नकली बादाम कर सकते हैं लिवर और किडनी खराब, इन 5 तरीकों से चेक करें इनकी शुद्धता

जब भी हम बाजार मे शापिंग के लिए खड़े होते हैं तो उत्सुकता के साथ एक डर भी मन में बना रहता है। जो सामान हम खरीद रहे हैं वो शुद्ध भी है कि नहीं। यह डर और भी गहरा होता है, जब हम कुछ खाने का सामान खरीद रहे होते हैं। त्योहारों के मौसम में जानिए कैसे चेक की जा सकती है बादामों की शुद्धता।
kaise pata kare ki badaam asli hai
नकली बादाम पहुंचा सकता है आपकी सेहत को गंभीर नुकसान। चित्र- अडोबीस्टाॅक
Published On: 18 Oct 2024, 07:00 pm IST
  • 120

अंदर क्या है

  • बादाम खाने के फायदे।
  • नकली बादाम पहुंचा सकता है आपकी सेहत को नुकसान।
  • कैसे पता करे बादाम असली है या नकली

दिवाली आने वाली है और सबके घरों में त्योहारों की शॉपिंग शुरू हो चुकी है। इनमें घर की साजसज्जा के सामान, कपड़े ,ज्वेलरी, गिफ्ट और मिठाईयों के साथ लोग बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स की खरिददारी भी करते हैं। दिवाली के मौके पर बाजार में नकली बादाम भी खूब बिकते हैं ऐसे में अगर आप इस से बचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको असली और नकली बादाम का अंतर पता लगाने के तकनीक बताने जा रहे हैं। एक्सपर्ट से जानते हैं क्या होते हैं बादाम खाने के फायदे और कैसे नकली बादाम पहुंचा सकता है आपके स्वास्थ्य को नुकसान।

सेहत के लिए सुपरफूड है बादाम (Health benefits of Almond)

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली में चीफ डायटिशियन प्रिया पालीवाल इसके फायदे बताते हुए कहती हैं कि “बादाम उन सुपरफूड्स में से है जिसका आयुर्वेद में भी जिक्र किया गया है। बादाम न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि वे सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे आपको कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ, पोषण लाभ, त्वचा और बालों के लिए लाभ हो सकते हैं।।

1 हृदय को रखे स्वस्थ

बादाम खाना हमारे हृदय को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकता है। इससे “लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल” जिसे एलडीएल-सी भी कहा जाता है, की मात्रा को कम किया जा सकता है। बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो स्वस्थ हृदय के लिए बहुत आवश्यक है।

2 वजन कम करने में मददगार

यदि आप वजन कम करने का तरीका ढूंढ़ रहे हैं, तो बादाम को अपनी डाइट में शामिल करें। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक बादाम को कम कैलोरी डाइट के साथ मिलाकर वजन कम किया जा सकता है। रिसर्च ने दिखाया है कि लगभग बादाम रोजाना खाने से चयापचय जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं, जिसमें मोटापा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: वजन कम हो रहा है या नहीं, यहां जानिए इसे चेक करने का सही तरीका

almond dark circle hatate hain. .
बादाम में पॉलीफनोल्स और एंटीआफक्सीडेंटस मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। चित्र : एडोबी स्टॉक

3 आंखों की रोशनी बढ़ाता है

बढ़ती उम्र के साथ, आंखें कमजोर हो सकती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए बादाम एक अच्छा उपाय हो सकता है। बादाम में विटामिन ई और जिंक की भरपूर मात्रा होती है, जो आंखों से जुड़ी बीमारी एज रिलेटेड मैक्युलर डीजेनेरेशन को दूर करने में मदद कर सकती हैं। बादाम में जिंक भी होता है, जो रेटिना को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। इसलिए, बादाम आंखों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

4 डाइजेशन में मददगार

बादाम का सेवन करने से पाचन सुधारा जा सकता है। इसकी गरी और स्किन में फाइबर और प्रीबायोटिक्स होते हैं। यह आंतों में माइक्रोबायोटा प्रोफाइल और आंतों के बैक्टीरिया की गतिविधियों में सुधार कर सकता है, जिससे स्वास्थ्य पर लाभ हो सकता है और हानिकारक चीजों से बचाव हो सकता है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

5 हड्डियों को रखता है मजबूत

हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी बादाम का सेवन किया जा सकता है। हड्डियों के लिए कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व जरूरी होते हैं और बादाम में ये दोनों होते हैं। मैग्नीशियम को बोन मिनरल डेंसिटी को बेहतर करने के लिए जाना जाता है। इनकी मदद से ऑस्टियोपोरोसिस जैसे रोग और फ्रेक्चर के जोखिम को कुछ कम किया जा सकता है।

6 इम्युनिटी भी बढ़ाता है

इसके अलावा बादाम में प्रोटीन होता है जो मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, विटामिन ए मैग्नीशियम, पोटेशियम होते हैं और एंटीऑक्सीडेंट भी इनमें पाए जाते हैं, जिससे शरीर इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके अलावा इसमें विटामिन ई पाया जाता है यह तनाव कम करता है मानसिक स्वास्थ्य को सुधरता है और नींद में भी सुधार लता है, यदि डायबिटीज की समस्या है, तो बादाम में मैग्नीशियम पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।”

किडनी और लिवर खराब कर सकते हैं नकली बादाम (Adulterated almond side effects on health)

अशुद्ध बादाम के उपयोग से आपको कई प्रकार की साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इससे आपको एलर्जी समस्या हो सकती है, पाचन संबंधित समस्या हो सकती है, किडनी में और लीवर दिक्कत हो सकती है, इससे आपको कई प्रकार की न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, हृदय समस्या भी हो सकती है, खासकर गर्भवती महिलाओं में भी यह केमिकल दिक्कत कर सकते हैं, क्योंकि इन अशुद्ध बादामों में प्लास्टिक, रंगीन पाउडर, केमिकल, मिट्टी पत्थर, खाद्य रंग, सिंथेटिक तेल, फिलर्स, आर्टिफिशियल स्वाद और अन्य हानिकारक रसायन मिले होते हैं।

badam khane ka tareeka
बादाम को करें अपनी डाइट में शामिल। चित्र:शटरस्टॉक

कैसे पता करे बादाम असली है या नकली (How to check purity of Almond)

आजकल बाजार में बड़ी मात्रा में नकली बादाम बेचा जा रहा है, हालांकि कई जगह तो पकड़ में आने के बाद कार्रवाई हो रही है, परंतु अभी भी लोग नकली बादाम मार्केट में बेच रहे हैं। ऐसे में आपको बहुत ही सावधानीपूर्वक बादाम की खरीदारी करनी है, बादाम खरीदते वक्त आप इनकी शुद्धता जांचने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखें, जैसे:

1.इसके आकार और बनावट पर ध्यान दें। शुद्ध बादाम का रंग हल्का भूरा या क्रीम रंग का होता है। अगर बादाम का रंग बहुत गहरा या अधिक हल्का है तो यह अशुद्ध हो सकता है।

2. आप बादाम को चख कर भी देख सकते हैं। यदि बादाम का स्वाद कड़वा या अजीब सा है, तब वह अशुद्ध हो सकता है। असली बादाम गरी का स्वाद मिठास लिए होता है।

3. अगर आपको इसकी गंध अजीब सी लग रही है और तेज है तब भी यह अशुद्ध हो सकता है, क्योंकि शुद्ध बादाम की गंध मीठी और हल्की होती है।

4. शुद्ध बादाम पानी में डूब जाता है, परंतु अशुद्ध बादाम तैरता रहता है। इसलिए खरीदने से पहले आप एक गिलास पानी में थोड़ी सी बादाम गरी डालकर इसकी शुद्धता चेक कर सकती हैं।

5. अगर वह शुद्ध बादाम है तो आग में जल्दी जल जाएगा और इसकी गंध हल्की मीठी होगी, जबकि अशुद्ध बादाम जलने में समय लेगा और इसकी गंध भी अजीब सी होगी।

इसके अलावा आप उसके पैकेजिंग पर भी ध्यान रखें, शुद्ध बादाम की पैकेजिंग पर उत्पाद की जानकारी और एक्सपायरी डेट होती है, शुद्ध बादाम के उत्पादक के पास सर्टिफिकेट होता है जो आ.इ.सो या एफ.एस.एस.ए.आई से प्रमाणित होता है।

यह भी पढ़ें: आल्मंड बटर को घर पर भी किया जा सकता है तैयार, नोट कीजिए हेल्दी रेसिपी और फायदे

  • 120
लेखक के बारे में

कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट जान्हवी शुक्ला जर्नलिज्म में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। लाइफस्टाइल, फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस उनके लेखन के प्रिय विषय हैं। किताबें पढ़ना उनका शौक है जो व्यक्ति को हर दिन कुछ नया सिखाकर जीवन में आगे बढ़ने और बेहतर इंसान बनाने में मदद करती हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख