त्वचा में कुदरती निखार ला सकते हैं इमली और तुलसी जैसे ये 5 घरेलू उपाय, जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका

हम स्किन व्हाइटनिंग या गोरी त्वचा के ऑबसेशन का समर्थन कभी नहीं करते। पर आप अपनी त्वचा पर से टैनिंग हटाकर उसमें कुदरती निखार ला सकती हैं। इसके लिए महंगे उत्पादों और कैमिकल वाले फेशियल्स के पीछे भागने की बजाए अपने घर में मौजूद सामग्रियों का इस्तेमाल करें।
धूप के संपर्क में रहने से त्वचा के रंग में बदलाव और ड्राईनेस बढ़ने लगती है। इससे स्किन सेल्स डैमेज हो जाते है चित्र : अडोबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 1 Oct 2024, 03:47 pm IST
  • 141

स्किन व्हाइटनिंग या गोरी त्वचा का दावा करने वाले उत्पादों से बाज़ार भरा पड़ा है। अलग-अलग कारण बताकर वे आपको अपनी त्चचा के नेचुरल शेड के लिए शर्मिंदा करते हैं। जबकि हर त्वचा खूबसूरत और आकर्षक होती है। जरूरत है बस उसकी सही देखभाल और प्रोटेक्शन की। इसके लिए न तो आपको केमिकल से भरे इन उत्पादों पर पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही किसी तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट की। आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी बेमिसाल सामग्रियां हैं जो टैनिंग और गंदगी हटाकर त्वचा में कुदरती निखार (Skin whitening remedies) ला सकती हैं।

टैनिंग और स्किन व्हाइटनिंग (Tanning and Skin whitening)

सूर्य की किरणों की चपेट में आने से त्वचा के रंग में बदलाव आने लगता है और स्किन डलनेस बढ़ने लगती है। दरअसल, सन डैमेज (Sun damage) के चलते कोलेजन की मात्रा कम हो जाती है, जो स्किन सेल्स के क्षतिग्रस्त होने का कारण बनने लगती है। जिससे ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। वे कभी टैनिंग हटाने के उपाय (tips to get rid of tanning) खोजती हैं, तो कभी गोरापन बढ़ाने का दावा करने वाले प्रोडक्ट्स के नुकसान झेलती हैं।

जबकि इन सभी के इस्तेमाल से त्वचा की नमी और कसावट कम होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन से प्यार करें। और हमेशा उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें, जो उसके नेचुरल टेक्स्चर और शेड खराब न करें।

skin tone kaise nikhaarein
सन डैमेज के चलते कोलेजन की मात्रा कम हो जाती है, जो स्किन सेल्स के क्षतिग्रस्त होने का कारण बनने लगती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्यों हाेती है स्किन टैनिंग (Causes of skin tanning)

इस बारे में डर्माटोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार मीना बताते हैं कि देर तक धूप के संपर्क में रहने से त्वचा के रंग में बदलाव और ड्राईनेस (skin dryness) बढ़ने लगती है। इससे स्किन सेल्स डैमेज हो जाते है, जिसका असर त्वचा के रंग और टैक्सचर पर दिखने लगता है। इससे त्वचा का लचीलापन भी कम होने लगता है और रूखापन बढ़ने लगता है। इससे राहत पाने और मेलानिन के प्रभाव को कम के लिए सनस्क्रीन (benefits of sunscreen) का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा स्किन सेल्स को रिपेयर करने के लिए त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखना भी आवश्यक है। गहरी हो रही स्किन टोन को निखारने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं।

स्किन व्हाटनिंग के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे (Home remedies for skin whitening)

1. भीगी इमली का पल्प 

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार इमली के पल्प में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड यानि एएचए की मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन को एक्सफोलिएट (skin exfoliation) करने में मदद मिलती है, जिससे पोर्स को ओपन किया जा सकता है। साथ ही त्वचा पर दिखने वाले दाग धब्बों को कम किया जा सकता है। इमली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस और एंटी टैन प्रॉपर्टीज़ त्वचा का फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखने में मदद करती है।

जानें कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले इमली को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। उसके बाद 6 से 8 घंटे के बाद इमली को निचोड़कर सीड्स को अलग कर दें और उसके पल्प को नहाने से पहले शरीर पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद त्वचा को क्लीन कर लें। इससे स्किन का कालापन कम होने लगता है और स्किन का निखार बढ़ जाता है।

imli ke fayde
इमली के पल्प में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड यानि एएचए की मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। चित्र शटरस्टॉक।

2. तुलसी की पत्तियां

एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ से भरपूर तुलसी की पत्तियों को चेहरे पर लगाने से एक्ने और अतिरिक्त ऑयल की समस्या को हल किया जा सकता है। इसके अलावा तुलसी में मौजूद उर्सोलिक एसिड से त्वचा का निखार बढ़ने लगता है और स्किन इंफे्क्शन से बचा जा सकता है। साथ ही त्वचा पर होने वाली ख्ुजली, जलन और इरिटेशन से मुक्त रखते हैं।

जानें कैसे करें अप्लाई

इसके लिए मुट्ठी भर तुलसी की पत्तियों को धोकर जार में डालें और साथ ही कोकोनट मिल्क और मुल्ताली मिट्टी को मिलाएं। अब तैयार पेस्ट में शहद को डालकर मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने से त्वचा का निखार बढ़ने लगता है।

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में डीपिगमेंटेशन कंपाउड पाए जाते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार एलवेरो में मौजूद एलोइन और एलोसिन केमिकल्स स्किन व्हाइटनिंग में मदद करते है और स्किन में बढ़ने वाले मेलेनिन डिपॉज़िट के प्रभाव को कम कर देते हैं। इससे मेलेनिन सेल्स की मात्रा घटने लगती हैं। इसके इस्तेमाल से हाइपरपिगमेंटेशन के जोखिम को कम किया जा सकता है।

जानें कैसे करें अप्लाई

स्किन को कूलिंग इफेक्ट प्रदान करने वाली एलोवेरा जेल (Aloe vera gel for skin tanning) में चुटकी भर कच्ची हल्दी मिलाकर चहरे पर लगाने से स्किन पर मौजूद टैनिंग को कम किया जा सकता है। इसे मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। 10 मिनट के बाद चेहरे पर मसाज करें और फिर स्किन को क्लीन कर लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Aloe vera kaise karein apply
एलवेरो में मौजूद एलोइन और एलोसिन केमिकल्स स्किन व्हाइटनिंग में मदद करते है और स्किन में बढ़ने वाले मेलेनिन डिपॉज़िट के प्रभाव को कम कर देते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. दही में बेसन मिलाएं

एक्सफोलिएंटिंग गुणों से भरपूर बेसन में दही को मिलाने से त्वचा को फैटी एसिड की प्राप्ति होती है। इससे त्वचा का निखार बढ़ता है और लचीलापन बना रहता है। दही में पाई जाने वाली लेक्टिक एसिड की मात्रा डेड स्किन सेल्स (tips to remove dead skin cells) को रिमूव करने में मदद करते है।

जानें कैसे करें अप्लाई

2 चम्म्च बेसन में बराबर मात्रा में दही को मिलाएं। अब इसे मिक्स करने के बाद इसमें कुछ बूंद गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे, गर्दन और बाजूओं पर लगाएं। 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद स्किन को क्लीन कर लें। सप्ताह में 2 बार इस मिश्रण को अप्लाई करें।

5. चावल का पानी

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर चावल के पानी में विटामिन और मिनरल पाए जाते है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन सेल्स को पोषण मिलता है और स्किन क्लीजिंग (skin cleansing) में फायदेमंद साबित होता है। नियमित रूप से चावल के पानी को त्वचा पर लगाने से डार्क स्पॉटस को कम करने में मदद मिलती है।

कैसे करें इस्तेमाल

चावल को उबालकर उसका पानी अलग कर लें। अब उसमें शहद मिलाकर उसे त्वचा पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को धो लें। इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन की समस्या का जोखिम कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Pineapple Face Mask: ड्राईनेस दूर कर स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है पाइनएप्पल, ट्राई कीजिए ये 4 फेस मास्क

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख