scorecardresearch

7 तरीके जिनकी मदद से आसानी से छोड़ पाएंगे शराब, नहीं होगी सेहत और लाइफ बर्बाद

कुछ लोग शराब पिए बगैर रह नहीं सकते। इस स्थिति को कहते हैं अल्कोहल यूज डिसऑर्डर। लेकिन ऐसा भी नहीं कि इसे पूरी तरह छोड़ा नहीं जा सकता। कुछ उपाय अपना कर बिना डॉक्टर की मदद (how to quit alcohol) के इसे छोड़ा जा सकता है।
Published On: 23 Feb 2025, 06:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
how to quit alcohol
लगातार शराब का सेवन करने से चयापचय में परिवर्तन और न्यूरोट्रांसमीटर की मात्रा प्रभावित होने लगती है। चित्र - अडोबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • शराब कैसे पहुंचाती है नुकसान?
  • शराब के मानसिक असर
  • शराब छोड़ने के उपाय 

शराब गुजरते जमाने के साथ एक ऐसी शय होती जा रही है जो हेल्थ के लिए नुकसानदेह तो है लेकिन सोशल सर्किल्स में एक गैरजरूरी जरूरत बन चुकी है। हालांकि ठीक तो उनके लिए भी नहीं जो इसे कभी कभी पीते हैं लेकिन यह कभी कभी पीने वाले ज्यादा स्वस्थ तो रहते ही हैं। उनकी तुलना में जो रोज पिए बगैर नहीं रह सकते। आपको पता है इस स्थिति को कहते हैं अल्कोहल यूज डिसऑर्डर। लेकिन ऐसा भी नहीं कि इसे पूरी तरह छोड़ा नहीं जा सकता। कुछ उपाय (how to quit alcohol) अपना कर बिना डॉक्टर की मदद के इसे छोड़ा जा सकता है। आज हम इसी पर बात करने वाले हैं। 

क्या है अल्कोहल यूज डिसऑर्डर  ( What is alcohol use disorder)

ये एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कोई इंसान बहुत ज्यादा और लगातार शराब पीता है, और वो खुद को रोक नहीं पाता। हालांकि उसे ये भी पता होता है कि शराब पीने से उसकी सेहत और जिंदगी पर बुरा असर पड़ सकता है, फिर भी वो पीता रहता है।

Alcohol
शराब का अधिक सेवन शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा करता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

मतलब, जिम्मेदारियां भी छूटने लगती हैं और पूरी जिंदगी पर असर पड़ने लगता है। तो ये एक तरह की बीमारी होती है, जो इंसान के जीवन को मुश्किल बना देती है।

क्यों होता है ऐसा (how to quit alcohol)

साइकेट्रिस्ट डॉ. आशुतोष शाह के मुताबिक,  शराब का अमल इंसानों पर अमूमन तीन तरीकों से असर करता है, जैसे – 

  1. ज्यादा शराब (how to quit alcohol) पीने से दिमाग के उस हिस्से को नुकसान होता है, जो हमारी भावनाओं और इच्छाओं को कंट्रोल करता है। इससे इंसान का व्यवहार अजीब और गुस्सैल हो सकता है। अगर इसपर ध्यान नहीं दिया तो दिमाग को स्थायी नुकसान भी हो सकता है।
  2. दिमाग में जो ‘खुशी का सर्किट’ होता है, वो इस तरह बदल जाता है कि इंसान को रोज़ की जिंदगी से खुशी नहीं मिलती। अब सिर्फ शराब पीने से ही वो अच्छा महसूस करने लगता है।
  3. शराब छोड़ने (how to quit alcohol) पर दिमाग का वो हिस्सा, जो हमारी सुरक्षा का ध्यान रखता है, ज्यादा एक्टिव हो जाता है। इसका मतलब ये है कि इंसान को घबराहट, पसीना आना, हाथ कांपना, मिचली, दिल की धड़कन तेज़ होना, नींद में दिक्कत और भूख का कम होना जैसी चीजें हो सकती हैं।

7 तरीके जिनसे बिना एक्सपर्ट की मदद से शराब छोड़ सकेंगे आप  (how to quit alcohol)

1. सोच बदलें

सबसे पहले, ये समझें कि आप इसे छोड़ सकते हैं। शराब छोड़ना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन अगर आप खुद से कहें, तब तो मदद मिलती है। तो बस सोच पॉजिटिव रखनी है। 

2. धीरे-धीरे शुरुआत करें (how to quit alcohol)

अगर आप एकदम से शराब छोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हो सकता है शुरू में मुश्किल लगे।

how to quit alcohol
शुरुआत में शराब कम करना शुरू करें, और फिर धीरे-धीरे इसे छोड़ दें। चित्र : शटरस्टॉक

तो सबसे अच्छा है कि शुरुआत में शराब कम करना शुरू करें, और फिर धीरे-धीरे इसे छोड़ (how to quit alcohol) दें। इससे शरीर को आदत छोड़ने में आसानी होगी।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

3. अच्छी आदतें अपनाएं

शराब छोड़ने के लिए हेल्दी आदतों को अपनाना जरूरी है। जब भी शराब पीने का मन करें, तो कुछ अच्छा करें, जैसे थोड़ा वर्कआउट करना, वॉक पर जाना, या अपनी पसंदीदा चीजें करना। इससे आपका ध्यान शराब से हटा रहेगा और शरीर भी फिट रहेगा।

4. समय तय करें

अपने लिए एक समय तय करें कि कब से आप शराब छोड़ने (how to quit alcohol) की कोशिश करेंगे। इससे आपको एक फोकस मिलेगा। शुरुआत में कम पीने का प्लान बना सकते हैं, फिर धीरे-धीरे पूरी तरह छोड़ सकते हैं।

5. सकारात्मक लोगों के बीच रहें

अपनी ज़िंदगी में ऐसे लोगों को रखें जो शराब  नहीं पीते या जिनकी लाइफस्टाइल हेल्दी हो। इनसे आपको मोटिवेशन मिलेगा और आप शराब से दूर (how to quit alcohol) रह पाएंगे। अगर आपके दोस्तों में कोई आपको शराब पीने के लिए उकसाता है, तो उनसे थोड़ी दूरी बनाना सही रहेगा।

6. अपने ट्रिगर्स पहचानें

कुछ ऐसी चीजें या मौके हो सकते हैं, जब आपको शराब पीने का मन करता है, जैसे तनाव या अकेलापन। इन्हें पहचानें और कोशिश करें कि इन ट्रिगर्स (how to quit alcohol) से बचें। जब भी ऐसा हो, तो उन्हें नए तरीकों से हैंडल करने की कोशिश करें।

7. खुद को इनाम दें (how to quit alcohol)

जब भी आप शराब छोड़ने  (how to quit alcohol)में सफल होते हैं, तो खुद को इनाम दें। चाहे कुछ अच्छा खा लें या किसी शौक में वक्त बिताएं। ये छोटी-छोटी खुशियां आपको आगे बढ़ने की ताकत देंगी।

ये भी पढ़ें – पेट में गैस से लेकर कैंसर तक का कारण बन सकता है शराब के बाद दूध पीना, एक्सपर्ट से जानिए इसके 7 नुकसान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख