करवा चौथ का निर्जला व्रत रख रही हैं, तो इन 7 तरीकों से करें अपने आप को इसके लिए तैयार

आप पहली बार व्रत रख रही हैं, प्रेगनेंंट हैं या उम्र के साथ होने वाली चुनौतियों का सामना कर रही हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने शरीर की सुनें। प्यार, परंपरा या किसी भी तरह के दबाव में अपनी सेहत को नजरंदाज न करें।
body ko karwa chauth ke liye taiyar karne ke tips
अपने शरीर की सुनें। कुछ भी ऐसा न करें, जिसे करना आपके लिए मुश्किल हाे रहा है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 17 Oct 2024, 06:24 pm IST
  • 123

करवा चौथ के व्रत के लिए महिलाएं बेहद उत्साहित होती हैं। पति की लंबी उम्र के लिए किए जाने वाले इस व्रत में लगभग 16 से 17 घंटे बिना कुछ खाएं पिए रहना होता है। इतने लंबे समय तक भूखे प्यासे रहना महिलाओं के लिए मुश्किल हो सकता है। इसलिए इस व्रत को शुरू करने से पहले शरीर को इसके लिए तैयार करना बहुत जरूरी है। इतने घंटों तक बॉडी हाइड्रेशन मेंटेन रखने के लिए शरीर पहले से तैयार होना चाहिए, अन्यथा कई बार महिलाओं की तबियत भी बिगड़ जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है, ऐसे कुछ खास टिप्स जो आपको करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth fasting tips) के लिए पूरी तरह तैयार रखेंगे।

जानें अपनी बॉडी को करवा चौथ के लिए कैसे करना है तैयार (Karwa Chauth fasting tips)

1. 2 दिन पहले से करें तैयारी

यदि आप ज्यादा देर तक भूखे नहीं रह पाती हैं, या ये आपका पहला निर्जला व्रत होने वाला है, तो अपने शरीर को व्रत के लिए पहले से तैयार करना जरूरी है। जितना हो सके हल्का खाने का प्रयास करें, साथ ही खूब सारे फलों का सेवन करें, जिससे कि आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे। फ्राइड एवं जंक फूड्स के सेवन से पूरी तरह परहेज रखें। व्रत के दौरान ये चीजें आपकी प्यास को बढ़ा सकती हैं (Karwa Chauth fasting tips)।

Dates khayen
यदि मीठा खा रही हैं, तो शहद, खजूर जैसे स्वस्थ मीठे विकल्पों का सीमित सेवन करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. सरगी में मीठे का सेवन कम से कम करें

जब महिलाएं अपनी सरगी में अधिक मात्रा में मीठे व्यंजनों का सेवन करती हैं, तो कुछ समय बाद मीठा खाने की वजह से उन्हें बार-बार भूख और प्यास का अनुभव हो सकता है। इसलिए सरगी में रिफाइंड शुगर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। यदि मीठा खा रही हैं, तो शहद, खजूर जैसे स्वस्थ मीठे विकल्पों का सीमित सेवन करें। मीठे की जगह प्रोटीन से भरपूर पनीर आदि जैसे खाद्य पदार्थों को सरगी में शामिल करें।

3. सरगी में ड्राई फ्रूट्स जरूर लें

बादाम, खजूर, अंजीर और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स खाएं। यह आपको लंबे समय तक एनर्जेटिक रहने में मदद करेंगे। इनमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और आवश्यक फैट की मात्रा पाई जाती है, जिसकी मदद से आप लंबे समय तक संतुष्ट रहती हैं।

Japanese water therapy ke fayde
पानी न सिर्फ पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, बल्कि वेट लॉस में भी मदद करता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. गुनगुना पानी पिएं

सरगी के समय कम से कम दो गिलास गुनगुना पानी पिएं। गुनगुना पानी पीने से देर से प्यास लगती है, ऐसे में आपके लिए पूरे दिन बिना पानी पिए रहना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं प्यास से बचने के लिए सरगी के दौरान फ्राइड और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से परहेज रखना चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर की पानी की जरूरत को बढ़ा देते हैं।

यह भी पढ़ें : इन 5 कारणों से रूखी हो जाती है त्वचा, नर्म-मुलायम त्वचा के लिए फॉलो करें ये एक्सपर्ट टिप्स

5. चाय और काफी न पिएं

आमतौर पर महिलाएं सरगी के लिए उठने के साथ सबसे पहले चाय या कॉफी लेती हैं। आपको यह मालूम होना चाहिए कि चाय और काफी आपकी बॉडी को डिहाइड्रेटेड कर सकती है। जिसकी वजह से आपको व्रत के दौरान बार-बार प्यास महसूस हो सकता है। चाय और कॉफ़ी की जगह नॉर्मल पानी या नारियल पानी जैसे हाइड्रेटिंग ड्रिंक ले सकती हैं। वहीं यदि आप चाहे तो ग्रीन टी का सेवन कर सकती हैं, ग्रीन टी आपको पूरे दिन तरोताजा महसूस करने में मदद करेगी।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

6. शरीर को आराम दें

यदि आप निर्जला व्रत रखना चाहती हैं, और व्रत के सारे काम भी खुद कर रही हैं, तो व्रत के दौरान आपकी तबीयत बिगड़ सकती है। व्रत के 1 से 2 दिन पहले से अपने शरीर को पर्याप्त आराम दें। यदि आप व्रत की तैयारी में अपने शरीर को थका लेती हैं, तो व्रत वाले दिन आपकी बॉडी आपको सकारात्मक रिस्पांस नहीं देगी। ऊर्जा शक्ति को बनाए रखने के लिए आपकी बॉडी भूख और प्यास के संकेत दे सकती है, जिसकी वजह से आपके लिए व्रत में सामान्य रहना मुश्किल हो जाता है।

body ko karwa chauth ke liye taiyar karne ke tips
करवा चौथ पर बॉडी हाइड्रेशन मेंटेन रखने के लिए शरीर पहले से तैयार होना चाहिए, अन्यथा कई बार महिलाओं की तबियत भी बिगड़ जाती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

7 तनाव न लें

आपको पढ़कर हैरानी होगी, लेकिन तनाव आपकी भूख-प्यास और कमजोरी सभी बढ़ा देता है। सहेलियों के मेकअप, कपड़ों, ज्यूलरी और तोहफों को देखकर तनाव लेने की बजाए अपने प्यार और रिश्ते पर फोकस करें। उन चीजों के बारे में सोचें जो आप दोनों के प्यार को बढ़ाती हैं। ताकि एक अच्छे माहौल में आप अपने व्रत को पूरा कर पाएं।

चलते-चलते
अपने शरीर की सुनें। कुछ भी ऐसा न करें, जिसे करना आपके लिए मुश्किल हाे रहा है। अगर आपको या आपके घर की महिलाओं में से किसी को भी डायबिटीज है तो उन्हें पूरा दिन निर्जला व्रत न रखने दें। नारियल पानी, फलों के साथ व्रत रखना एक हेल्दी विकल्प हो सकता है। अगर गर्भवती हैं, तब भी यह जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर और परिवार में बात कर व्रत में कुछ बदलाव करें।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ मेहंदी चाहिए डार्क और लॉन्ग लास्टिंग, तो ट्राई करें ये 7 DIY हैक्स

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख