ज्यादातर महिलाओं के गर्दन का पिछला हिस्सा काफी ज्यादा पिगमेंटेड होता है। वहीं कई महिलाओं के पूरे गर्दन की त्वचा पिगमेंटेड होती है (neck pigmentation)। इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले उन्हें समझना जरूरी है, ताकि आप इससे निजात पा सकें। इसके अलावा यदि आप आज तक अपनी गर्दन की काली त्वचा को मेकअप से छिपाती आ रही हैं, तो अब इसका परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढने का समय है।
ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं, जो आपके गर्दन पर नजर आने वाले पिगमेंटेड स्किन को हल्का करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए आज हेल्थ शॉट्स पिगमेंटेड नेक से परेशान सभी महिलाओं के लिए कुछ खास होम रेमेडीज लाया है। इन नुस्खों का सही और नियमित इस्तेमाल त्वचा की रंगत को एक सामान्य बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं, इन होम रेमेडीज को किस तरह इस्तेमाल करना है (home remedies for neck pigmentation)।
लंबे समय तक धूप में रहना
पर्यावरणीय प्रदूषक
स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स
मोटापा
डयबिटीज
ऑटोइम्यून डिसऑर्डर यानी लाइकेन प्लेनस पिगमेंटोसुसी
फंगल संक्रमण (टिनिया वर्सीकोलोरी)
टी ट्री ऑयल की एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी गर्दन की त्वचा को पिगमेंट करने वाले बैक्टीरिया को खत्म के देती है। इसके साथ ही बादाम के तेल में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी स्किन टोन को एक सामान्य रहने में मदद करती हैं।
दो बड़े चम्मच बादाम के तेल में तीन से चार बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।
इसे सोने से पहले अपने गर्दन पर लगाएं और सुबह सामन्य पानी से क्लीन कर लें।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना अप्लाई करना है।
आलू के रस में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टी होती है, साथ ही इसमें एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी भी पाई जाती है। जो त्वचा के ऊपरी परत पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल स्किन टोन को एक सामान्य बनाए रखता है।
सबसे पहले आलू को कस कर लें, उसे छननी या कॉटन के कपड़े को निचोड़ कर इसका रस निकाल लें।
अब इसके रस को अपने गर्दन की त्वचा पर अप्लाई करें, फिर इसे पूरी तरह से सूखने दें।
जब यह सुख जाए तो गुनगुने पानी से इसे क्लीन कर लें।
उचित परिणाम के लिए इसे रोजाना अपने गर्दन पर अप्लाई करें।
हल्दी में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, इसके साथ ही इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड त्वचा के पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं। हल्दी के नियमित इस्तेमाल से कोई भी दाग-धब्बा या पिगमेंटेशन धीमे-धीमे हल्का हो जाता है।
यह भी पढ़ें : Hyperpigmentation on face : क्यों उम्र के साथ बढ़ने लगती हैं चेहरे पर झाइयां? एक एक्सपर्ट से समझते हैं
2 चम्मच योगर्ट में 1 चम्मच हल्दी डालें और इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने गर्दन की त्वचा पर अप्लाई करें।
फिर इसे 20 मिनट तक पूरी तरह से ड्राई होने दें।
आखिर में गुनगुने पानी से अपनी गर्दन की त्वचा को क्लीन कर लें।
बेहतर परिणाम के लिए से इसे रोजाना एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंसंतरे के छिलके में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो आपकी त्वचा पर नजर आने वाले डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देते हैं। साथ ही त्वचा के डार्क पैचेज और पिगमेंटेशन की रंगत को भी हल्का करते हैं।
संतरे के छिलके को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर इसका पाउडर बना लें।
अब इसके पाउडर में 2 चम्मच शहद मिलाएं।
इस पेस्ट को अपने गर्दन की त्वचा पर अप्लाई करें।
लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सामान्य पानी से क्लीन कर लें।
नींबू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपकी डार्क स्किन की रंगत को हल्का करती है। इसके साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी इवन स्किन टोन प्रदान करती है।
नींबू के ताजे रस में शहद मिलाएं और इसे प्रभावित एरिया पर अप्लाई करें।
फिर इन्हे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद इसे सामान्य पानी से क्लीन कर लें।