scorecardresearch

शरीर में बढ़ रही है पानी की कमी, बार बार पानी पीने के बाद भी नहीं बुझ रही प्यास तो इन टिप्स को करें फॉलो

बार बार लगने वाली प्यास डिहाइड्रेशन का कारण साबित होती है। शरीर में कई कारणों से पानी की कमी बढ़ने लगती है। आयुर्वेद के माध्यम से जानते हैं कि किन टिप्स की मदद से शरीर में डिहाइड्रेशन से उबरने में मदद मिलती है
Updated On: 11 Jun 2024, 04:22 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Hydration kyu hai jaruri
शरीर में मौजूद सेल्स को पानी की आवश्यकता होती है, उनके मध्य मौजूद इन्टरा सैलुलर स्पेस में ल्यूब्रिकेशन के लिए पानी आवश्यक है।चित्र:शटरस्टॉक

गर्मी के मौसम में बार बार पानी की प्यास लगती है। नियमित मात्रा में पानी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों से भी मुक्ति मिल जाती है। मगर बार बार लगने वाली प्यास डिहाइड्रेशन का कारण साबित होती है। शरीर में कई कारणों से पानी की कमी बढ़ने लगती है। ऐसे में आयुर्वेद के माध्यम से जानते हैं कि किन टिप्स की मदद से शरीर में डिहाइड्रेशन से उबरने में मदद मिलती है।

इस बारे में आयुर्वेद आचार्य डॉ प्रताप चौहान बताते हैं कि शरीर में 70 फीसदी पानी पाया जाता है। शरीर में मौजूद सेल्स को पानी की आवश्यकता होती है, उनके मध्य मौजूद इन्टरा सैलुलर स्पेस में ल्यूब्रिकेशन के लिए पानी आवश्यक है। दरअसल, शरीर में जब ऑर्गन्स अपना कार्य करते हैं, तो उससे गर्मी बढ़ने लगती है।

आयुशक्ति की को फाउंडर डॉ समिता नरम बताती हैं कि शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखना आवश्यक है। पानी का विकल्प कॉफी, चाय या कोलड बैवरेजिज़ नहीं हो सकते हैं। दस्त, उल्टी, डायबिटीज़ और तेज़ बुखार के कारण शरीर में पानी का संकट गहराने लगता है। इससे राहत पाने के लिए नेचुरल पेय पदार्थ हेल्दी विकप्ल हैं।

Dehydration kyu badh jaati hai
दस्त, उल्टी, डायबिटीज़ और तेज़ बुखार के कारण शरीर में पानी का संकट गहराने लगता है। इससे राहत पाने के लिए नेचुरल पेय पदार्थ हेल्दी विकप्ल हैं। चित्र- अडोबीस्टॉक

जानते हैं डिहाइड्रेशन को दूर करने वाली आयुर्वेदिक टिप्स (Tips to deal with dehydration)

1. छाछ में सौंठ मिलाकर पीएं

गर्मी के मौसम में शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करने के लिए छाछ बेहतरीन विकल्प है। एक गिलास छाछ में एक चौथाई चम्मच सौंठ मिलाकर पीने से शरीर में बढ़ने वाली निर्जलीकरण की समस्या को रोकने में मदद मिलती है। अदरक में मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण शरीर में बढ़ने वाली अपच, उल्टी और थकान को दूर करने में मदद करता है।

2. पुदीना, शहद और अदरक

कूलिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर पुदीने में मेन्थाल कंपाउड पाया जाता है। इससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है और शरीर हाइड्रेट रहता है। इसके लिए ताज़ा पुदीने के 1 चम्मच रस में बराबर मात्रा में शहद और 1/2 चम्मच अदरक का रस डालकर 1 गिलास पानी में मिलाएं और उसे पी जाएं। इससे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है और पानी की कमी को दूर करने में मदद मिलती है।

Pudine se milegi dehydration mei madad
कूलिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर पुदीने में मेन्थाल कंपाउड पाया जाता है। इससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है । चित्र : अडोबी स्टॉक

3. नारियल का पानी पीएं

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी के अलावा नेचुरल ड्रिंक्स भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। लो कैलोरीज से भरपूर नारियल का पानी पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। इसमें पाई जाने वाली नेचुरल स्टीटनेस शरीर में एनर्जी के स्तर को बढ़ा देती है। नियमित रूप से इसका सेवन शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

4. पानी की उच्च मात्रा वाले खाद्य पदार्थ

निर्जलीकरण से बचने के लिए तरबूज, ककड़ी, खरबूजा और खीरे का सेवन करें। इससे शरीर में पानी की मात्रा को पूरा करने में मदद मिलती है। इसमें पाई जाने वाली एंटी ऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाती है और बैक्टीरिया के प्रभाव से मुक्त रखने में मदद करती है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
Watermelon ke benefits
निर्जलीकरण से बचने के लिए तरबूज, ककड़ी, खरबूजा और खीरे का सेवन करें।चित्र: शटरस्टॉक

5. आम पन्ना से मिलेंगे ज़रूरी विटामिन

इसमें पाई जाने वाली विटामिन ए, बी और सी की मात्रा गट हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होती है। कच्चे आम में पाए जाने वाले बायोएक्टिव कंपाउड डाइजेशन को इंप्रूव करता है। कच्चे आम, गुड़, जीरा पाउडर और नमक से तैयार आम पन्ना के नियमित सेवन से शरीर को ठंडक की प्राप्ति होती है, जिससे लू लगने की संभावना कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप से लौटने के बाद ठंडा पानी पीने से बढ़ सकती हैं ये 4 मुश्किलें, जानें पानी पीने का सही तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख