scorecardresearch

Rosemary leaves in Hindi : सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं गुलमेंहदी की पत्तियां, जानिए कैसे करनी हैं इस्तेमाल

गुलमेंहदी यानी रोज़मेरी बेहद आकर्षक झाड़ीदार पौधा होता है, जिस पर नीले रंग के छोटे-छोटे फूल आते हैं। इनका जिक्र आयुर्वेद और मेडिकल साइंस से लेकर साहित्य तक में होता रहा है। इसकी खास प्रोपर्टीज आपकी त्वचा में ताज़ा निखार ला सकती हैं, साथ ही इसका अरोमा आपके मूड को बेहतर बना सकता है।
Updated On: 24 Feb 2025, 04:33 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
rosemary benefits in hindi
रोज़मेरी एंजाइटी और स्ट्रेस पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। विशेष रूप से रोजमेरी के सुगंध को तनाव की स्थिति में कारगर माना जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • रोजमेरी की पत्तियां 
  • रोजमेरी की पत्तियों के फायदे
  • रोजमेरी की पत्तियों को इस्तेमाल करने के तरीके

रोजमेरी एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल सालों से तरह-तरह की सेहत संबंधी समस्याओं के इलाज में होता आ रहा है। आयुर्वेद और मेडिकल साइंस दोनों ही इस पौधे की गुणवत्ता को प्रमाणित कर चुके हैं। रोजमेरी को हिंदी (Rosemary leaves in Hindi) में गुलमेंहदी (Gulmehandi) कहा जाता है। इसमें कई कई ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपकी स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती हैं। इतना ही नहीं रोजमेरी का सुगंध सबसे ज्यादा प्रचलित है। यदि आप आज भी इसके फायदे से वाकिफ नहीं हैं, तो का लेख को जरूर पढ़ें। इसमें रोजमेरी के फायदों से लेकर इसे इस्तेमाल करने के तरीके भी बताए गए हैं (Rosemary leaves in Hindi)।

यहां जानें रोजमेरी की पत्तियों के फायदे (Rosemary leaves benefits in Hindi)

1. इम्यूनिटी बूस्ट करती है रोजमेरी (Rosemary to boost immunity)

अध्ययनों से पता चला है कि रोज़मेरी में मौजूद कार्नोसिक और रोज़मैरिनिक एसिड में शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं। रोज़मेरी का नियमित सेवन संभावित रूप से संक्रमण के जोखिम को कम करने में सहायता कर सकता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है, ताकि आपकी बॉडी सभी प्रकार के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार रहे।

immunity ko badhawa de
बॉडी को मजबूत करता है रोज़मेरी का नियमित सेवन। चित्र: शटरस्टॉक

2. स्ट्रेस रिलीज करे (Rosemary leaves for stress)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार रोज़मेरी एंजाइटी और स्ट्रेस पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। विशेष रूप से रोजमेरी के सुगंध को तनाव की स्थिति में कारगर माना जाता है। किए गए एक रिसर्च में रोज़मेरी के इस्तेमाल से छात्रों नींद की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला और रोजमेरी को उनकी चिंता के स्तर को कम करने में भी कारगर पाया गया।

3. ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है (Rosemary for Blood sugar)

रोज़मेरी की चाय डायबिटीज को नियंत्रित रखने में मदद कर सकती हैं। इनका नियमित सेवन ग्लूकोज को कम करता है और इंसुलिन को बढ़ावा देता है। हालांकि, इस चाय का सेवन निर्धारित दवा या डायबिटिक डाइट का विकल्प नहीं होना चाहिए। आप इसे मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ एक घरेलू उपचार के तौर पर नियमित चाय की जगह ले सकती हैं।

4. याददाश्त और एकाग्रता में सुधार करे (Rosemary for brain health)

रोज़मेरी का उपयोग सालों पहले से याददाश्त को बढ़ावा देने के लिए होता चला आ रहा है। रोजमेरी और कॉग्निटिव हेल्थ पर नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल को सूंघने के 20 मिनट के अंदर व्यक्ति के संज्ञानात्मक प्रदर्शन में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला। यदि आपको ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है, तो रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को सूंघने से इस स्थिति में मदद मिल सकती है।

Hair growth kaise karein boost
रोज़मेरी में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद करे (Rosemary for hair growth)

रोज़मेरी टी को पीने के साथ ही इसका उपयोग बालों को धोने के लिए भी किया जा सकता है। यह बालों को मजबूत बनाने, तैलीय स्कैल्प को कम करने और रूसी को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकती है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देती है, और हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद करती है। बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ ही बालों में एक बेहतर टेक्सचर और चमक जोड़ती है।

6. पाचन में सुधार करे (Rosemary leaves to boost digestion)

गुलमेंहदी की चाय (Rosemary tea) को दोपहर या रात के खाने के तुरंत बाद लिया जा सकता है, क्योंकि यह एसिड और अतिरिक्त गैस को कम करके पाचन स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। इसके नियमित सेवन से ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती और आपको पेट में भारीपन महसूस नहीं होता है। यह पेट की सूजन और भूख न लगने के कारणों को ट्रीट करने में मदद कर सकती है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

7. बैक्टीरियल संक्रमण को ट्रीट करती है

गुलमेंहदी (rosemary leaves in Hindi) अर्थात रोजमेरी को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। रोज़मेरी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं, और यह एस्चेरिचिया कोली, साल्मोनेला टाइफी, साल्मोनेला एंटरिका और शिगेला सोनेई (जो आमतौर पर मूत्र संक्रमण, उल्टी और दस्त से जुड़े बैक्टीरिया हैं) जैसे बैक्टीरिया के संक्रमण को कम करने में प्रभावी रूप से कार्य करती है। वहीं यह बदलते में मौसम में होने वाले संक्रमण को भी ट्रीट कर सकती है।

अब जानें रोजमेरी को इस्तेमाल करने के तरीके (4 ways to use rosemary leaves aka Gulmehandi)

1. कुकिंग के लिए इस्तेमाल करें (Rosemary oil for cooking)

रोजमेरी की पत्तियों को विशेष रूप से इसकी सूखी हुई पत्ती को खाद्य पदार्थों में फ्लेवर जोड़ने के लिए मसाले के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके व्यंजनों के फ्लेवर को बढ़ा देता है, साथ ही साथ इनमें एक बेहतरीन सुगंध भी जोड़ता है।

rosemary usages
ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है, तो रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को सूंघने से इस स्थिति में मदद मिल सकती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. अरोमाथेरेपी (Rosemary leaves for aromatherapy)

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल से अरोमाथेरेपी लेना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। गर्म पानी में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर इससे स्टीम की तरह इनहेल करें। वहीं आप चाहे तो इसे अपनी त्वचा पर भी लगा सकती हैं, ताकि इसकी खुशबू आती रहे।

3. रोजमेरी चाय (rosemary leaves tea)

आप अपने नियमित चाय को रोजमेरी टी से रिप्लेस कर सकती हैं। रोजमेरी टी में एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो एंजायटी और डिप्रेशन से राहत पाने में मदद करती है। साथ ही आपके समग्र शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करती है। एक कप पानी में रोजमेरी की कुछ पत्तियां डालें, उसमें अच्छी तरह उबाल आने दें फिर इसे एंजॉय करें।

4. हेयर और स्किन केयर में शामिल करें (Rosemary oil for skin care)

रोजमेरी की मदद से आप अपनी त्वचा एवं बालों की देखभाल के लिए टोनर तैयार कर सकती हैं। टोनर तैयार करने के लिए आपको कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं है, रोजमेरी की ताजा पत्तियों को पानी में डालकर उबलने दें। उसके बाद इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर लें। आवश्यकता अनुसार अपनी त्वचा एवं बालों पर अप्लाई करें। टोनर को हर हफ्ते बदलती रहे।

यह भी पढ़ें :  Homemade Hair rinse : इन 5 होममेड हेयर रिंस के इस्तेमाल से दें अपने बालों को चमक और मजबूती, जानें इन्हें तैयार करने की विधि

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख