scorecardresearch

अंडे के तेल से करें हेयर प्रॉब्लम्स की छुट्टी, जानें इसे बनाने और बालों में अप्लाई करने का तरीका

बालों की कंडिशनिंग के लिए अधिकतर लोग अंडे के इस्तेमाल पर भरोसा करते है, ताकि बालों की स्मूदनेस बनी रहे। बालों पर अंडा अप्लाई करने के अलावा एग यॉक से तैयार तेल भी हेयर प्रॉब्लम्स का बेहतरीन सॉल्यूशन है
Updated On: 12 Jul 2024, 10:19 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे Egg oil recipe kaise banayein
अंडे के पीले भाग से तैयार किया जाने वाला तेल हेयर फॉलिकल्स और हेयर शॉफ्ट को हेल्दी बनाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

मानसून के दिनों में बालों के टैक्सचर में बदलाव महसूस होने लगता है। मुलायम बालों में रूखापन और चिपचिपाहट बढ़ने लगती है। इससे हेयरफॉल का जोखिम बढ़ जाता है। यूं तो बालों पर कई प्रकार के प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है। मगर बालों की कंडिशनिंग के लिए अधिकतर लोग अंडे के इस्तेमाल पर भरोसा करते है, ताकि बालों की स्मूदनेस बनी रहे। बालों पर अंडा अप्लाई करने के अलावा एग यॉक से तैयार तेल भी हेयर प्रॉब्लम्स (hair problems) का बेहतरीन सॉल्यूशन है। जानते हैं एग ऑयल के फायदे और उसे तैयार करने की टिप्स भी (egg oil for hair growth)

इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं कि अंडे की जर्दी यानि एग यॉक में विटामिन ए, डी, ई और के की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्कैल्प की त्वचा हाइड्रेट रहती है और बालों का टूटना कम होने लगता है। इसमें पाई जाने वाली प्रोटीन (protein), बायोटीन (biotin) और नेचुरल केराटीन (natural keratin) की मात्रा से हेयरलॉस को कम करके बालों की शाइन को बनाए रखने में मदद मिलती है। अंडे की जर्दी से तैयार तेल कोशिकाओं की मज़ूबती को बढ़ाता है।

अंडे का तेल किसे कहते हैं (What is egg oil)

पीले भाग से तैयार किया जाने वाला तेल हेयर फॉलिकल्स और हेयर शॉफ्ट को हेल्दी बनाता है। इसमें मौजूद बायोटीन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा बालों में ऑक्सीजन को प्रवाह को उचित बनाए रखती है और ब्लड सर्कुलेशन नियमित बना रहता है। एग यॉग में ट्राइग्लिसराइड कंपाउड पाया जाता है। इसके अलावा फॉस्फोलिपिड्स की भी उच्च मात्रा बालों को पोषण प्रदान करती है।

Egg hair oil ke fayde
अंडे की जर्दी यानि एग यॉक में विटामिन ए, डी, ई और के की उच्च मात्रा पाई जाती है।

अंडे के तेल के फायदे (Benefits of egg oil)

1. हेयरग्रोथ को बढाए

अंडे में मौजूद फैटी एसिड और प्रोटीन की मात्रा बालों को डेंसिटी को बढ़ाने में मदद करती है। इससे बालों का टूटना कम हो जाता है और उन्हें मज़बूती भी मिलती है। इसमें पाए जने वाले विटामिन ए और विटामिन ई के गुण हेयर फॉलिकल्स की नरिशमेंट में मदद करते हैं।

2. बालों को रखे स्मूद

चमक और स्मूदनेस के लिए इसमें मौजूद फैटी एसिड फायदेमंद साबित होते हैं। इससे बालों के टैक्सचर में सुधार अरने लगता है और नमी लॉक हो जाती है। इससे बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है, जिससे बालों की शाइन बूस्ट होने लगती है।

3. रूखापन होगा दूर

मानसून में स्कैल्प का रूखापन बढ़ जाता है। इससे बालों में फ्रिज़ीनेस का सामना करना पड़ता है। अंडे के तेल में मौजूद बायोटिन और फोलेट की मात्रा जड़ों की नरिशमेंट में मदद करती है। इससे बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल मेंटेन रहता है। सप्ताह में दासे बार बालों में अप्लाई करने से बालों को मॉइश्चराइज़ रखा जा सकता है।

hair growth ke liye egg oil
अंडे के तेल में मौजूद बायोटिन और फोलेट की मात्रा जड़ों की नरिशमेंट में मदद करती है। चित्र-अडोबी स्टॉक

जानते हैं कैसे बनाएं अंडे का तेल (tips to prepare egg oil)

  1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले दो अंडे लेकर उबाल लें। अंडों के उबलने के बाद उनका छिलका उतारकर उन्हें दो टुकड़ों में कांटें।
  2. उसका पीला भाग अलग कर लें और उसे छोटे टुकड़ों में काटकर मैश कर लें। अंडे को पैन में डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
  3. पैन में दो अंडों के पीले भाग के साथ आधा कप नारियल का तेल डालें। 10 से 15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं।
  4. अब मलमल का कपड़ा लेकर तैयार तेल को उससे छानकर अलग कर लें और एयरटाइट बॉटल में डालकर रख दें।
  5. 30 मिनट पहले अंडे के तेल में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और फिर हर्बल शैम्पू से बालों को धो लें।

अंडे के तेल को कैसे करें अप्लाई (How to apply egg oil)

1. एग ऑयल मसाज (Egg oil massage)

बालों को धोने से पहले स्कैल्प मसाज बेहद फायदेमंद है। हेयरवॉश से पहले अंडे के तेल में लैवेंण्डर ऑयल मिलाकर बालों के बीचों बीच जड़ों में लगाने से हेयर फॉलिकल्स को मज़ूबती मिलती है और बाल घने व मज़बूत बनने लगते हैं। 10 से 15 मिनट बालो ंमें ऑयल लगाने के बाद हेयरवॉश करें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

2. एग ऑयल हेयर मास्क (Egg oil hair mask)

नेचुरल ऑयल को बनाए रखने के लिए 2 चम्मच अंडे के तेल में ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट तक बालों में लगाने के बाद हेयरवॉश कर लें। बालों का धोने के लिए नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें।

Egg oil kaise banyein
अंडे की जर्दी से तैयार तेल कोशिकाओं की मज़ूबती को बढ़ाता है।

3. एग ऑयल सीरम (Egg oil serum)

इसे तैयार करने के लिए एग ऑयल को एलोवेरा जेल और चावल के पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और हेयरवॉश से पहले बालों पर अप्लाई कर लें। 10 से 15 मिनट तक बालों में लगाने के बाद उंगलियों से मसाज करें। 1 से 2 घंटे के बाद बालों को धो लें।

4. एग ऑयल कंडीशनर (Egg oil conditioner)

कंडीशनिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर अंडे के तेल को ओवरनाइट सोक अलसी के पानी में एड करके बालों पर अप्लाई करने से बालों में स्मूदनेस बढ़ जाती है। इस घोल में 1 चम्मच कंडीशनर मिलाकर लगाने से बालों में शाइन और मज़बूती बढ़ने लगती है।

ये भी पढ़ें-  ज्यादा और बार-बार तेल लगाना भी बढ़ा सकता है हेयर फॉल, हेल्दी हेयर के लिए इन 7 हेयर ऑयलिंग मिस्टेक्स से बचना है जरूरी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख