Crack heel : गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और त्वरित उपचार

पैरों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए एड़ियों का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। गर्मियों के शुष्क मौसम में भी कई बार एड़ियां फटने लगती हैं। आपको जानना चाहिए कि ऐसा क्यों होता है।
Foot care ke liye in expert tips ko dhyan me rakhen
पैरों से बदबू या पसीना ज्यादा आता है तो सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। चित्र शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 22 Apr 2023, 11:00 am IST
  • 142

एड़ियां हमारे पैरों की खूबसूरती को निखारने का काम करती है। पैरों की स्वच्छता और सही फुट वेयर का चुनाव न कर पाने के कारण कई बार हमारी एड़ियां फटने लगती हैं। इसकी शुरूआत पैरों में हल्की दरारों से होती है। प्रापर माइश्चर न मिल पाने के कारण पैर रूखे, सूखे और बेजान दिखने लगते हैं। अगर आप पैरों पर कई तरह के प्रोडक्टस इस्तेमाल करके थक चुकी हैं, तो इन आसान उपायों से अपने पैरों की एड़ियों का निखारने का काम करें। सबसे पहले जानते हैं, एड़ियां फटने के सामान्य कारण (how to fix cracked heels permanently)

गर्मियों में एड़िया फटने का कारण

पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से एड़ियां फटने का खतरा बना रहता है। इससे गर्मियों में ओवरऑल स्किन नरिश करने के लिए वॉटर इनटेक को बढ़ाएं।

गर्मियों में दिनभर फुटवेयर न पहनने से भी पैरों और एड़ियों के क्रैक होने की समस्या पनपने लगती है।

हील्स से ओपन फुटवेयर पहनने से भी एड़ियां दिनभर धूल मिट्टी के संपर्क में रहती हैं। ऐसे में अगर आप क्रैक हील्स से परेशान हैं, तो एड़ियों को कवर करने वाले फुटवेयर का ही चेयन करें।

शुगर के पेशेंटस को भी फटी एड़ियों की समस्या से दो चार होनना पड़ता है।

यहां हैं फटी एड़ियों के लिए 6 घरेलू उपचार

1. फुट क्रीम लगाएं

रात को सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से रखें। आप चाहें, तो पानी में एक चम्मच नमक मिला लें। इससे पैरों में बैक्टिरियल इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता है। उसके बाद पैरों को सुखा लें और फिर फुट क्रीम को इंडेक्स फिंगर की मदद से लगा लें।

इससे रूखापन अपने आप दूर होने लगता है। फुटक्रीम खरीदने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि उसमें ग्लीसरीन, लेक्टिक एसिड समेत मिनरल ऑयल मौजूद हो। इससे स्किन आसानी से नरिश होने लगती है।

janiye foot care tips
पैरों को मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स। चित्र : शटरस्टॉक

2. पेट्रोलियम जैली अप्लाई करें

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए पेट्रोलियम जैली एक आसान उपाय है। रात को सोने से पहले पेट्रोलियम जैली में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से पैरों की त्वचा मुलायम होने लगती है। इससे टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाती है।

3. पेडिक्योर है ज़रूरी

समय समय पर पैरों की सफाई बेहद ज़रूरी है। फुट क्लीनिंग के लिए एक टब पानी में एक चम्मच नमक,, आधा कप नींबू और गुलाब जल मिलाएं। आप चाहें, तो गुलाब की पत्तियां भी डाल सकते है। अब 10 से 15 मिनट तक पैरों को डुबा कर रखें।

इसके बाद स्टोन से पैरों को रगड़ लें। इससे पैरों पर जमा डेड स्किन बाहर आने लगती है। इसके बाद पैरों को सुखा लें। अब एलोवेरा, गुलाब जल और नींबू का घोल बनाकर एड़ियों पर रात को सोने से पहले लगा ले। इससे पैर सुबह तक साफ और मुलायम नज़र आएंगे।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. वेजिटेबल ऑयल

कोई भी वेजिटेबल ऑयल लेकर उसमें मेथी दाना डालकर गर्म कर लें। अब उसे ठंडा होने के बाद एड़ियों पर लगा लें। इससे पैरों को राहत मिलती है। इसके अलावा वेजिटेबल ऑयल में इजवायन डालकर कुछ देर तक गर्म करने के लिए रख दें। 3 से 5 मिनट बाद उसे गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसे रात को सोने से पहले पैरों पर अप्लाई करें।

foot oiling ek rahat bhari therapy hai.
अगर आप भी अपने पैरों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, तो फुट मसाज एक बेहतर विकल्प है। चित्र: शटरस्टॉक

5. फुट स्क्रब

फटी एड़ियों पर स्क्रब लगाने से भी पैरों की काया को निखारा जा सकता है। इसके लिए दो चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच शहद मिलाएं और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिक्स करें। पैरों करे धोकर सुखाने के बाद इस लेप को एड़ियों पर लगा दे। इससे पैरों की त्वचा में निखान आने लगता है।

6. नारियल का तेल और एलोवेरा

रात को सोने से पहले नारियल के तेल में एलोवरा मिक्स करके एक मिश्रण बना लें। अब इसे एड़ियों पर लगा लें। लगाने के बाद जुराबें पहन लें। इसे रोज़ाना करने से पैरों की एड़ियों में आपको बदलाव नज़र आने लगेगा।

ये भी पढ़ें- अनिद्रा को और ज्यादा बढ़ा देती हैं स्लीपिंग पिल्स, तनाव और एंग्जाइटी का भी बन सकती हैं कारण

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख