मानसून के दिनों में बालों के टैक्सचर में बदलाव महसूस होने लगता है। मुलायम बालों में रूखापन और चिपचिपाहट बढ़ने लगती है। इससे हेयरफॉल का जोखिम बढ़ जाता है। यूं तो बालों पर कई प्रकार के प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है। मगर बालों की कंडिशनिंग के लिए अधिकतर लोग अंडे के इस्तेमाल पर भरोसा करते है, ताकि बालों की स्मूदनेस बनी रहे। बालों पर अंडा अप्लाई करने के अलावा एग यॉक से तैयार तेल भी हेयर प्रॉब्लम्स (hair problems) का बेहतरीन सॉल्यूशन है। जानते हैं एग ऑयल के फायदे और उसे तैयार करने की टिप्स भी (egg oil for hair growth)।
इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं कि अंडे की जर्दी यानि एग यॉक में विटामिन ए, डी, ई और के की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्कैल्प की त्वचा हाइड्रेट रहती है और बालों का टूटना कम होने लगता है। इसमें पाई जाने वाली प्रोटीन (protein), बायोटीन (biotin) और नेचुरल केराटीन (natural keratin) की मात्रा से हेयरलॉस को कम करके बालों की शाइन को बनाए रखने में मदद मिलती है। अंडे की जर्दी से तैयार तेल कोशिकाओं की मज़ूबती को बढ़ाता है।
पीले भाग से तैयार किया जाने वाला तेल हेयर फॉलिकल्स और हेयर शॉफ्ट को हेल्दी बनाता है। इसमें मौजूद बायोटीन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा बालों में ऑक्सीजन को प्रवाह को उचित बनाए रखती है और ब्लड सर्कुलेशन नियमित बना रहता है। एग यॉग में ट्राइग्लिसराइड कंपाउड पाया जाता है। इसके अलावा फॉस्फोलिपिड्स की भी उच्च मात्रा बालों को पोषण प्रदान करती है।
अंडे में मौजूद फैटी एसिड और प्रोटीन की मात्रा बालों को डेंसिटी को बढ़ाने में मदद करती है। इससे बालों का टूटना कम हो जाता है और उन्हें मज़बूती भी मिलती है। इसमें पाए जने वाले विटामिन ए और विटामिन ई के गुण हेयर फॉलिकल्स की नरिशमेंट में मदद करते हैं।
चमक और स्मूदनेस के लिए इसमें मौजूद फैटी एसिड फायदेमंद साबित होते हैं। इससे बालों के टैक्सचर में सुधार अरने लगता है और नमी लॉक हो जाती है। इससे बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है, जिससे बालों की शाइन बूस्ट होने लगती है।
मानसून में स्कैल्प का रूखापन बढ़ जाता है। इससे बालों में फ्रिज़ीनेस का सामना करना पड़ता है। अंडे के तेल में मौजूद बायोटिन और फोलेट की मात्रा जड़ों की नरिशमेंट में मदद करती है। इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल मेंटेन रहता है। सप्ताह में दासे बार बालों में अप्लाई करने से बालों को मॉइश्चराइज़ रखा जा सकता है।
बालों को धोने से पहले स्कैल्प मसाज बेहद फायदेमंद है। हेयरवॉश से पहले अंडे के तेल में लैवेंण्डर ऑयल मिलाकर बालों के बीचों बीच जड़ों में लगाने से हेयर फॉलिकल्स को मज़ूबती मिलती है और बाल घने व मज़बूत बनने लगते हैं। 10 से 15 मिनट बालो ंमें ऑयल लगाने के बाद हेयरवॉश करें।
नेचुरल ऑयल को बनाए रखने के लिए 2 चम्मच अंडे के तेल में ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट तक बालों में लगाने के बाद हेयरवॉश कर लें। बालों का धोने के लिए नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें।
इसे तैयार करने के लिए एग ऑयल को एलोवेरा जेल और चावल के पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और हेयरवॉश से पहले बालों पर अप्लाई कर लें। 10 से 15 मिनट तक बालों में लगाने के बाद उंगलियों से मसाज करें। 1 से 2 घंटे के बाद बालों को धो लें।
कंडीशनिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर अंडे के तेल को ओवरनाइट सोक अलसी के पानी में एड करके बालों पर अप्लाई करने से बालों में स्मूदनेस बढ़ जाती है। इस घोल में 1 चम्मच कंडीशनर मिलाकर लगाने से बालों में शाइन और मज़बूती बढ़ने लगती है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें