गेंहू का आटा आपकी त्वचा को दिला सकता है टैनिंग और डलनेस से छुटकारा इन 5 तरीकों से करना चाहिए इस्तेमाल

"गेहूं के आटे" में कई ऐसे खास पोषक तत्व और प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकती हैं। गेहूं का आटा टैनिंग रिमूव करता है, साथ ही त्वचा पर जमी इंप्योरिटीज को भी बाहर निकलता है।
twacha par kis tarah karna hai gehun ke aate ka istemal
मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को सन डैमेज से प्रोटेक्ट करता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ए और जिंक की मात्रा पाई जाती हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 17 Sep 2024, 07:10 pm IST
  • 124

सूरज की हानिकारक किरणें, वातावरण में बढ़ता प्रदूषण और केमिकल और बिना जानकारी के अलग-अलग प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा पर टैनिंग आ जाती है। जिसकी वजह से त्वचा पिगमेंटेड दिखाई देती है और आपकी त्वचा का प्राकृतिक ग्लो छिन जाता है। ऐसे में आपकी त्वचा को प्राकृतिक निखार के लिए प्राकृतिक उपाय की आवश्यकता है। हमने बहुत से अलग-अलग घरेलू नुस्खे आजमाएं होंगे पर मेरी मां हमेशा से त्वचा में प्राकृतिक ग्लो को बरकरार रखने के लिए, गेहूं के आटे का इस्तेमाल (wheat flour uses for skin) करती चली आ रही हैं।

“गेहूं के आटे” में कई ऐसे खास पोषक तत्व और प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकती हैं। गेहूं का आटा टैनिंग रिमूव करता है, साथ ही त्वचा पर जमी इंप्योरिटीज को भी बाहर निकलता है। वहीं आपकी त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि गेहूं का आटा (wheat flour uses for skin) सभी के घर में नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अब जब चाहे इसे अप्लाई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, इसके फायदे साथ ही जानेंगे इसे अप्लाई करने का सही तरीका (how to use wheat flour for skin)।

त्वचा के लिए गेहूं का आटा इस्तेमाल करने के फायदे (wheat flour uses for skin)

गेहूं के आटे में एंटीऑक्सीडेंट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हुए इसकी सेहत को बरकरार रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को सन डैमेज से प्रोटेक्ट करता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ए और जिंक की मात्रा पाई जाती हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है। त्वचा पर गेहूं के आटे का नियमित इस्तेमाल प्रभावित त्वचा को हिल होने में मदद करता है और इन्हें वापस से रिपेयर और रिजूवनेट करता है।

jaane rice water face wash banane ki vidhi
स्किन डलनेस को कम करने में आपकी मदद करता हैगेहूं का आटा. चित्र : अडॉबीस्टॉक

इतना ही नहीं गेहूं के आटे में विटामिन b6 की मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा स्वास्थ्य के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। यह सेल रीजेनरेशन में मदद करता है और स्किन टेक्सचर में सुधार करता है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद आयरन स्किन डलनेस को रोकती है। गेहूं का आटा एक एक्सफोलिएट की तरह काम करता है, डेड स्किन सेल्स को रिमूव करते हुए त्वचा को एक नेचुरल ग्लो प्रदान करता हैं।

अब जानते हैं त्वचा पर किस तरह करना है गेहूं के आटे का इस्तेमाल (Simple ways to use wheat flour for skin)

1. आटे के घोल से बना फेस पैक

दो चम्मच गेहूं के आटे को पर्याप्त मात्रा में पानी में मिलाकर इसका एक घोल तैयार करें और फिर इस घोल को अपनी त्वचा पर सभी और अप्लाई करें।
लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें, उसके बाद सामान्य पानी से त्वचा को भिगोए और हल्के हाथों से मसाज देते हुए मास्क को बाहर निकाल लें।
आखिर में गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

यह भी पढ़ें : Teenage skincare guide : मुंहासे और एक्ने से बचना है तो यहां है टीनएज के लिए कंप्लीट स्किन केयर गाइड

2. आटा, दूध और शहद से बना फेस मास्क

दो चम्मच आटे में आवश्यकता अनुसार दूध और शहद की मात्रा मिलाकर एक स्मूद मिश्रण तैयार करें।
अब इस मिश्रण को अपनी त्वचा एवं गर्दन पर या आवश्यकता होने पर हाथों पर भी अप्लाई करें और इन्हें लगभग 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें।
उसके बाद सामान्य पानी से त्वचा को भिगोकर हल्के हाथ को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए मसाज दें, उसके बाद त्वचा को साफ कर लें।

atte ke fayde
गेहूं का आटा सभी के घर में नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अब जब चाहे इसे अप्लाई कर सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

3. आटा और टमाटर के रस से बना फेस पैक

आटे में टमाटर का फल या जूस डालें और साथ ही इसमें दो से चार बूंद ओलिव ऑयल भी ऐड कर ले।
अब सभी को एक साथ मिलाते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाए, इन्हें तब तक लगाए रखें जब तक यह पूरी तरह से सूखे न।
उसके बाद त्वचा को गिला करें और स्किन को कुछ देर मसाज दें, फिर सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर ले।

4. चावल का आटा, गेहूं का आटा और शहद से बना स्क्रब

2 चम्मच चावल के आटे में 3 से 4 चम्मच गेहूं का आटा मिलाएं।
साथ ही इसमें थोड़ा शहद डालें और फिर आवश्यकता अनुसार पानी ऐड करके इन्हें दरदरा गूंद लें।
अब इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें, उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए त्वचा को अच्छी तरह से स्क्रब करें।
कुछ देर तक लगा हुआ छोड़ दें, फिर आखिर में त्वचा को सामान्य पानी से क्लीन कर लें।

wheat flour uses for skin
त्वचा पर गेहूं के आटे का नियमित इस्तेमाल प्रभावित त्वचा को हिल होने में मदद करता है और इन्हें वापस से रिपेयर और रिजूवनेट करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

5. गेहूं का आटा, हल्दी और गुलाब जल

गेहूं का आटा, हल्दी और गुलाब जल दोनों ही त्वचा के लिए बेहद कमल के हैं।
2 चम्मच गेहूं के आटे में 2 चुटकी हल्दी, आवश्यकता अनुसार गुलाब जल ऐड करें और इसका एक गाढ़ा घोल तैयार करें।
अब अपनी क्लीन त्वचा पर इस घोल को सभी और अच्छी तरह से अप्लाई करें और त्वचा को कुछ देर तक मसाज दें।
फिर इन्हें लगभग 10 से 15 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें।
उसके बाद सामान्य पानी से त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन कर लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : Teenage skincare guide : मुंहासे और एक्ने से बचना है तो यहां है टीनएज के लिए कंप्लीट स्किन केयर गाइड

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख