ब्लड को डिटॉक्स करना भी है जरूरी, दवा और सप्लीमेंट्स से पहले आजमाएं ये 9 सुपरफूड्स

ऐसे कई महत्वपूर्ण खद्य पदार्थ हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लड और बॉडी को डिटॉक्स कर सकती हैं। इन खाद्य पदार्थों के सेवन से ब्लड में जमे टॉक्सिक पदार्थों को रिमूव करने में मदद मिलती है, जिससे आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है।
सभी चित्र देखे khoon saaf karne me apki madad karenge ye 9 khas superfoods
ब्लड डिटॉक्सिफिकेशन में इमप्योर ब्लड के कारण होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य और त्वचा संबंधी स्थितियों के जोखिमों को समाप्त करने में सहायता करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 12 Sep 2024, 08:00 am IST
  • 123

वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रभाव, खानपान और नियमित गतिविधियों के कारण खून में टॉक्सिन्स जमा होने लगता है। ब्लड में टॉक्सिन्स के बढ़ने से बॉडी ऑर्गन्स (body organs) को नुकसान हो सकता है, इसलिए समय समय पर बॉडी को डिटॉक्स (body detox) करना बहुत जरुरी है। ऐसे कई महत्वपूर्ण खद्य पदार्थ हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लड और बॉडी को डिटॉक्स (blood detox) कर सकती हैं। इन खाद्य पदार्थों के सेवन से ब्लड में जमे टॉक्सिक पदार्थों (toxins) को रिमूव करने में मदद मिलती है (foods to clean your blood naturally), जिससे आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। योग इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर और हेल्थ कोच हंसा जी योगेंद्र ने कुछ हेल्दी खाद्य पदार्थों के नाम सुझाए हैं, टॉक्सिन्स को रिमूव करने में आपकी मदद करते हैं।

जानें ब्लड डिटॉक्सिफिकेशन और प्यूरिफिकेशन का महत्व (importance of blood purification)

ब्लड शरीर के सभी ऑर्गन्स के सेल्स को सही से कार्य करने के ऑक्सीजन और पोषक तत्व ट्रांसफर करता है। यह फेफड़ों के माध्यम से ऑक्सीजन ले जाता है और कार्बन डाइऑक्साइड को समाप्त करता है। ब्लड प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट और हार्मोन का परिवहन करता है। यह शरीर के पीएच संतुलन को बनाए रखता है और शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है। ब्लड डिटॉक्सिफिकेशन से त्वचा की परेशानी सहित सेहत संबंधी कई अन्य समस्यायों का खतरा कम हो जाता है।

ब्लड डिटॉक्सिफिकेशन में इमप्योर ब्लड के कारण होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य और त्वचा संबंधी स्थितियों के जोखिमों को समाप्त करने में सहायता करता है। रक्त की स्वस्थ आपूर्ति किडनी, हृदय, लिवर, फेफड़े और लसीका प्रणाली जैसे प्रमुख अंगों और उनके कार्यों को प्रभावित करती है। रक्त शोधन शरीर में हानिकारक विषाक्त पदार्थों के कारण होने वाली सूजन को कम करने में भी मददगार होता है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। इन सभी कार्यों को करने के लिए, इसे शुद्ध करने की आवश्यकता होती है।

Shareer mei hemoglobin ki matra ka poora hona kyu hai jaruri
खून की कमी शरीर में निर्जलीकरण के जोखिम को बढ़ा देती है। चित्र: शटरस्टॉक

खून साफ करने में आपकी मदद करेंगे ये खास फूड्स (foods for blood purification)

1. नींबू का रस

नींबू का रस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह रक्त एवं पाचन तंत्र को साफ करने में मदद करता है। नींबू की एसिडिक प्रवृति इसे शरीर में प्राकृतिक पीएच स्तर को संतुलित रखने और टॉक्सिन्स को खत्म करने में मदद करती हैं। यह शरीर के खराब बैक्टीरिया, वायरस और अन्य टॉक्सिक पदार्थों के लिए अल्कलाइन वातावरण बनाते हैं। एक कप गर्म पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर घर पर ही नींबू पानी बना सकती हैं। आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और रक्त को डिटॉक्सीफाई करने के लिए आपको खाली पेट नींबू का रस पीना चाहिए।

2. चुकंदर का रस

चुकंदर का रस ब्लड प्यूरिफिकेशन के प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है। वहीं ब्लड फ्लो और ब्लड काउंट बढ़ाने के लिए लोग इसे सालों से पीते आ रहे हैं। हमारे बुजुर्गों ने हमेशा हमें चुकंदर खाने की सलाह दी है, क्योंकि यह शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। चुकंदर का रस स्वादिष्ट होता है और शरीर में शुद्ध रक्त प्रवाह सुनिश्चित करने में मदद करता है। यह रक्त को शुद्ध करने वाला भोजन है, जो भारत में व्यापक रूप से उपलब्ध होता है। इसका सेवन किसी भी रूप में किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर लोग चुकंदर का रस पीना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें : Digital Detox : इस स्वतंत्रता दिवस खुद को करें डिजिटल डिटॉक्स, आपकी सेहत को मिलेंगे बेमिसाल फायदे

3. एवोकाडो

खून को साफ करने के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक खाद्य पदार्थों में से एक है एवोकाडो। यह आर्टरीज को नष्ट करने वाले टॉक्सिक पदार्थों को निकालने में सहायता करता है। एवोकाडो में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के हानिकारक प्रभावों से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करते हैं। इतना ही नहीं एवोकाडो ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बेहतरीन स्रोत है।

hriday swasthya ke liye avocado ke fayde
हृदय संबंधी समस्या और स्ट्रोक के खतरे पर इसके प्रभाव का पता लगाने के लिए रिसर्च किया। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. ब्रोकली

ब्रोकली को सबसे अच्छे प्राकृतिक खाद्य पदार्थों में से एक माना जाता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकाल सकता है। इसमें कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन सी, पोटेशियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ब्लड को डिटॉक्सीफाई करने और इम्युनिटी को बूस्ट करने में आपकी मदद करते हैं। अपने सलाद में ब्रोकली शामिल करें, इस प्रकार आपको स्वस्थ खून प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

5. हल्दी

हल्दी एक प्रभावी रक्त शोधक खाद्य पदार्थ है, जो सूजन से लड़ने में मदद करता है और लिवर के कार्य को बढ़ावा देने में सहायता करता है। इसमें करक्यूमिन नामक एक सक्रीय यौगिक पाया जाता है, जो प्रकृति में एंटी बैक्टीरियल होता है। हल्दी वाला दूध न केवल रेड ब्लड सेल्स और आवश्यक पोषक तत्वों को उत्पन्न करता है, बल्कि सबसे अच्छे रक्त शोधक सिरप के रूप में कार्य करता है।

6. गाजर

ब्लड क्लींजिंग खाद्य पदार्थों की बात करें तो गाजर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। गाजर विटामिन ए, पोटेशियम, फाइबर, बायोटिन, विटामिन सी, मैंगनीज, पैंटोथेनिक एसिड, फोलेट, फॉस्फोरस, विटामिन बी और मोलिब्डेनम का एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक स्रोत है। गाजर में मौजूद फाइबर आंतों के मार्ग को साफ करने में मदद करते है। वहीं गाजर में मौजूद विटामिन ए डर्मिस को गाढ़ा और उत्तेजित कर सकता है, जहां कोलेजन, इलास्टिन और ब्लड वेसल्स मौजूद होती हैं। गाजर रक्त को साफ़ करने के साथ ही त्वचा की सतह पर ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
garlic hai sehat faydemand
लहसुन को भून कर खाना सर्दियों का ऐसा ही एक हेल्दी तरीका है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

8. लहसुन

कच्चे लहसुन को रक्त को शुद्ध करने के लिए एक प्राकृतिक भोजन के रूप में जाना जाता है। लहसुन में मौजूद एलिसिन एक सल्फर युक्त कंपाउंड है, जो कच्चे लहसुन को कुचलने, चबाने या काटने के बाद सक्रिय हो जाता है। लहसुन लीवर को टॉक्सिन्स से प्रोटेक्ट करते हैं और ब्लड को डिटॉक्सीफाई करते हैं। लहसुन में मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी रक्त को शुद्ध करने और आपकी आंतों को बैक्टीरिया, परजीवी और वायरस से मुक्त रखने में मदद करते हैं। लहसुन को अचार से लेकर करी तक सभी व्यंजनों में शामिल किया जा सकता है। लहसुन को कस करने पानी के साथ लेना ब्लड को डिटॉक्स करने का एक सबसे सरल तरीका हो सकता है।

9. धनिया की पत्तियां

धनिया की पत्तियां आपके शरीर को भारी धातुओं यानि को हैवी मेटल्स से छुटकारा पाने में मदद करती हैं, जो आपके ब्लड फ्लो में समाप्त हो जाती हैं। पत्तियों में सल्फर कंपाउंड पाए जाते हैं, जो रक्त को डिटॉक्सीफाई करते हैं और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसे अपनी करी में गार्निश करें, साथ ही अपने सलाद में भी ऐड कर सकती हैं। यह प्राकृतिक रक्त शोधक के रूप में भी काम करता है।

यह भी पढ़ें : Post Festive Detox: पार्टी और फेस्टिवल्स के बाद डिटॉक्स करना है, तो इन 6 फूड्स को करें ट्राई

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख