Flaxseeds in winter: इन 8 तरीकों से करें फ्लैक्ससीड्स को अपनी विंटर डाइट में शामिल

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर अलसी के बीज का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। इन 8 तरीकों से अलसी के बीज को अपने आहार में शामिल कर सकती है।
Jaanein alsi ke fayde
इसे स्मूदीज़, मिल्क शेक और खीर में मिलाने के अलावा रोटी बनाने के दौरान उसमें भी मिश्रण एड करने के साथ इसे पाउडर की फॉर्म में मिला कर सकते हैं। चित्र : एडोबी स्टॉक
Published On: 20 Dec 2024, 03:22 pm IST
  • 140

आहार को पौष्टिक बनाने के लिए कई तरह के विकल्पों की खोज की जाती है। कुछ लोग जहां फैंसी डाइट को अपनाते हैं, तो कुछ पोषण की प्राप्ति के लिए नट्स और सीड्स का सेवन करते हैं। उन्हीं सीड्स में से एक है, अलसी के बीज जिन्हें फ्लैक्स सीड्स भी कहा जाता है। गहरे रंग के ये बीज खाने में क्रंची और स्वाद में फीके होते हैं। कुछ लोग इसे रोस्ट करके स्नैकि्ंग का हिस्सा बनाते हैं, तो कुछ पाउडर के रूप में सेवन करते है। अगर आप भी सर्दियों में उचित पोषण की तलाश में हैं, तो इन 8 तरीकों से अलसी के बीज को अपने आहार में शामिल कर सकती हैं (How to eat flaxseeds) ।

पहले जानें अलसी के बीज क्यों हैं खास (Importance of flaxseed)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर अलसी के बीज का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। इस प्लांट बेस्ट प्रोटीन से शरीर को अल्फा लिनोलेनिक एसिड की प्राप्ति होती है। इससे न केवल सूजन को कम किया जा सकता है बल्कि आर्टरीज़ में बढ़ने वाले संकुचन से भी राहत मिलती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च के अनुसार 108 लोगों ने 12 सप्ताह तक दिन में दो बार असी के बी का सेवन किया। उनमें से 68 फीसदी लोगों में 5 फीसदी वेटलॉस देखने को मिला।

इस बारे में डायटीशियन डॉ अदिति शर्मा बताती हैं कि अलसी के बीज में सॉल्यूबल और नॉन सॉल्यूबल फाइबर की मात्रा पाई जाती है। इसके सेवन से गट हेल्थ में गुड बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ती है और पाचनतंत्र में सुधार आने लगता है। इससे कब्ज और ब्लोटिंग को हल किया जा सकता है। वे लोग जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी रहती है। उनके लिए भी विशेषरूप से फायदेमंद हैं।

Flaxseed ke fayde
अलसी के बीज में सॉल्यूबल और नॉन सॉल्यूबल फाइबर की मात्रा पाई जाती है। इसके सेवन से गट हेल्थ में गुड बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ती है

इन 8 तरीकों से अलसी के बीज करें आहार में शामिल (Ways to eat flaxseeds)

1. कुकीज और केक में एड करें

क्रिसमस और नए साल की तैयारियों के लिए केक और कुकीज़ बनाने के लिए उसमें अलसी के बीज की गुडनेस को एड किया जा सकता है। इससे शरीर को हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इसे रोस्ट करके एड करने के अलावा पाउडर की फॉर्म या फिर टॉपिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. इडली के बैटर में पाउडर बनाकर मिलाएं

चावल और रवा से तैयार होने वाली इडली के बैटर को तैयार करने के दौरान अलसी के बीज को रोस्ट करके पाउडर तैयार कर लें। फिर इसे बेटर के अनुसार 1 से 2 चम्मच एसमें एड कर दें। इससे शरीर को फैटी एसिड की प्राप्ति होगी और उसके स्वद में भी परिवर्तन महसूस होगा।

3. सब्जियों को बनाएं पौष्टिक

स्वाद और पोषण से भरपूर अलसी के बीज को भूनकर सूखी सब्जियों में धनिए के साथ टॉपिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। इससे सब्जियों के पोषण में वृद्धि होगी और स्वाद भी बढ़ेगा। इसके अलावा सूप तैयार करने के दौरान भी इसे शामिल कर सकते हैं।

पोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

4. सैलेड में करें एड

अलसी के बीज को रोस्ट करके खाने से शरीर में पौष्टिक तत्वों के एबजॉर्बशन में मदद मिलती है। सैलेड तैयार करने के बाद अलसी के बीज स्प्रिंक्ल करें। इससे प्रोटीन, विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होगी। इन सीड्स को चबाकर खाने से शरीर को फायदा मिलता है।

flax seeds weight loss me madad karte hain.
अलसी वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. अलसी के बीज मिल्क शेक में मिलाकर पीएं

मिल्क शेक तैयार करने के लिए प्रोटीन पाउडर और कोकोआ पाउडर के साथ अलसी के बीज शामिल करें। इससे पोषण बढ़ने लगता है। आप चाहें, तो इन्हें टॉपिंग के रूप में भी प्रयोग कर सकते हें

6. रायते में डालकर खाएं

वेजिटेबल या फ्रूट रायता बनाने के दौरान उसमें भुनी हुई अलसी का पाउडर डालें। इससे शरीर को फाइबर की प्राप्ति होती है। सबसे पहले दही को ब्लैंड कर लें। अब इसमें कटे हुए फल या सब्जियां अपने स्वादानुसार मिला लें। उसके बाद अलसी के रोस्टिड बीज को दरदरा पीसकर मिला दें।

flax seeds ko is tarah se karein apni diet mein add
जानिए आहार में कैसे शामिल किए जा सकते हैं अलसी के बीज। चित्र : शटरस्टॉक

7. अलसी के बीज की चटनी

इडली और डोसा के साथ खाने के लिए चटनी बनाने के लिए 1 कप अलसी के बीज को रोस्ट कर लें। अब अलग पैन में कड़ी पत्ता, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, चने की भुनी दाल, नारियल, उड़द दाल और सूखी लाल मिर्च को भून लें। सभी चीजों को मिलाकर पीस लें और उसमें इमली का पानी एड कर दें।

8. अलसी के लड्डू

आटे और सूखे मेवे मिलाकर तैयार किए जाने वाले लड्डू में अलसी के बीज को पीसकर मिलाएं। इसके अलावा रोस्ट करके भी मिश्रण में मिला सकते है। इसके अलावा चिकि और गजक में तिल के साथ इसे भी शामिल किया जा सकता है।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख