गलत हेयर स्टाइल भी बढ़ा सकता है हेयर फॉल का जोखिम, बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

बाल हमारे लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं। इसलिए जब भी आप लुक बदलना चाहती हैं, तो बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। पर क्या आप जानती हैं कि कुछ एक्सपेरिमेंट आपके बालों के दुश्मन साबित होते हैं।
kya baalon ke jhadne ka karan ho sakta hai tel
बालों के सभी सेकशंस में उंगलियों की मदद से हर्बल ऑयल को अप्लाई करें। इससे फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 23 Mar 2023, 08:34 pm IST
  • 146

बालों का झड़ना दुनिया भर में एक आम समस्या है, हालांकि हर व्यक्ति को बालों के झड़ने का अलग-अलग अनुभव होता है। बालों की देखभाल ठीक से नहीं करना ही बालों के झड़ने का सबसे पहला कारण है। पर कुछ और भी वजह हैं जो इस समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा (Causes of hair fall) देती हैं। गलत हेयर स्टाइलिंग भी इनमें से एक है। आइए जानते हैं हेयर फॉल के कारण और उन्हें कंट्रोल (How to reduce hair fall) करने के उपाय।

बालों का झड़ना डरावना हो सकता है और कभी-कभी नियंत्रण से बाहर हो सकता है। हालाँकि, आप कैसे बता सकते हैं कि आपके बाल सामान्य से अधिक झड़ रहे हैं? लोगों के आमतौर पर प्रति दिन 100 या इससे कम बाल झड़ते है। लेकिन ज्यादातर लोगों को कोई फर्क महसूस नहीं होता है क्योंकि उनके नए बाल भी उतनी ही तेजी से आ जाते है। लेकिन जब बाल वापस नहीं आते है, तो आपको अपने बाल घटते हुए और पतले दिखने लगते है। हालांकि, बालों के झड़ने को रोकने के लिए आप कुछ कदम उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े- आपको खुश और ज्यादा प्रोडक्टिव बनाते हैं ये 4 तरह के हैप्पी हॉर्मोन, जानिए आप इन्हें कैसे बढ़ा सकती हैं

चलिए जानते हैं हेयर फॉल के कारण और उनके समाधान

1 प्रोटीन की कमी

आपके आहार में प्रोटीन की मात्रा का आपके बालों के बढ़ने की गति पर प्रभाव पड़ सकता है। विशेष रूप से यदि आप शाकाहारी या शाकाहारी हैं, तो आपको अपने प्रोटीन सेवन पर नज़र रखनी चाहिए। आपको प्रति दिन शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम 1 से 1.6 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है।

बीन्स, फलियां, अंडे और अन्य प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाने से आपकी दैनिक प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के कुछ तरीके हैं। आप प्रोटीन शेक भी पी सकते हैं।

foods-to-avoid-hair-fall
सिर में नियमित बल्ड के सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए आपको हेड मसाज करनी चाहिए।

2 तनाव और मानसिक थकान

बाहरी चीजों के अलावा, कई आंतरिक चीजें जिनमें शारीरिक और मनोवैज्ञानिक शामिल हैं, बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से जिसमें संतुलित भोजन खाना, नियमित व्यायाम करना और अपने तनाव के स्तर को प्रबंधित करना शामिल है, आप अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते है। अपने तनाव को कम करने के लिए आप ध्यान भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- World Tuberculosis Day : इनफर्टिलिटी का जोखिम बढ़ा सकते हैं ओवेरियन ट्यूबरकुलोसिस, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इस बारे में सब कुछ

3 खराब हेयर स्टाइल

नए नए हेयर स्टाइल को अपनाना आज कल का ट्रेंड बन चुका है। नए हेयर स्टाइल बनाने से आपको एक नया लुक भी मिलता है। लेकिन कभी कभी नए हेयर स्टाइल की वजह से आपके बाल भी खराब हो सकते है। अपको अपने बालों के स्वास्थ का भी उतना ही ध्यान रखना है जितना आप अपने अपने लुक पर रख रहे है।

पुल-बैक, ब्रेडेड, या पोनीटेल हेयर स्टाइल जो बहुत टाइट होते हैं, आमतौर पर आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और बालों के झड़ने को ट्रिगर करते हैं। आपको बालों में कलर करने और हिट उत्पादों का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए।

4 बालों में तेल न लगाना

सिर में नियमित बल्ड के सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए आपको हेड मसाज करनी चाहिए। जिससे बालों को झड़ने से मदद मिल सकती है। इससे बाल बढ़ने के अलावा वह स्वस्थ भी रहते है साथ ही तनाव भी कम होता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

2016 के एक अध्ययन में पाया गया कि स्कैल्प की लगातार मालिश करने से बालों को घना बनाने में मदद मिलती है। अपने स्कैल्प की मालिश करने के लिए गर्म तेल का उपयोग करें क्योंकि गर्म तेल हेयर क्यूटिकल्स को सील करने, बालों को मजबूत बनाने और उन्हें जड़ों से बचाने में मदद करता है।

baalon ko de bharpur poshan
आपके आहार में प्रोटीन की मात्रा का आपके बालों के बढ़ने की गति पर प्रभाव पड़ सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

5 विटामिन की कमी

विटामिन ए, बी, सी, डी, ई, आयरन और जिंक जैसे विटामिन और खनिजों की कमी से आपके बालों का बढ़ना प्रभावित हो सकता है। आपका डॉक्टर आपको यह बता सकता है कि क्या आपमें विटामिन की कमी हैं और बालों के झड़ने को रोकने के लिए सही सप्लिमेंट आपको दे सकता है।

ये भी पढ़े- क्या आपको भी लगता है चावल खाने से वज़न बढ़ जाता है? तो आपको जानना चाहिए चावल पकाने का सही तरीका

  • 146
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख