scorecardresearch

डार्क लिप्स का प्रभावशाली उपचार हैं ये 5 घरेलू नुस्खे, पर पहले जानिए क्यों काले पड़ने लगते हैं होंठ

कॉफी या चॉकलेट के रूप में कैफीन का बहुत अधिक सेवन आपके शरीर के अंदर से नमी को खत्म कर सकता है, और आपके होंठों को सूखा बना सकता है। इससे होंठ काले हो जाते हैं। हमें अपने कैफीन को सेवन को सीमित रखना चाहिए।
Published On: 22 Aug 2024, 10:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
lips ki sujan kaise dur karein
तंबाकू उत्पादों में मौजूद हानिकारक रसायनों के कारण धूम्रपान होंठों के काले होने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। चित्र शटरस्टॉक

होठों को प्यार करने के लिए सिर्फ सबसे अच्छा लिप सेड चुनने के अलावा भी और बहुत कुछ करने का समय आ गया है। आपके होंठ नाज़ुक होते हैं और आपके शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में उनके सूखने, फटने और रंगहीन होने की संभावना ज़्यादा होती है। अगर इनका केयर न की जाए तो ये डार्क हो सकते है। आपके होठों का रंग आपकी सेहत के बारे में भी कुछ बता सकते है। तो, आइए समस्या की जड़ तक पहुंचें और होंठों के डार्क होने के कारणों के समझे न की सिर्फ इसे लिपस्टिक से छिपाएं।

होठों के डार्क होने का क्या कारण है (Causes of dark lips) 

1 स्मोकिंग

तंबाकू उत्पादों में मौजूद हानिकारक रसायनों के कारण धूम्रपान होंठों के काले होने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। निकोटीन और टार, अन्य पदार्थों के अलावा, होंठों में रक्त के प्रवाह को कम करते हैं, जिससे ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति कम हो जाती है। यह कम रक्त प्रवाह समय के साथ होंठों को डार्क कर सकता है।

2 ज्यादा देर धूप में रहना

सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी विकिरण होंठों में मेलेनिन उत्पादन को प्रेरित कर सकती है, जिससे होंठ डार्क हो सकते हैं। होंठों में शरीर के अन्य भागों की तुलना में कम मेलेनिन होता है। पर्याप्त सुरक्षा के बिना लंबे समय तक या लगातार धूप में रहना, जैसे कि लिप बाम या SPF युक्त सनस्क्रीन, होंठों के डार्क होने को बढ़ा सकता है।

एलोवेरा प्राकृतिक रूप से घावों को ठीक करता है और त्वचा को नमी देता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3 हार्मोनल परिवर्तन

हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव, विशेष रूप से यौवन, गर्भावस्था और पीरियड के दौरान, शरीर में मेलेनिन उत्पादन और वितरण को प्रभावित कर सकता है, जिसमें होंठ भी शामिल हैं। हार्मोनल असंतुलन से होंठों के रंग में अस्थायी या लगातार परिवर्तन हो सकते हैं, जिसमें हल्का कालापन से लेकर अधिक पीगमेंटेशन शामिल है।

4 कैफीन का सेवन

कॉफी या चॉकलेट के रूप में कैफीन का बहुत अधिक सेवन आपके शरीर के अंदर से नमी को खत्म कर सकता है, और आपके होंठों को सूखा बना सकता है। इससे होंठ काले हो जाते हैं। हमें अपने कैफीन को सेवन को सीमित रखना चाहिए।

5 डिहाइड्रेशन

काले होंठ आपके शरीर का यह संकेत हैं कि उसे पर्याप्त पानी नहीं मिला है। जिस तरह से आपकी त्वचा पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेट न होने पर अजीब व्यवहार करती है, उसी तरह जब आप पर्याप्त मात्रा में नमी नहीं रखते हैं तो आपके होंठ रंग या पिगमेंट खोने लगते हैं। उन्हें हमेशा लिप बाम या लिप मास्क से हाइड्रेट करें।

डार्क होठों से कैसे निपटें (Home remedies for dark lips) 

नींबू का रस

साइट्रिक एसिड, एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है, जो डार्क होंठों को हल्का करने में मदद कर सकता है। बस नींबू को आधा काटें और रस को अपने होंठों पर रगड़ें। पानी से धोने से पहले रस को अपने होंठों पर लगभग एक घंटे तक लगा रहने दें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

शहद

शहद प्राकृतिक रूप से त्वचा को नमी देता है और चमक देता है, जो काले होंठों की को कम करने में मदद कर सकता है। अपने होठों पर शहद लगाने के बाद, धोने से पहले 20 मिनट रूकें और उसके बाद इसे वॉश करें।

lips dry hone ke karan
चुकंदर में पाए जाने वाले प्राकृतिक पिगमेंट काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

नारियल का तेल

नारियल का तेल, एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है, जो काले होंठों को हाइड्रेट और हल्का कर सकता है। आपको अपने होठों पर नारियल के तेल की थोड़ी मात्रा को धीरे से मालिश करनी चाहिए। आपके होंठ पूरी रात तेल लगा रहने दें ताकि से अच्छे से मॉश्चराइज हो सकें।

एलोवेरा

एलोवेरा प्राकृतिक रूप से घावों को ठीक करता है और त्वचा को नमी देता है, जो काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकता है। आपने होठों पर एलोवेरा जेल लगाएं, जिसे आपको धोने से पहले लगभग 30 मिनट तक इंतजार करना है।

चुकंदर

चुकंदर में पाए जाने वाले प्राकृतिक पिगमेंट काले होंठों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। अपने होठों पर थोड़ी मात्रा में कद्दूकस किया हुआ चुकंदर लगाएं। इसे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।

ये भी पढ़े- स्किन की डलनेस को मेकअप से छुपाने की जगह ट्राई करें ये 5 होम रेमेडीज, त्वचा दिखेगी फ्रेश और ग्लोइंग

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख