स्मोकिंग छुड़वाने में भी मददगार हो सकता है आयुर्वेद, यहां हैं 7 इफेक्टिव तरीके

स्मोकिंग जितनी कूल लगती है, आपकी सेहत के लिए उतनी ही हानिकारक है। जब आप इसे शुरू करते हैं, तो आपको लगता है कि आप उसे जब चाहेंगे छोड़ देंगे। मगर स्मोकिंग छोड़ने (Quit smoking) का प्रयास कर रहे लोग जानते हैं कि यह कितना जटिल होता है।
how to quit smoking with Ayurveda
इसे फौरन छोड़ने पर विचार करें, इसमें आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Updated: 27 Sep 2024, 12:43 pm IST
  • 124

आज के समय में बेहद कम उम्र से ही लोग स्कूल और कॉलेज से ही स्मोकिंग करना शुरू कर देते हैं। जबकि यह सेहत के लिए एक खतरनाक आदत है। यह न केवल आपके फेफड़ों को बर्बाद कर सकती है (World Lung Day 2024), बल्कि ओरल कैंसर और हृदय संंबंधी बीमारियों का भी कारण बन सकती है। इसलिए समय रहते स्मोकिंग की लत (Smoking addiction) पाना बहुत जरूरी है। क्या आप भी स्मोकिंग छोड़ने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, तो इसमें आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है (how to quit smoking with Ayurveda)।

यह सच है कि रातों रात स्मोकिंग की लत खत्म नहीं होती। आपमें सेल्फ कंट्रोल होना बहुत जरूरी है। आयुर्वेद धीमे-धीमे आपके अंदर निकोटिन और धुएं की लालसा को कम कर देता है, जिससे आपके लिए खुदपर नियंत्रण पाना आसान हो जाता है। परंतु आयुर्वेद के साथ आपको स्वयं भी मेहनत करना होगा (quit smoking)), ताकि इस बुरी आदत को जल्द से जल्द अलविदा कहा जा सके। तो चलिए जानते हैं, कैसे नियंत्रित करनी है स्मोकिंग की लत।

स्मोकिंग छोड़ने के आयुर्वेदिक टिप्स (how to quit smoking with Ayurveda)

1. तांबे के बर्तन में रखा पानी पिएं

तांबे के बर्तन से पानी पीने से तंबाकू की लत कम होती है, और शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद मिलती है। नियमित रूप से इसके अभ्यास से आपके स्मोकिंग की लत कम होने लग जाति है, साथ ही साथ आपका शरीर भी डिटॉक्स होता है।

how to quit smoking with Ayurveda
तांबे के बर्तन से पानी पीने से तंबाकू की लत कम होती है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. त्रिफला का सेवन करें

अपने सिस्टम में निकोटीन टार के जमाव को खत्म करने के लिए सोने से पहले हर रोज़ एक चम्मच त्रिफला का सेवन करें। तीन जड़ी बूटियों से बनी त्रिफला आपके अंदर स्मोकिंग की इच्छा को कम कर देती है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो धुएं के कारण शरीर में बनने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं, और आपको स्वस्थ रहने में मदद करते हैं।

3. जल नेति करें

एक नाक से पानी को अंदर लें और दूसरे से बाहर निकालें। इसके लिए आप नेति पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर दूसरे नाक से यही प्रक्रिया दोहराएं। जल नेति क्रिया नाक के छिद्रों को खोलने और मुंह से सांस लेने की इच्छा को कम करने के लिए कही जाती है, जो धूम्रपान छोड़ने में मददगार साबित हो सकता है। यह धूम्रपान के कारण होने वाले साइनस संक्रमण और एलर्जी की समस्याओं से राहत प्रदान करने में मदद करते हैं।

4. तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते चबाने से तंबाकू के सेवन की लालसा कम होती है, और इसके सेवन से होने वाली समस्याओं का खतरा भी काम हो जाता है। तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट सहित मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं, जो शरीर में धुएं के साइड इफेक्ट्स को कम करने में मदद करते हैं। हर सुबह और शाम 2 से 3 तुलसी के पत्ते लें, उन्हें चबाते हुए खाएं, या जब कभी भी सिगरेट पीने की लालसा हो तो इसके पत्तों को जरूर चबाएं।

tulsi ke fayde
स्ट्रेस कम करती है तुसली। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. अदरक, आंवला, हल्दी

अदरक, आंवला और हल्दी के पाउडर से बनी बॉल तंबाकू के सेवन की लालसा को कम करने में मदद कर सकती है। आंवला पाउडर में हल्दी और अदरक मिलाएं, फिर इन मिश्रण से से छोटे छोटे बॉल बना लें। आप इसमें मिठास के लिए गुड ऐड कर सकती हैं। इन बॉल्स को मिठाई के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे मुंह में डालकर चूसना है। विशेष रूप से तब जब आपको स्मोकिंग की अत्यंत इच्छा महसूस हो रही हो।

यह भी पढ़ें : Quit Smoking : स्मोकिंग छोड़ना चाहती हैं और छोड़ नहीं पा रहीं, तो ये 6 टिप्स आएंगे आपके काम

6. अश्वगंधा

अश्वगंधा शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है। यह चिंता के स्तर को कम करने और तंबाकू की लत के विभिन्न रूपों को कम करने में मदद करता है। अश्वगंधा की जड़ों से बने पाउडर का सेवन आपके अंदर निकोटिन की लालसा को कम कर देता है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे आपको सिगरेट पीने का मन नहीं होता। अश्वगंधा के साथ खुद पर नियंत्रण रख कर आप आसानी से स्मोकिंग को अलविदा कह सकती हैं।

ajwain ke fayde
स्मोकिंग छोड़ने के लिए कैसे करें अजवाइन के पानी का इस्तेमाल। चित्र : शटरस्टॉक

7. अजवाइन खाएं

एक चम्मच अजवाइन लेने से धूम्रपान की लालसा कम हो सकती है, जिससे निकोटीन का सेवन कम हो जाता है। आप अजवाइन को सुबह रात को सोने से पहले और सुबह उठते के साथ चाय के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। वहीं जब आपको स्मोकिंग की क्रेविंग हो रही हो, या बहुत से लोगों के स्मोक करने का समय निर्धारित होता है, तो उसे वक्त आप धूम्रपान की जगह अजवाइन की चाय पिएं। आपके मन को शांति मिलेगी और धीरे-धीरे आप में सुधार आएगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : No Smoking Day : सिर्फ लंग्स ही नहीं, आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा सकती है स्मोकिंग

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख