum DIY hacks) बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को कम किया जा सकता है। इसके अलावा डार्क स्पॉट्स (fitkari for dark spots) को भी दूर किया जा सकता है।

Fitkari ke fayde
फिटकरी का इस्तेमाल करने से त्वचा के कालेपन को दूर करने के अलावा स्किन एक्सफ़ोलीएशन और पोर्स को टाइट करने में भी कारगर साबित होती है। चित्र : शटरस्टॉक

मानसून में एक्ने से बचाव के लिए याद रखें ये जरूरी बातें (tips to solve acne problem)

  • स्किन की क्लीजिंग का विशेष ध्यान रखें। इससे चेहरे पर बनने वाली मुहासों से राहत मिलने लगती है। बाहर से लौटने पर और रात को सोने से पहले फेसवॉश अवश्य करें।
  • मेकअप लगाकर सोने से बचें। रात को सोने से पहले चेहरे पर मौजूद मेकअप को किसी भी कैरियल ऑयल की कुछ बूंदे लेकर रिमूव कर लें और फिर स्किन को एक्सफोलिएट करें।
  • त्वचा को बैक्टीरिया के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए मॉइश्चराइज़र को अप्लाई करें। इससे स्किन का रूखापन कम होने लगता है और इचिंग से भी राहत मिल जाती है।
  • त्वचा पर बढ़ने वाली ऑक्सीडेटिव तनाव के कारण एक्ने की समस्या बढ़ती है। ऐसे में एक्ने को पॉप करने से बचें और हो रेमिडीज़ की मदद से एक्ने की समस्या को दूर कर लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख