लाल रंग का चुकंदर सेहत के लिए कमाल का होता है। इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए तमाम रूपों में फायदेमंद होते हैं। वहीं इसका इस्तेमाल कई अन्य रूपों में भी किया जा सकता है। चुकंदर में प्राकृतिक लाल रंग पाया जाता है, जो बेहद खूबसूरत रंग है। इसे बालों को कलर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इतना ही नहीं इससे होठों का प्राकृतिक रंग भी बरकरार रहता है। आज हम बात करेंगे होठों पर चुकंदर के फायदों के बारे में। अगर आपके होंठ ड्राई हो गए हैं, या होंठ का रंग गहरा हो गया है तो ऐसे में चुकंदर का इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं होठों के लिए चुकंदर के फायदे, साथ ही जानेंगे इसे होठों पर किस तरह अप्लाई करना है (beetroot for lips)।
हाइड्रेशन की कमी से हमारे होंठ ड्राई हो कर फटना शुरू हो जाते हैं। चुकंदर में हाइड्रेटिंग और न्यूट्रिशियस प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा की परतों में गहराई तक जाते हैं और होंठों को अंदर से नमी प्रदान करते हैं। जिससे की होठ बेहद मुलायम हो जाता है।
लिप्स पिगमेंटेशन बेहद कॉमन है पर ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। चुकंदर में विटामिन सी की मौजूदगी इसे होठों के लिए एक खास कंपोनेंट बनाती है, क्योंकि यह प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। ये पिगमेंटेशन को कम करता है और त्वचा की रंगत को एक समान बनाए रखता है। इसके अलावा, चुकंदर का इस्तेमाल होठों पर एक नरम, गुलाबी रंग को बनाए रखता है, जो उन्हें रिफ्रेश और स्मूद बनाता है। यह एक हफ्ते के भीतर प्रभावी रूप से होंठों को चमका देता है और इसकी रंगत को हल्का कर देता है।
यह भी पढ़ें: ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में से कौन है आपके बालों के लिए अधिक सुरक्षित, आइए जानते हैं
सूखे और फटे होंठों का एक प्रमुख कारण होठों पर डेड स्किन सेल्स का निर्माण है। चुकंदर त्वचा के लिए एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है और होंठ को सुंदर, मुलायम और गुलाबी बनाए रखता है। इसके साथ ही इससे आपके होठों को एक चिकनी बनावट मिलती है और आपकी लिपस्टिक में एक अलग सा चमक नजर आता है।
चुकंदर में कई पोषण गुण होते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि होंठ अंदर से हाइड्रेटेड और पोषित रहें। चुकंदर का रस कोमल और प्लंपि होंठ पाने के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। ताजे कटे चुकंदर का एक टुकड़ा रगड़ें और आप तुरंत परिणाम देख सकते हैं।
चुकंदर को पतले स्लाइस में काट लें और इसके टुकड़े को रेफ्रीजेटर में ठंडा होने के लिए रख दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसको अपने होठों पर रगड़ें। अच्छी तरह से रब करने के बाद इसे लगा हुआ छोड़ दें। थोड़ी देर बाद इसे साफ कर लें।
बीटरूट बटर बनाने के लिए आपको, चुकंदर को कस लेना है, या इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें शिया बटर और गुलाब जल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे स्टोर कर के रखें और इससे अपने होठों को मसाज दें। मसाज करने से लिप्स को पोषण मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। इससे होंठ की त्वचा मुलायम हो जाती है, और एक प्राकृतिक रंग चढ़ता है।
चुकंदर के रस में छोटे दाने वाले चीनी को मिला लें और इसका एक स्क्रब तैयार करें। अब इसे अपने होठों पर अप्लाई करें, और हल्के हाथों से अपने होठों को स्क्रब करें। इससे डेड स्किन निकल जायेंगे और होंठ पूरी तरह से रिफ्रेशिंग नजर आएंगे। वहीं इससे होंठ की त्वचा मुलायम और गुलाबी नजर आती है।
चुकंदर का रस, दूध और शहद को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इस पेस्ट को अपने होठों पर अप्लाई करें। थोड़ी देर मसाज करने के बाद इन्हे लगा हुआ छोड़ दें। अब 10 से 15 मिनट के बाद अपने होंठ को साफ कर लें।
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Skincare : शहनाज़ हुसैन बता रही हैं वैलेंटाइन्स डे के लिए 6 जरूरी स्किन केयर टिप्स