कोकोनट मिल्क ये 5 हेयर प्रोबलम्स दूर कर सकता है, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

कोकोनट मिल्क में प्रोटीन, फैट्स और कार्बोहाइड्रेट जैसे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते है। इससे बालों को स्वस्थ, मज़बूत और नमीयुक्त बनाए रखने में मदद मिलती हैं। ये क्षतिग्रस्त बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता हैं।
Coconut milk ke fayde
नारियल के दूध में मौजूद उच्च प्रोटीन बालों को मज़बूत रखने में मदद करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 28 Dec 2024, 10:00 am IST
  • 140

सर्दी के मौसम में शुष्क हवाएं हेयर ड्राइनेस का कारण साबित होती हैं। स्कैल्प का नेचुरल ऑयल कम होने से फॉलिकल्स कमज़ोर होते है, जिससे बाल बेजान हो जाते है और टूटने लगते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग बालों की ऑयलिंग करते है जिसके लिए खासतौर से नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कोकोनट मिल्क भी बालों के लिए किसी मेजिकल रेमिडी से कम नहीं है। अगर आप भी बालों को लंबा, घना व हेल्दी बनाना चाहती है, तो उसके लिए बालों को पोषण प्रदान करना आवश्यक है। जानते हैं कोकोनट मिल्क (coconut milk for hair) कैसे करें बालों पर अप्लाई और इससे बालों को मिलने वाले फायदे।

नारियल का दूध बालों के लिए क्यों है आवश्यक

बालों में केराटिन की मात्रा होती हैं, जो एक प्रकार का प्रोटीन है। ऐसे में कोकोनट मिल्क में मौजूद उच्च प्रोटीन बालों को मज़बूत रखने में मदद करता है। ऐसे में नारियल के दूध को पीने के अलावा बालों में लगाने से फायदा मिलता हैं। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड नारियल में मुख्य तत्वों में से एक है। इसे बालों में लगाने से क्यूटिकल को मज़बूत बनाने में मदद मिलती है।

इसमें प्रोटीन, फैट्स और कार्बोहाइड्रेट जैसे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते है। इससे बालों को स्वस्थ, मज़बूत और नमीयुक्त बनाए रखने में मदद मिलती हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी और ई पाए जाते है। इसके अलावा विटामिन बी1, बी3, बी5 और बी6 पाया जाता हैं।

Coconut milk se hair wash krne ke fayde aur steps
नारियल के दूध में फैटी एसिड और मिनरल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को भरपूर मात्रा में पोषण प्राप्त होता है। । चित्र : शटरस्टॉक

नारियल का दूध बालों के लिए किस तरह से है फायदेमंद (Coconut milk benefits for hair)

1. बालों का रूखापन होगा कम

नारियल के दूध के प्राकृतिक फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण सूखे बालों और स्कैल्प दोनों में नेचुरल ऑयल की मात्रा को मेंटेन रखते हैं। ये क्षतिग्रस्त बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता हैं।

2. डैंड्रफ से छुटकारा

नारियल का दूध मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर है। इसके अलावा नारियल के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए गए हैं। इससे स्कैल्प को नरिशमेंट मिलता है और डैंड्रफ को कम किया जा सकता हैं। इसे शैम्पू में मिलाकर बालों में लगाने से हेयरग्रोथ में मदद मिलती है और स्कैल्प का रूखापन भी कम होने लगता है।

3. हेयरलॉस से मिलेगी मुक्ति

कोकोनट मिल्क (coconut milk for hair) से क्यूटिकल मज़बूत बनते हैं और बालों को टूटने से बचाया जा सकता है। इसे बालों पर अप्लाई करने से प्रोटीन, जिंक और विटामिन की प्राप्ति होती है। इससे बालों को उच्च पोषण की प्राप्ति होती है और हेयर थिननेस कम होने लगती है। सप्ताह में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कारगर साबित होता है।

Hair loss se rahat
कोकोनट मिल्क से क्यूटिकल मज़बूत बनते हैं और बालों को टूटने से बचाया जा सकता है। चित्र : अडोबीस्टॉक

4. सफेद बालों से बचाए

इसे स्कैल्प पर लगाने से सफेद बालों की समस्या हल होने लगती है। इसके इस्तेमाल से बालों का नेचुरल पिगमेंट मेंटेन रहता है और हेयर डेंसिटी में भी सुधार आने लगता है। नारियल के दूध में मौजूद हेलदी फैट्स और लॉरिक एसिड बालों की मज़बूती को बढ़ाते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5. थिन बालों की समस्या होगी हल

अधिक केमिकल्स का इस्तेमाल हेयरफॉल को बढ़ता है और इससे बाल पतले और बेजान दिखने लगते है। ऐसे में बालों की डेंसिटी और वॉल्यूम का बढ़ाने के लिए कोकोनट मिल्क कारगर साबित होता है। इससे ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने लगता है और बाल हेल्दी नज़र आते हैं।

जानें नारियल का दूध कैसे करें अप्लाई (Coconut milk for hair)

1. हेयर मसाज

बालों को धोने से पहले बादाम के तेल में नारियल का दूध मिलाकर बालों में मसाज करें। उसके बाद 20 से 30 मिनट तक रखें और फिर बालों को धो दें। इससे बालों में शाइन और मज़बूती दोनों ही बढ़ने लगती है। 2 से 3 दिन बाद हेयरवॉश से पहले इससे बालों में अवश्यस मसाज करें।

2. हेयर क्लींजर

शैम्पू में कोकोनट मिल्क (coconut milk for hair) मिलाएं और उससे बालों को धोएं। इससे बालों को विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। इससे स्कैल्प पर बढ़ने वाला रूखापन कम होने लगता है और फॉलिकल्स को नरिश करने में भी मदद मिलती है। बालों में नमी को रीस्टोर करके हेयरफॉल से बचा जा सकता है।

jaaniye ghr pr kaise kre coconut conditioner
इससे स्कैल्प पर बढ़ने वाला रूखापन कम होने लगता है और फॉलिकल्स को नरिश करने में भी मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. नेचुरल हेयर कंडीशनर

बालों को धोने के बाद इसे स्कैल्प पर अप्लाई कर लें। इसे लगाकर हल्की मसाज करें और 10 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। उसके बाद माइल्ड शैम्पू से हेयरवॉश कर लें। इससे बालों का टूटना झड़ना कम होता है और शाइन मेंटेन रहती है।

4. हेयर मास्क के रूप में करें इस्तेमाल

इसके लिए नारियल के दूध में दही को मिलाएं और बालों में लगाएं। इसमें मौजूद लेक्टिक एसिड हेयर नरिशमेंट में मदद करता है। इससे बालों का टूटना कम होता है और फॉलिकल्स को नरिशमेंट भी मिलता है। बालों को रूखेपन से बचाने के लिए सप्ताह में 2 बार इस रेमिडी का इस्तेमाल करें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख