स्किन में भी निखार ला सकती है इम्युनिटी बढ़ाने वाली तुलसी, इन 6 तरीकों से करें स्किन केयर में इस्तेमाल

तुलसी की पत्तियां शरीर को डिटॉक्स करने के साथ चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने में भी विशेष भूमिका निभाती है। जानते हैं कि तुलसी को डे केयर रूटीन में शामिल करने के आसान टिप्स।
tulsi ki pattiyon ke saath kesar ka prayog kiya ja sakta hai.
इन चीजों का इस्तेमाल करके अपने बालों को मुलायम और ग्लोई बना सकती हैं। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 25 Feb 2023, 09:30 am IST
  • 142

तुलसी का पौधा (Basil plant) हर घर के आंगन में नज़र आता है। इसकी टहनियों से लेकर पत्तियों तक हर चीज आयुर्वेद की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इसका इस्तेमाल औषधियों के साथ साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी किया जाता है। अगर आप भी अपनी स्किन को लेकर चिंतित हैं और होम मेड प्रोडक्टस (DIY) को डे केयर रूटीन में अपनाना चाहती हैं, तो ऐसे में तुलसी का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता (how to use tulsi for skin) है। पिंपल्स से लेकर डार्क स्पॉट्स तक, तुलसी आपकी हर परेशानी दूर कर सकती है। आइए जानते हैं कि डेली स्किन केयर रूटीन में (skin care routine) कैसे करें तुलसी का इस्तेमाल ।

जानिए तुलसी के बारे में क्या है एक्सपर्ट की राय

तुलसी के फायदों के लेकर नैचुरोपैथ मीनाक्षी कौशिक का कहना है कि तुलसी चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ साथ ऑयली स्किन के लिए एक रामबाण इलाज है। विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर तुलसी की पत्तियों को पीसने से पहले अच्छी तरह से धो लें। ताकि किसी प्रकार के फंगल इंफेक्शन का शिकार न होना पड़ें। इसके अलावा तुलसी चेहरे से अधिक ऑयल और गंदगी को हटाने का एक कारगर उपाय है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले इसे स्किन पर टैस्ट करने के बाद ही चेहरे पर अप्लाई करें।

जवां और निखरी त्वचा के लिए इन 6 तरीकों से करें तुलसी का इस्तेमाल

Tulsi poder laaye chehre par nikhaar
पिंपल्स से लेकर डार्क स्पॉट्स तकए तुलसी आपकी हर परेशानी दूर कर सकती है। चित्र अडोबी स्टॉक

1. स्क्रब के तौर पर करें इस्तेमाल (Tulsi scrub)

आठ से 10 तुलसी की पत्तियों को धोकर पीस लें। अब इस पेस्ट में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं।

इस गाढ़े घोल में एक चम्मच शहद और दो से तीन बड़े चम्मच दूध को मिला दे।

अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से हिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें।

घोल को चेहरे पर लगाकर आंखें बंद करके कुछ देर बैठें।

जब ये लेप सूख जाए, तो चेहरे को धो लें।

इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो घोल अप्लाई करने के बाद

2. फेस पैक के तौर पर करें इस्तेमाल (Tulsi face pack)

इसके लिए एक कटोरी तुलसी पाउडर में एक चम्म्च संतरे के छिल्कों का पाउडर मिला लें

अब इसे पेस्ट के रूप में तैयार करने के लिए चार चम्मच दूध मिलाएं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

पेस्ट को चेहरे पर उभरने वाले काले दागों और ब्लैमिशिज़ पर लगा दें।

चेहरे को 10 से 15 मिनट के बाद धो दें।

नियमित तौर पर इसे इस्तेमाल करने से चेहरे पर ब्लैक् स्पॉट्स की समस्या खत्म हो जाएगी।

3. टोनर के तौर पर करें इस्तेमाल (Tulsi toner)

इसे तैयार करने के लिए तुलसी की 15 से 20 पत्तियों को धो लें।

इसके बाद अब पांच गिलास पानी में इन पत्तियों को उबलने के लिए रख दें।

जब पानी दो गिलास रह जाए, तब छानकर उसे एक बर्तन में निकाल लें।

पानी ठंडा होने के बाद उसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।

आप इससे सुबह और शाम चेहरे की टोनिंग कर सकते हैं।

पवित्र तुलसी आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक

4. क्लिंजर के तौर पर करें इस्तेमाल (Tulsi skin cleanser)

इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पूरी तरह से सुखा लें और उसके बाद उसका बारीक पाउडर तैयार कर लें।

अब एकचम्मच तुलसी पाउडर में दो चम्मच दही को मिला दें

आप इस थिक पेस्ट को चेहरे पर उंगलियों की मदद से लगाएं।

इसके अलावा आप तुलसी पाउडर को रोज़मेरी ऑयल और गुलाब जल में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे पोर्स में जमा गंदगी आसानी से बाहर आ जाती है।

tulsi ke fayade
सेहत के लिए अच्छी है तुलसी। चित्र : शटरस्टॉक

5. स्किन व्हाइटनिंग के लिए (Tulsi for skin whitening )

टमाटर में स्किन व्हाइटनिंग प्रापर्टीज पाइ जाती हैं। इसके लिए दो बड़े चम्मच तुलसी के पाउडर में आवश्यकतानुसार टमाटर का पल्प मिला दें। इस घोल में शहद की कुछ बूंदे भी टपकाएं। अब आप इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 5 से7 मिनट में धो लें। इससे स्किन नरिश होगी और चेहरा निखरने लगेगा।

6. स्किन टाइटनिंग के लिए (Tulsi for skin tightening)

सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच तुलसी पाउडर लें और उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिला दें।
अब इसमें रोज़ वॉटर एड करके चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं।
इस लेप को आप सप्ताह में दो बार अप्लाई कर सकते हैं। इससे धीरे धीरे ढ़ीली पड़ने वाली स्किन टाइट होने लगती है।

ये भी पढ़ें- दांत दर्द ही नहीं सिगरेट और मीठे की लत से भी छुटकारा दिला सकती है लौंग, जानिए इस्तेमाल का तरीका

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख