पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है ड्रमस्टिक, इन 5 तरीकों से करें इसे आहार में शामिल

ड्रमस्टिक में कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम और मैग्नीशियम की उच्च मात्रा पाई जाती हैं। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स की मात्रा हृदय स्वास्थ्य के अलावा शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। ड्रमस्टिक को इन 5 तरीकों से किया जा सकता है आहार में शामिल।
मोरिंगा से क्वेरसेटिन नाम के एंटीऑक्सीडेंट की प्राप्ति होती है, जिससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है। चित्र – अडोबी स्टॉक
Published On: 22 Jan 2025, 05:12 pm IST
इनपुट फ्राॅम

सर्दी के मौसम में शरीर को हेल्दी रखने के लिए इम्यून बूस्टिंग फूड्स का सेवन किया जाता है। इन्हीं फूड्स में से एक है सहजन यानि ड्रमस्टिक, जिसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा शरीर को भरपूर पोषण प्रदान करने में मददगार साबित होती है। सूप, करी और अचार में इस्तेमाल होने वाला ये सुपरफूड जहां पाचनतंत्र को मज़बूत बनाता है, तो इससे शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है। पतली और लंबी ड्रमस्टिक के बीज से लेरक पत्तियों तक स्वस्थ्य के लिए बेहद गुणकारी है। जानते हैं ड्रमस्टिक को किस तरह से किया जा सकता है आहार में शामिल (drumstick recipes)।

डायबिटीज भी कंट्रोल करती है ड्रमस्टिक

इस बारे में डायटीशियन डॉ अदिति शर्मा बताती हैं कि ड्रमस्टिक में कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम और मैग्नीशियम की उच्च मात्रा पाई जाती हैं। इससे शरीर को ओलिक एसिड की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स की मात्रा हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मददगार है। इसके सेवन से शरीर को प्रोटीन और अमीनो एसिड की प्राप्ति होती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार मोरिंगा से शरीर को क्वेरसेटिन नाम के एंटीऑक्सीडेंट की प्राप्ति होती है, जिससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी मददगार साबित होता है। इसकी मदद से शरीर में बढ़ने वाली ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से सेक्सुअल हेल्थ को फायदा मिलता है।

मोरिंगा और इसकी पत्तियों में हीमोग्लोबिन बूस्ट करने की गुणवत्ता पाई जाती है। चित्र : शटरस्टॉक

ड्रमस्टिक या सहजन की फली के फायदे (drumstick ke fayde)

1. इम्यून सिस्टम को करे मज़बूत

एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इन फलियों से शरीर को विटामिन सी की प्राप्ति होती है, जिससे खांसी, जुकाम और चेस्ट कंजेशन से राहत मिलती है। इससे शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाया जा सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर इस खाद्य पदार्थ को सूप और सब्जी के रूप में आहार में शामिल (Drumstick recipes) किया जा सकता है।

2. बोन डेंसिटी को बढ़ाएं

इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और फासफोरस की मात्रा हड्डियों को मज़बूत बनाए रखने में मददगार साबित होती है। इसमें मौजूद सूजनरोधी गुण हड्डियों में बढ़ने वाले दर्द से लेकर सूजन को दूर करने में मदद करती है। साथ ही चोटिल होने का खतरा कम हो जाता है।

इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और फासफोरस की मात्रा हड्डियों को मज़बूत बनाए रखने में मददगार साबित होती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

3. सेक्सुअल हेल्थ के लिए फायदेमंद

सहजन यानि में एफ्रोडिज़िएक प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं, जिससे यौन स्वास्थ्य को फायदा मिलता है। विटामिन और मिनरल से भरपूर इस खाद्य पदार्थ से लिबिडो बूस्ट होता है और इरेक्टाइल डिसफंक्शन से भी राहत मिलती है। स्पर्म काउंट में सुधार के अलावा टेस्टोस्टेरोन के स्तर में भी सुधार देखने को मिलता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ न्यूरोसाइंस की रिसर्च के अनुसार ड्रमस्टिक में कामोत्तेजक गुण पाए जाते है। टेस्टोस्टेरोन के स्तर में सुधार लाकर कामेच्छा को भी बढ़ाया जा सकता है।

4. गट हेल्थ को करे बूस्ट

सहजन से शरीर को थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन और विटामिन बी12 की प्राप्ति होती है। इससे आंतों में गुड बैक्टीरिया का स्तर संतुलित रहता है, जिससे पाचन संस्थान उचित बना रहता है। इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा क्रेविंग्स की समस्या हल करती है और बॉवल मूवमेंट को नियमित बनाए रखती है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और कैलोरी स्टोरेज से राहत मिलती है।

इसके सवेन से कब्ज से राहत मिलती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

इन 5 तरीकों से करें ड्रमस्टिक को आहार में शामिल (5 ways to add drumstick in your diet)

1. ड्रमस्टिक सूप (Drumstick soup)

सबसे पहले ड्रमस्टिक (Drumstick recipes) को उबाल लें। मुलायम होने के बाद इसे ब्लैंड कर दें। अब पैन में चॉप्ड लहसुन, प्याज और टामाटर डालकर भून लें। उसमें स्वादानुसार काली मिर्च, नमक और अन्य मसाले एड कर दें। इसे ड्रमस्टिक प्यूरी के साथ एड कर दें और आवश्यकतानुसार पानी भी मिलाएं। अब तैयार ड्रमस्टिक सूप को सर्व करने से पहले उसमें धनिया लीव्स को एड कर दें।

मोरिंगा की पत्तियां अमीनो एसिड से भरपूर होती हैं, जो प्रोटीन के बिल्डिंग ब्लॉक हैं।
चित्र : अडोबी स्टॉक

2. ड्रमस्टिक मसाला करी (Drumstick masala curry)

पैन में जीरा, सरसों के बीज और अजवाइन डालकर पकाएं। पहले प्याज, अदरक और लहसुन को भूनकर पेस्ट तैयार कर लें। अब उसे पकाने के बाद उसमें टमाटर की प्यूरी एड कर दें। अब इसमें स्वादानुसार मसाले डालकर इन्हें अच्छी तरह से पकाएं। उसके बाद ड्रमस्टिक को एड कर दें। तैयार सब्जी को चपाती और चावल के साथ सर्व करें।

3. ड्रमस्टिक परांठा (Drumstick parantha)

इसे बनाने के लिए मोरिंगा की पत्तियों को धोकर बारीक काट लें। अब एक बर्तन में आटा लेकर उसमें कटी हुई पत्तियां, नमक, लाल मिर्च और काली मिर्च एड कर दें। अब इसे आटे में गूंथ लें। आटा गूंथने के बाद उसे 10 से 15 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें। उसके बाद उससे मोरिंगा परांठा और रोटी तैयार करें।

ड्रमस्टिक में कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम और मैग्नीशियम की उच्च मात्रा पाई जाती हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. सांबर करें तैयार (Sambar with drumstick)

इसे बनाने के लिए पैन में सरसों, हींग, करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च डालकर पकाएं। अब उसमें कटे हुए प्याज को डालकर कुछ देर तक पकने दें। उसके बाद कटे हुए टमाटर और ड्रमस्टिक को डालकर हिलाएं। कुछ देर पकने के बाद पानी एड कर दें। 10 मिनट तक पकने के बाद उसमें पकी हुई तूर दाल डालकर हिलाएं। एक उबाल आने के बाद इमली का रस मिलाएं। अब उसमें सांबर मसाला डालकर कुद देर पकने दें। तैयार रेसिपी को धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व करें।

4. ड्रमस्टिक का अचार (Drumstick pickle)

पहले इसे काटकर उबाल लें। अब पैन में सरसों का तेल गर्म करके उसमें मेथीदाना, कलौंजी, लाल मिर्च, हल्दी और नमक डालकर पकाएं। गाजर और गोभी के समान कुछ देर पकने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इसे कांच में बर्तन में स्टोर करें। इसमें सिरका भी एड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर सकती है सहजन की चटनी, जानिए इसकी रेसिपी और अन्य फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख