डेड स्किन हटाकर पैरों को बनाना है सुंदर और सॉफ्ट, तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

जब आपके पैरों पर मृत या ढीली त्वचा होती है, तो ऐसा लगता है कि आपके पैर स्वाभाविक रूप से पुरानी त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पा रहे हैं। ऐसा पर्याप्त नमी न होने, बंद जूते या मोज़े बहुत ज़्यादा पहनने या सिर्फ़ चलने और दौड़ने के कारण होता है।
एक्सफोलिएंट की मदद से ऊपरी परत पर पुरानी, ​​मृत त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 6 Aug 2024, 06:04 pm IST
  • 127

जब त्वचा की सतह पर मृत कोशिकाएं अपने आप आ जाती हैं, इससे आपकी स्किन खराब लगने लगती है। मृत त्वचा कोशिकाओं के निर्माण को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए और इसे हटाने की ज़रूरत है। अगर मृत त्वचा को हटाया नहीं जाता है, तो यह सूखी और फटी हुई दिखाई दे सकती है। पैरों से मृत त्वचा (dead skin on foot) से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका प्यूमिस स्टोन का उपयोग करना है, जो एक प्राकृतिक पत्थर है। आपको बस इतना करना है कि अपने पैरों को 10 से 15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं और धीरे से प्यूमिस स्टोन को मृत त्वचा पर रगड़ें। इसके अलावा, पैरों से मृत त्वचा से छुटकारा पाने के लिए कई और टिप्स भी है जिसे आप अपना सकते है।

पैरों पर मृत त्वचा क्यों होती है 

जब आपके पैरों पर मृत या ढीली त्वचा होती है, तो ऐसा लगता है कि आपके पैर स्वाभाविक रूप से पुरानी त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पा रहे हैं। ऐसा पर्याप्त नमी न होने, बंद जूते या मोज़े बहुत ज़्यादा पहनने या सिर्फ़ चलने और दौड़ने के कारण होता है।

गर्म पानी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें और फिर अपने पैरों को उसमें सोक करें। चित्र-अडोबी स्टॉक

अगर आप अपने पैरों की नियमित रूप से नमी बनाए रखने या उन्हें साफ़ करने पर ध्यान नहीं देती है, तो मृत त्वचा पैरों पर जमा हो सकती है। इससे आपके पैर सूखे, फटे हुए या ढीली त्वचा के साथ अजीब से नजर आने लगते है। मृत त्वचा से छुटकारा पाने के कई तरीके हैं। फटी एड़ियां होना भी डेड स्किन का ही संकेत है।

पैरों पर डेड स्किन से कैसे छुटकारा पाएं (how to remove dead skin from feet) 

1 एक्सफोलिएटिंग

त्वचा को चिकना बनाने के लिए, एक्सफोलिएशन करना बहुत अच्छा है। एक्सफोलिएंट की मदद से ऊपरी परत पर पुरानी, ​​मृत त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है। एक्सफोलिएशन दो प्रकार के होते हैं- स्क्रब एक्सफोलिएंट और केमिकल एक्सफोलिएंट।

स्क्रब एक्सफोलिएंट एक अलग तरह के साबुन की जैसे होते हैं जिनमें छोटे, खुरदरे टुकड़े होते हैं। जब आप इस स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो ये टुकड़े मृत त्वचा को हटाने में मदद करते हैं।

केमिकल एक्सफोलिएंट लोशन या तरल पदार्थ की तरह होते हैं जिन्हें आप अपनी त्वचा पर लगाते हैं। इनमें ग्लाइकोलिक एसिड, लैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड जैसी चीजें होती हैं, जो सतह पर मृत त्वचा कोशिकाओं को घोल देती हैं।

2 प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल करें

प्यूमिस स्टोन लावा और पानी से बनते हैं और साथ में मिलकर ये एक ठोस पत्थर बनाते हैं जिसकी बनावट खुरदरी होती है। हालांकि ये आपके पैरों के ऊपरी हिस्से जैसे क्षेत्रों के लिए बहुत कठोर हो सकते हैं, लेकिन ये एड़ियों और बड़े पैर की उंगलियों पर जमी हुई, मृत त्वचा को हटाने के लिए बहुत अच्छे हैं। एक्सफोलिएट करने के लिए अपनी त्वचा पर गोलाकार क्षेत्रों में प्यूमिस स्टोन से धीरे से मालिश करें।

3 पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल करें

अगर आपने कभी ऐसा पेडीक्योर करवाया है जिसमें आपकी एड़ियों पर वैक्स लगाया गया हो और फिर उसे प्लास्टिक की सील में लपेटा गया हो, तो संभावना है कि वह पैराफिन वैक्स था। यह एक लचीला वैक्स है जिसे पिघलाकर पैरों पर लगाया जाता है और छोड़ दिया जाता है, जो हटाने पर मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा देता है। आप घर पर भी इसे कर सकते है और सैलून में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Foot bath hai faydemand
 एक्सफोलिएट करने के लिए अपनी त्वचा पर गोलाकार क्षेत्रों में प्यूमिस स्टोन से धीरे से मालिश करें। चित्र : शटरस्टॉक

4 फुट पील मास्क लगाएं

आपके पैरों से मृत त्वचा को हटाने के लिए तैयार किया जाता है फुट पील का इस्तेमाल भी क्या जाता है जो एक तरह का मास्क है। जिससे आपको बच्चे जैसी मुलायम, नई त्वचा मिलती है। यह एक रासायनिक पील है जो अक्सर प्लास्टिक के मोजे की तरह दिखाई देता है। आप उन्हें लगा कर कुछ समय के लिए छोड़ देंगे, और अगले कुछ दिनों में आपके पैर मृत त्वचा को हटा देंगे।

5 टी ट्री ऑयल में सोक करें

टी ट्री ऑयल में रोगाणुरोधी गुण होते हैं और यह त्वचा को मुलायम बनाने के लिए बहुत अच्छा है। गर्म पानी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें और फिर अपने पैरों को उसमें सोक करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- बालों के लिए आज भी बेस्ट है सरसों का तेल, हेल्दी हेयर के लिए जानिए इसे कैसे करना है इस्तेमाल

  • 127
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख