अच्छी और स्वस्थ त्वचा भला किसे पसंद नहीं होगी, लेकिन प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणों और कई अन्य कारणों की वजह से स्किन कई छोटी-बड़ी समस्याओं से घिर सकती है। ऐसे में, स्वस्थ त्वचा के लिए बीयर का प्रयोग फायदेमंद हाे सकता है। असल में, बीयर में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही इससे जुड़ी कई परेशानियों में लाभकारी हाे सकते हैं। तो फिर बिना देर किए, आइए जानते हैं त्वचा के लिए कैसे करना है बीयर का इस्तेमाल (how to use beer for skin)।
बीयर कई प्रकार से स्किन के लिए गुणकारी हो सकती है। हालांकि, इसमें अल्कोहल होने से इसका सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन इसमें मौजूद गुणों की वजह से स्किन पर इसका इस्तेमाल लाभदायक माना गया है। असल में, बीयर को बनाने में कई तरह की सामग्री का प्रयोग किया जाता है, जिसमें होप्स (एक प्रकार का फूल) भी शामिल है।
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर यूरोपियन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी की प्रकाशित एक रिसर्च में जानकारी मिलती है कि होप्स में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेटिव, एंटी-मेलानोजेनिक (मेलेनिन के प्रभाव को कम करने वाला) और एंटी-कार्सिनोजेनिक (कैंसर की रोकथाम करने वाला) जैसे गुण शामिल होते हैं।
जहां एक तरफ एंटीबैक्टीरियल प्रभाव स्किन को बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने और उसके जोखिम को कम कर सकता है, तो वहीं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर होने वाली सूजन को कम करने में सहायता कर सकता है। इसी तरह अन्य प्रभाव भी स्किन के लिए गुणकारी हो सकते हैं।
मुंहासों और पिंपल की परेशानी को कम करने के लिए बीयर का प्रयोग लाभकारी हो सकती है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक बीयर बनाने में प्रयोग होने वाले होप में एंटी बैक्टीरियल प्रभाव होता है। यह प्रभाव बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासों से बचाव का कार्य कर सकता है।
स्किन से मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए भी बीयर का इस्तेमाल गुणकारी हो सकता है। असल में, यूरोपियन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी के शोध के अनुसार बीयर में लैक्टिक एडिस की मात्रा पाई जाती है।
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए भी बीयर के ब्यूटी बेनिफिट्स देखे गए हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, बीयर में हाइड्रोक्विनोन नामक कंपाउंड पाया जाता है। हाइड्रोक्विनोन एक फेनोलिक कंपाउंड और डिपिगमेंटिंग एजेंट है। यह स्किन के हाइपरपिगमेंटेशन के प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है।
सामग्री- नारियल तेल 1 बड़ा चम्मच, बीयर 1 बड़ा चम्मच
नारियल तेल और बीयर को मिक्स कर लें।
इसके बाद इसे स्किन पर लगाएं।
सूख जाने पर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ़ कर लें।
सामग्री- बीयर आधा कप, संतरे का रस दो चम्मच
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंएक बाउल में बीयर और संतरे का रस मिलाएं।
अच्छे से मिल जाने पर धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं।
एक बार सूख जाने पर इसके ऊपर एक और परत लगा दें, इस तरह 3 परतों तक लगाएं।
चेहरे को 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धोलें।
सामग्री- स्ट्रॉबेरी 3 मैश की हुई, बीयर एक चम्मच
मैश की हुई स्ट्रॉबेरी और बीयर को एक साथ मिलाएं।
चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं।
चेहरे को 20 मिनट बाद सादा पानी से धो लें।
यह भी पढ़े: रूप ही नहीं, स्किन की हेल्थ भी संवारती है मेहंदी, आयुर्वेद के हवाले से जानिए इसके फायदे