scorecardresearch

ये 6 तरह की होममेड नाईटक्रीम स्किन को अर्ली एजिंग से बचाएंगी, जानिए इन्हें तैयार करने और लगाने का सही तरीका

बाज़ार में मिलने वाली नाइट क्रीम की तुलना में होममेड क्रीम सिंथेटिक केमिकल और प्रिज़र्वेटिव से मुक्त रहती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याओं का इलाज किया जा सकता हैंं। इससे चेहरे का रूखापन, उम्र बढ़ने के लक्षण, दाग धब्बों और बेजान त्वचा से राहत मिलती हैं। इन स्टेप्स की मदद से होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट को आसानी से तैयार किया जा सकता है।
Published On: 24 Feb 2025, 06:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Homemade night cream ke fayde
होममेड स्किन मॉइस्चराइजिंग नाइट क्रीम नए सेल्स के विकास को बढ़ाती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

स्किन को हेल्दी और ग्लोई बनाने के लिए अक्सर लोग केमिकल युक्त फ़ॉर्मूला बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। मगर रोज़ाना इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल त्वचा की नमी को कम करके हार्श एडिटिव्स से ग्रस्त कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप किसी प्राकृतिक विकल्प की तलाश में हैं, तो घर पर तैयार नाइट क्रीम ग्लोई लुक देने में मददगार साबित होती है। ये क्रीम कोमल, प्रभावी और त्वचा की ज़रूरतों के हिसाब से बनाई गई हैं। रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने से लेकर झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने तक हर किसी के लिए घर पर बनी नाइट क्रीम फायदेमंद है। ऐसे में त्वचा की डलनेस और थकान को दूर करने के लिए घर पर इन तरीकों से नाइट क्रीम तैयार कर सकते है (Homemade night creams)

होममेड नाइट क्रीम क्या है (What is Homemade night creams)

घर पर बनी नाइट क्रीम एक नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट है, जिसे प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके बना सकते हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ डीएम महाजन कहते हैं, बाज़ार में मिलने वाली नाइट क्रीम की तुलना में जिनमें सिंथेटिक केमिकल और प्रिज़र्वेटिव हो सकते हैं, घर पर बनी क्रीम फायदेमंद है। इसमें तेल, मक्खन और अर्क जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल होते हैं। साथ ही, वे त्वचा की कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं, जिसमें रूखापन, उम्र बढ़ने के लक्षण और बेजान त्वचा शामिल हैं।

Kya hain night cream ke fayde
त्वचा को क्लीन और हाईड्रेटिंग बनाए रखने के लिए नाईट क्रीम लगाना ज़रूरी है। चित्र : शटरकॉक

होममेड नाइटक्रीम तैयार करने का तरीका (Tips to Prepare Homemade night cream)

1 एलोवेरा नाइट क्रीम

एलोवेरा जेल पिंपल्स के साथ साथ मुंहासों का भी इलाज करने में मदद करती है। फ्रंटियर्स जर्नल में छपे रिसर्च के अनुसार इसमें एंटी एजिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। एलोवेरा में शामिल अमीनो एसिड स्किन सेल्स को नरम करते हैं और उनकी बनावट को बेहतर बनाने लगते हैं। जर्नल बीएमसी में प्रकाशित एक अन्य रिसर्च के अनुसार, लैवेंडर ऑयल कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जबकि प्रिमरोज़ ऑयल त्वचा की नमी, लोच, दृढ़ता और कोमलता को बढ़ाता है।

सामग्री

2 बड़े चम्मच एलोवेरा एक्सट्रैक्ट
1 चम्मच लैवेंडर ऑयल
1 चम्मच प्रिमरोज़ ऑयल

इसे बनाने का तरीका

  • पत्ती में से ताज़ा एलोवेरा जेल निकालें और इसे लैवेंडर ऑयल के साथ मिलाएँ।
  • एक चम्मच प्रिमरोज़ ऑयल डालें और सभी चीजों को मिक्स कर दें।
  • मिश्रण बनाने के बाद इसे त्वचा पर लगाएँ।
  • तैयार क्रीम को जार में स्टोर करें और रोज़ाना इस्तेमाल करें।

2 ग्रीन टी नाइट क्रीम

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी रेज़ से बचाते हैं। साथ ही फोटोएजिंग को कम करते हैं। एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटी एलर्जी एजेंट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया है कि एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और एंटी एजिंग गुण प्रदान करता है।

सामग्री

1 चम्मच ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट
1 चम्मच बादाम का तेल
1 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच जोजोबा और लैवेंडर ऑयल
1 चम्मच एलोवेरा जूस
1 चम्मच मोम

इसे बनाने का तरीका

  • एक डबल बॉयलर लें और उसमें मोम और बादाम के तेल को मिलाएं।
  • इसे उबलने के लिए रख दें और पूरी तरह से पिघलने तक गर्म करें।
  • मिश्रण को स्टोव से उतारें और उसे ठंडा करने के बाद एलोवेरा को मिलाएँ।
  • इसके बाद ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, तेल और गुलाब जल डाल दें।
  • अब इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और स्टोर करने के लिए जार में रखें।
Green tea aloe vera gel night cream
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी रेज़ से बचाते हैं।

3 घी और शहद की नाइट क्रीम

जर्नल क्यूरियस में रिसर्च के अनुसारए घी में विटामिन ए, डी, ई और के भरपूर मात्रा में होते हैं जो त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करते हैं और कंडीशन करते हैं। यह त्वचा की लोच को बेहतर बनाने और महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है। दूसरी ओर, शहद आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और कोमल बनाए रखता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

सामग्री

1 बड़ा चम्मच घी
1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद

इसे बनाने का तरीका

  • घी को डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में डालकर मेल्ट कर लें और हिलाते रहें।
  • पिघले हुए घी और शहद को एक साफ जार में मिलाएँ।
  • एक समान स्थिरता प्राप्त होने तक अच्छी तरह मिलाएँ।
  • सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएँ।

4. एवोकाडो नाइट क्रीम

जर्नल ऑफ़ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी के रिसर्च के अनुसार, एवोकाडो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। इसमें आवश्यक विटामिन भी होते हैं जो त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करते हैं और डलनेस को कम करते हैं। वहीं बादाम का तेल त्वचा में आसानी से एबजॉर्ब हो जाता है और त्वचा की लोच में सुधार करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। विली की रिपोर्ट के अनुसार एलोवेरा में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं।

सामग्री

पका हुआ एवोकाडो
1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
1 छोटा चम्मच शिया बटर

इसे बनाने का तरीका

  • एवोकाडो को चिकना होने तक मैश करें।
  • शिया बटर को डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में डालकर मेल्ट कर लें।
  • मैश किए हुए एवोकाडो, बादाम के तेल और पिघले हुए शिया बटर को एक साफ जार में मिलाएँ।
  • पूरी तरह से मेल्ट होने पर अच्छी तरह मिलाएँ।
  • सोने से पहले इसे रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाएँ।

5. मिल्क नाइट क्रीम

मिल्क क्रीम त्वचा को साफ करती है और नमी प्रदान करती है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो आपकी त्वचा को कसने और चिकना करने के साथ साथ महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है। जर्नल मॉलिक्यूल्स में प्रकाशित एक रिसर्च में बताया गया है कि गुलाब जल आपकी त्वचा को टोन करता है। वहीं जैतून का तेल और ग्लिसरीन त्वचा को नमी देता है।

सामग्री

1 बड़ा चम्मच दूध की मलाई
1 छोटा चम्मच गुलाब जल
1 छोटा चम्मच जैतून का तेल
1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन

इसे बनाने का तरीका

  • सभी सामग्रियों को तब तक मिलाएँ या फेंटें जब तक कि वे पूरी तरह से मिक्स न हो जाए।
  • क्रीम को एक जार में डालें और इसे अपने ताज़ा साफ़ किए हुए चेहरे और गर्दन पर लगाएँ।
Milk night cream ke fayde
क्रीम को एक जार में डालें और इसे अपने ताज़ा साफ़ किए हुए चेहरे और गर्दन पर लगाएँ।

6. जैतून के तेल की नाइट क्रीम

इस होममेड नाइट क्रीम में जैतून का तेल एक ज़रूरी इंग्रीडिएंट है। ये त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है। वहीं इसमें इस्तेमाल होने वाले नारियल के से त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करने में मदद मिलती है।

1/2 कप एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून का तेल
2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्मच मोम

इसे बनाने का तरीका

  • पैन में जैतून का तेल, नारियल का तेल और मोम को धीमी आँच पर तब तक मिलाएँ जब तक कि मिश्रण पिघल न जाए।
  • रेफ्रिजरेटर में जार में स्टोर करने से पहले क्रीम को ठंडा होने दें।
  • आप इसे एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख