Tattoo Aftercare: टैटू बनवाने के बाद क्यों नहीं निकलना चाहिए धूप में, एक डर्मेटोलॉजिस्ट दे रहे हैं इसका जवाब
आपकी टैटू चाहे बड़ी स्किन एरिया पर हो या छोटी जब तक वह पूरी तरह से हिल न हो जाए आपको अपनी स्किन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। आफ्टरटैटू केयर स्किन को हिल होने में मदद करता है। जब आप टैटू करवाती हैं, तो आपकी त्वचा के उस हिस्से में घाव बन जाता है, जिसे हील होने में समय लगता है। यदि इसका ध्यान न रखा जाए तो टैटू के घाव संक्रमित हो सकते हैं, जो बेहद दर्दनाक हो जाते हैं। टैटू के बाद आर्टिस्ट आपको कुछ स्किन केयर एडवाइस देते हैं (Tattoo Aftercare), जिन्हे जरूर फॉलो करें। स्पर्श क्लीनिक मेरठ के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग आर्या ने टैटू के बाद त्वचा की देखभाल के कुछ खास टिप्स दिए हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे रखना है त्वचा का ख्याल (skin care after tattoo)।
टैटू करवाने के फ़ौरन बाद इन बातों का ध्यान रखें (Tattoo Aftercare)
सुनिश्चित करें कि आपका टैटू आर्टिस्ट आपके नए टैटू को पट्टी से ढक दे।
24 घंटे के बाद पट्टी हटा दें (इसपर अपने टैटू आर्टिस्ट की सलाह लें)। पट्टी हटाने से पहले अपने हाथ को अच्छी तरह क्लीन कर लें।
टैटू को साबुन और पानी से हल्के हाथ से क्लीन करें, और एक साफ टिश्यू से थपथपाकर ड्राई करें।
मॉइस्चराइज़िंग एंटीबायोटिक मरहम की एक परत अप्लाई करें, लेकिन आपको दूसरी पट्टी नहीं लगाना है।
अपने टैटू स्किन के हिस्से को दिन में तीन बार साबुन और पानी से सावधानी से क्लीन करें, और उसे धीरे से थपथपाकर सुखाएं।
टैटू को साफ करने के बाद उसे नम रखने के लिए मॉइस्चराइज़र या मरहम लगाती रहें। 5 दिनों के बाद, आप एंटीबायोटिक मरहम की जगह पर सामान्य बॉडी लोशन अप्लाई कर सकती हैं (Tattoo Aftercare)।
आपके टैटू से चिपके कपड़े स्किन को इर्रिटेट कर सकते हैं, जिसकी वजह से उपचार प्रक्रिया में देरी हो सकती है, इसलिए ढीले वाले कपडे पहनें।
यहां जानें टैटू स्किन केयर के 5 प्रभावी टिप्स (skin care after tattoo)
1. लगभग 2 हफ्ते तक टैटू स्किन को धुप और पूल वॉटर से बचाएं
आपको अपने टैटू को सीधी धूप से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए ताकि इसे हील होने में मदद मिल सके। स्विमिंग के दौरान पूल का पानी और सनलाइट त्वचा के साथ रियेक्ट कर सकते हैं, जिससे आपके टैटू के आसपास की स्किन संक्रमित हो जाती है और आपके घाव को भरने में लंबा समय लग सकता है।
2. ठंडे पानी से शॉवर लें
टैटू के बाद त्वचा संबेदनशील हो जाती है और इसपर घाव बन जाता है, ऐसे में गर्म पानी से शॉवर लेने से दर्द हो सकता है साथ ही यह इंक को फीका कर सकता है। इसलिए कम से कम टैटू के 2 हफ्ते बाद तक ठंडे पानी से शॉवर लें।
यह भी पढ़ें : गेंहू का आटा आपकी त्वचा को दिला सकता है टैनिंग और डलनेस से छुटकारा इन 5 तरीकों से करना चाहिए इस्तेमाल
3. सनस्क्रीन और मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें
टैटू बनाने वे कुछ दिनों बाद तक आपको इनपर ऑयल लगाने की सलाह दी जाती है, वहीं कुछ लोग मॉइस्चराइजिंग एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट भी सजेस्ट करते हैं। आप इन दोनों में से कुछ भी अप्लाई कर सकती हैं, पर ध्यान रहे इन्हे रोजाना लगाना है, क्युकी ये आपकी त्वचा में नमी को बरकरार रखते हैं। इसके साथ ही जब टैटू हील हो जाये तो बाहर जानें से पहले अपने टैटू पर हमेशा सनस्क्रीन लगाएं, खासकर गर्मियों में, ताकि इसकी असल चमक बरकरार रहे।
सर्वोत्तम सुरक्षा के लिए 30 या उससे अधिक SPF सनस्क्रीन चुनें। अपने टैटू को रोज़ाना मॉइस्चराइज़ करें, खासकर अगर यह आपके हाथों पर है, क्युकी इसकी इंक आसानी से फीका पड़ सकती है।
4. जलन पैदा करने वाले पदार्थों से बचें
टैटू की स्किन पर घाव होता है और वे संबेदनशील होती हैं, ऐसे में केमिकल युक्त साबुन, गर्म पानी, क्लोरीन और फ्रिक्शन वाले कपड़ों को टैटू से दूर रखें। टैटू को नोचने या खरोंचने से बचें, क्योंकि इससे टैटू को नुकसान हो सकता है और घाव भरने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
5. शराब से बचें और हयड्रेटेड रहें
टैटू बनवाने के बाद कुछ दिनों तक शराब पीने से बचें, क्योंकि यह आपके रक्त को पतला कर सकता है और अत्यधिक ब्लीडिंग का कारण बन सकता है। इसके अलावा शराब आपको डिहाइड्रेट कर सकता है। टैटू के बाद हाइड्रेटेड रहहना बहुत जरुरी है, क्युकी हाइड्रेशन आपकी त्वचा में नमी बरक़रार रखता है और आपकी त्वचा मुलायम बनाता है। साथ ही हाइड्रेटेड स्किन जल्दी हील हो जाती है।
यह भी पढ़ें : Teenage skincare guide : मुंहासे और एक्ने से बचना है तो यहां है टीनएज के लिए कंप्लीट स्किन केयर गाइड