scorecardresearch facebook

शैंपू करने का मन नहीं, तो इन 5 टिप्स से करें अपने बालों को पार्टी रेडी

सर्दियों के मौसम में रोज सुबह हेयर वॉश करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में जानिए 5 फास्ट हेयर ग्रूमिंग टिप्स।
hair care tips without shampoo
बिना शैंपू किए भी इन 5 तरीकों से कर सकती हैं अपने बालों को पार्टी रेडी। चित्र अडोबी : स्टॉक
Published On: 25 Dec 2022, 09:30 am IST

विंटर सीजन में हेयर ग्रूमिंग काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वातावरण में तापमान कम होने से रोज हेयर वॉश करना बालों के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में अगर आपको जल्द ही अपनी किसी मीटिंग के लिए जाना हो, तो मैनेज करना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऐसी 5 हेयर ग्रूमिंग टिप्स बताएंगे, जिसके बाद आपको रोज हेयर वॉश करने की जरूरत नही होगी। साथ ही ये टिप्स आपके बालों को हल्दी और शायनी बनाए रखने में भी मदद करेंगी।

तो चलिए बिना देरी किए नोट करिए ये 5 हेयर ग्रूमिंग टिप्स

1. एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन एलोवेरा जेल रूखे बालों को सॉफ्ट और शायनी बनाने में मदद कर सकता है। अगर आपने एक दिन पहले ही हेयर वॉश किया है, तो बाहर जानें के दो घण्टे पहले ही अपने बालों में एलोवेरा जेल से मसाज कर लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट एंड स्मूद हो जाएंगे।

जानिए इसके फायदे

ब्राजीलियन जर्नल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के मुताबिक एलोवेरा जेल बालों से ऑयल क्लीन करने के साथ एक्स्ट्रा ऑयल सिक्रिट होने से रोकता है। यह आपके बालों को सॉफ्ट, स्मूद और स्ट्रांग बनाने में भी मदद करता है।

2. आसान हेयर स्टाइल करें ट्राई

अगर बाल छूने में ऑयली महसूस हो रहे हैं, और आपको जल्द ही बाहर जाना है, तो अपने बालों को खुला छोड़ने के बजाय मेसी लूक दें। आप बालों को मेसी बन में बांध सकती हैं, या इसकी जगह चोटी ( braid) लूक में स्टाइल कर सकती हैं।

जानिए इसके फायदे

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

सर्दियों की शुष्क हवा आपके बालों को बेजान और ड्राई बना देती है। बालों को मेसी बन या अन्य हेयर स्टाइल में बांधने से बालों में मजबूती बनी रहेगी। साथ ही आपके बाल ड्राई एयर से खराब भी नहीं होंगे।

3. ड्राई शेम्पू होगा फायदेमंद

ड्राई शेम्पू बालों की समस्याओं के लिए असरदार माना गया है। यह बालों की खुलजी और पसीना कम करने के साथ ऑयली बालों को तुरंत बेहतर बना सकता है।

कैसे बनाए ड्राई शैम्पू

ड्राई शैम्पू बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच कॉर्न स्टार्च लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर लीजिए, आखिर में 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर डालकर मिश्रण तैयार कर लें। इस ड्राई शेम्पू को एक कंटेनर में डालकर रख लें। इस्तेमाल करने के लिए किसी हेयर ब्रश की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इसके बाद बालों को सुलझाकर अपने मनपसंद लूक में स्टाइल करें।

जानिए इसके फायदे

कॉर्न स्टार्च आपके बालों से चिपचिपाहट कम करके बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करेगा। ब्राह्मी पाउडर बालों की समस्याओं जैसे कि पसीना, खुजली, डैंड्रफ से लड़ने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े – उम्र बस एक नंबर है, यहां हैं 5 उपाय जो एजिंग को कंट्रोल कर सकते हैं

4. हेयर स्प्रे का करें इस्तेमाल

हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस और फ्रीजी हेयर से राहत मिलेगी। इसके साथ ही अगर आपके सिर में खुलजी या डैंड्रफ की समस्या है, तो यह हेयर स्प्रे आपको इन समस्याओं से आराम दिला सकता है।

कैसे बनाए हेयर स्प्रे

हेयर स्प्रे बनाने के लिए एक बाउल में 4 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए। अब इसमें करीब 8 चम्मच फिल्टर वॉटर और कुछ बूंदे असेंशियल ऑयल की इस्तेमाल करके मिक्सचर तैयार कर लें। अगर आपने 2 दिन पहले भी हेयर वॉश किया है, तो इसका इस्तेमाल आपको रूखे बालों से राहत दे सकता है। इसे अपने बालों पर अच्छे से स्प्रे करके 2 घण्टे तक रहने दें। इसके बाद बालों को खुला छोड़ दें या अपना मनपसंद हेयर लूक दें।

जानिए इसके फायदे

एलोवेरा जेल और पानी का मिश्रण आपके बालों को सॉफ्ट और शायनी लूक देने में भी मदद कर सकता है। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण आपके बालों में खुजली की समस्या नहीं होने देंगी।

5. स्टाइलिश हेयर केप

विंटर सीजन में इससे बेहतर क्या होगा अगर आप अपने अपनी ड्रेस के साथ कोई स्टाइलिश केप स्टाइल करें। बालों को कॉम्ब करने के बाद एक स्टाइलिश हेयर केप स्टाइल करना एक बेहतर ऑपशन हो सकता है।

यह भी पढ़े – रसोई के इन 8 मसालों के साथ आप भी बना सकती हैं अपनी रेगुलर चाय को और भी हेल्दी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख