ये 5 घरेलू नुस्खे दूर कर सकते हैं गर्दन की पिगमेंटेशन, जानिए कैसे करने हैं इस्तेमाल

गर्दन की काली त्वचा को मेकअप से छिपाती आ रही हैं, तो अब इसका परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढने का समय है। कई घरेलू नुस्खे हैं, जो आपके गर्दन पर नजर आने वाले पिगमेंटेड स्किन को हल्का करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
Dark neck se kaise raahat payein
अपनी गर्दन की काली त्वचा को मेकअप से छिपाती आ रही हैं, तो अब इसका परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढने का समय है। आजमाए ये खास घरेलु नुस्खे। चित्र- अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 28 Sep 2024, 01:00 pm IST
  • 123

ज्यादातर महिलाओं के गर्दन का पिछला हिस्सा काफी ज्यादा पिगमेंटेड होता है। वहीं कई महिलाओं के पूरे गर्दन की त्वचा पिगमेंटेड होती है (neck pigmentation)। इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले उन्हें समझना जरूरी है, ताकि आप इससे निजात पा सकें। इसके अलावा यदि आप आज तक अपनी गर्दन की काली त्वचा को मेकअप से छिपाती आ रही हैं, तो अब इसका परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढने का समय है।

ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं, जो आपके गर्दन पर नजर आने वाले पिगमेंटेड स्किन को हल्का करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए आज हेल्थ शॉट्स पिगमेंटेड नेक से परेशान सभी महिलाओं के लिए कुछ खास होम रेमेडीज लाया है। इन नुस्खों का सही और नियमित इस्तेमाल त्वचा की रंगत को एक सामान्य बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं, इन होम रेमेडीज को किस तरह इस्तेमाल करना है (home remedies for neck pigmentation)।

गर्दन की त्वचा पर क्याें हो जाती है पिग्मेंटेशन (causes of neck pigmentation)

लंबे समय तक धूप में रहना
पर्यावरणीय प्रदूषक
स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स
मोटापा
डयबिटीज
ऑटोइम्यून डिसऑर्डर यानी लाइकेन प्लेनस पिगमेंटोसुसी
फंगल संक्रमण (टिनिया वर्सीकोलोरी)

अब जानते हैं नेक पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के घरेलु उपचार (home remedies for neck pigmentation)

1. बादाम का तेल और टी ट्री ऑयल (Tea tree oil)

टी ट्री ऑयल की एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी गर्दन की त्वचा को पिगमेंट करने वाले बैक्टीरिया को खत्म के देती है। इसके साथ ही बादाम के तेल में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी स्किन टोन को एक सामान्य रहने में मदद करती हैं।

Tea tree oil and aloe vera
इन्हे कोकोनट या ऑलिव ऑयल के साथ डाइल्यूट करना जरूरी है। चित्र :शटरकॉक

इस तरह इस्तेमाल करें

दो बड़े चम्मच बादाम के तेल में तीन से चार बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।
इसे सोने से पहले अपने गर्दन पर लगाएं और सुबह सामन्य पानी से क्लीन कर लें।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना अप्लाई करना है।

2. आलू का रस (Potato juice)

आलू के रस में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टी होती है, साथ ही इसमें एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी भी पाई जाती है। जो त्वचा के ऊपरी परत पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल स्किन टोन को एक सामान्य बनाए रखता है।

इस तरह इस्तेमाल करें

सबसे पहले आलू को कस कर लें, उसे छननी या कॉटन के कपड़े को निचोड़ कर इसका रस निकाल लें।
अब इसके रस को अपने गर्दन की त्वचा पर अप्लाई करें, फिर इसे पूरी तरह से सूखने दें।
जब यह सुख जाए तो गुनगुने पानी से इसे क्लीन कर लें।
उचित परिणाम के लिए इसे रोजाना अपने गर्दन पर अप्लाई करें।

How to get rid of black neck
पिगमेंटेशन को हल्का कर आपकी स्किन टोन को एक सामान्य बनाए रखने में मदद करती है हल्दी। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. हल्दी (Turmeric)

हल्दी में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, इसके साथ ही इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड त्वचा के पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं। हल्दी के नियमित इस्तेमाल से कोई भी दाग-धब्बा या पिगमेंटेशन धीमे-धीमे हल्का हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Hyperpigmentation on face : क्यों उम्र के साथ बढ़ने लगती हैं चेहरे पर झाइयां? एक एक्सपर्ट से समझते हैं

इस तरह अप्लाई करें

2 चम्मच योगर्ट में 1 चम्मच हल्दी डालें और इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने गर्दन की त्वचा पर अप्लाई करें।
फिर इसे 20 मिनट तक पूरी तरह से ड्राई होने दें।
आखिर में गुनगुने पानी से अपनी गर्दन की त्वचा को क्लीन कर लें।
बेहतर परिणाम के लिए से इसे रोजाना एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. संतरे का छिलका (orange peel)

संतरे के छिलके में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो आपकी त्वचा पर नजर आने वाले डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देते हैं। साथ ही त्वचा के डार्क पैचेज और पिगमेंटेशन की रंगत को भी हल्का करते हैं।

इस तरह अप्लाई करें

संतरे के छिलके को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर इसका पाउडर बना लें।
अब इसके पाउडर में 2 चम्मच शहद मिलाएं।
इस पेस्ट को अपने गर्दन की त्वचा पर अप्लाई करें।
लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सामान्य पानी से क्लीन कर लें।

Lemon peel body scrub ke fayde
नींबू के छिलकों में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाने में मदद करते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. नींबू का रस (Lemon Juice)

नींबू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी डार्क स्किन की रंगत को हल्का करती है। इसके साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी इवन स्किन टोन प्रदान करती है।

इस तरह अप्लाई करें

नींबू के ताजे रस में शहद मिलाएं और इसे प्रभावित एरिया पर अप्लाई करें।
फिर इन्हे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद इसे सामान्य पानी से क्लीन कर लें।

यह भी पढ़ें : Forehead Pigmentation : फोरहेड पिगमेंटेशन खराब कर रही है आपका लुक, तो इसे मेकअप से छिपाने की जगह आजमाएं ये 5 DIY हैक्स

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख