तपती गर्मी में स्किन को हाइड्रेट और ग्लोई रखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्टस का प्रयोग किया जाता है। मगर धूप में निकलते ही त्वचा उमस और सन एक्सपोज़र (side effects of sun exposure) के चलते गर्म और शुष्क होने लगती है। ऐसे में स्किन को गर्मी से बचाने के लिए अक्सर चंदन के पाउडर (sandalwood powder benefits)का इस्तेमाल किया जाता है, मगर पाउडर के अलावा चंदन का तेल भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके प्रयोग से स्किन संबधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। जानते हैं चंदन का तेल त्वचा के लिए किस प्रकार से है फायदेमंद (Sandalwood oil for skin)।
एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ ये भरपूर चंदन के तेल का प्रयोग करने से मानसून के मौसम में त्वचा पर मौजूद दाग धब्बों के अलावा एक्ने की समस्या भी दूर होने लगती है। इसमें पाई जाने वाली कूलिंग प्रॉपर्टीज़ से स्किन पर सनबर्न (sunburn skin problem) की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा त्वचा को एजिंग के प्रभावों से भी मुक्त करने में मदद मिलती है।
इस बारे में सर्टिफाइड ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि चंदन त्वचा को ठंडक प्रदान (Cooling properties of sandalwood oil) करता है। इसके तेल को चेहरे पर अप्लाई करने से एक्ने और ब्लैमिशिज़ की समस्या से बचा जा सकता है। इसे कैरियर ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है और ऑयली त्वचा से राहत मिलती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देते हैं।
चेहरे पर चंदन का तेल (sandalwood oil benefits) लगाने से त्वचा का निखार बढ़़ने लगता है। इसमें मौजूद एंटी कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टीज़ त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखती हैं। इसके अलावा स्किन मॉइश्चराइज़ और मुलायम बनी रहती है। ओवरनाइट चेहरे पर लगाने से स्किन का ग्लो और स्मूदनेस बनी रहती है।
चंदन में अल्फा सैंटालोल कंपाउड का उच्च स्तर पाया जाता है। इससे टायरोसिनेस एंजाइम के उत्पादन में बाधा उत्पन्न होने लगती है, जिसके चलते त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ जाता है। इससे त्वचा पर काले धब्बों का सामना करना पड़ता है। चंदन के तेल को चेहरे पर अप्लाई करने से ब्लैक स्पॉटस को दूर करने(Tips to remove black spots) में मदद मिलती है।
इसमें मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज वातावरण में पाए जाने वाले टॉक्सिंस के प्रभाव को कम कर देती हैं। इससे त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है और स्किन इलास्टीसिटी बनी रहती है। त्वचा पर बढ़ने वाला रूखापन झुर्रियों की समस्या का बढ़ा देता है। इसमें पाए जाने वाले हाइड्रेटिंग गुण त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं।
चंदन का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर है। इसे चेहरे पर लगाने से अत्यधिक सीबम सिक्रीशन को रेगुलेट करने में मदद मिलती है और स्किन का पीएच बैलेंस मेंटेन रहता है। इससे ओपन पोर्स से राहत मिलती है, जिससे ब्लैकहेड्स का खतरा कम हो जाता है।
सन एक्सपोज़र के चलते स्किन टोन प्रभावित होने लगती है। इससे स्किन सेल्स के डैमेज होने का खतरा बना रहता है, जिससे त्वचा का निखार कम होने लगता है। त्वचा पर बढ़ने वाली इरिटेशन और रैडनेस को कम करने के लिए चंदन के तेल का प्रयोग करें। इसकी थिन लेयर स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करती है।
त्वचा पर बढ़ने वाली झुर्रियों की समस्या का दूर करने के लिए चंदन के तेल को बादाम के तेल में बराबर मात्रा में मिलाकर रोत को सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है।
सनबर्न से त्वचा को बचाने के लिए चंदन के तेल की थिन लेयर को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर बढ़़ने वाली सीबम सिक्रीशन को बैलेंस किया जा सकता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंएक्ने से निपटने के लिए एलोवेरा जेल में चंदन के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करने से बैक्टीरियल संकमण का खतरा कम होना है चेहरे को ठंडह मिलती है।
झांइयों को कम करने के लिए चंदन के तेल में लैवेंडर ऑयल मिलाकर लगाने से दाग धब्बों की समस्या हल हो जाती है।