scorecardresearch

हेयर फॉल से लेकर ब्रेकेज रोकने तक में मददगार है बीयर, इन 4 तरीकों से कर सकती हैं इस्तेमाल

बालों पर बियर का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपको बताएं कि बियर असल में आपके बाल एवं स्कैल्प की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
Published On: 21 Mar 2025, 08:50 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Benefits of Beer for hair
बीयर में मौजूद प्रोटीन, खास तौर पर माल्ट और हॉप्स, हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने और डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

क्या आपके बाल डल और बेजान हो गए हैं? या आपके बालों की चमक छीन गई है? वहीं इसके लिए आपने सभी घरेलू नुस्खों से लेकर, महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स ट्राई कर लिए हैं! तो आपको इस बार बीयर अप्लाई करना चाहिए। बालों पर बीयर के इस्तेमाल से तो आप सभी वाकिफ होंगे, परंतु आप में से कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें असल में इसके फायदे मालूम नहीं होते। जिसकी वजह से वे इसे इस्तेमाल नहीं करते हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपको बताएं कि बियर असल में आपके बाल (Beer for hair) एवं स्कैल्प (scalp) की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा होगा कि इसे बालों पर किस तरह इस्तेमाल करना है? तो आपको बताएं कि इसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है और आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती। तो आईए जानते हैं बालों पर बियर अप्लाई करने के क्या फायदे हैं, साथ ही जानेंगे इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका (Beer for hair)।

जानिए बालों के लिए बीयर शैंपू के फायदे (Benefits of Beer for hair)

1. डैमेज बालों को रिपेयर करता है: माना जाता है कि बीयर में मौजूद प्रोटीन, खास तौर पर माल्ट और हॉप्स, हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने और डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करते हैं। जिससे बालों का टूटना कम होता है और बाल स्वस्थ नजर आते हैं।

2. बालों में चमक जोड़ता है: बीयर में मौजूद शुगर (माल्टोज और सुक्रोज) बालों को कोट करते हैं, जिससे बालों को एक सामान टेक्सचर प्राप्त होता है, जो अधिक लाइट रिफ्लेक्ट करती है, और बालों में प्राकृतिक चमक जोड़ती है।

Hair growth ke liye nutrition par dhyan dena zaruri hai
मजबूत और शानदार बालों के लिए कुछ पोषक तत्वों का ध्यान रखना जरूरी है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. बालों का वॉल्यूम और डेंसिटी बढ़ता है: बीयर का फर्मेंटेशन और माल्ट सामग्री बालों में वॉल्यूम और डेंसिटी जोड़ने में मदद करते है, जिससे बाल अधिक घने और चमकदार नजर आते हैं। यदि आपके बाल भी बेहद पतले हैं, तो बीयर शैंपू की मदद से इनमें वॉल्यूम ऐड कर सकती हैं।

4. हाइड्रेशन और नमी प्राप्त होती है: बीयर बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करती है, जिससे स्कैल्प ड्राइनेस और बालों में फ्रिज़ कम होता है। यदि आपके बाल भी हमेशा उलझे रहते हैं, तो इसे जरूर आजमाएं।

5. स्कैल्प स्वास्थ्य को बढ़ावा दे: कुछ लोगों का मानना है कि बीयर का फर्मेंटेशन और माल्ट स्कैल्प की जलन को शांत करते हैं और संभावित रूप से रूसी को कम करने में मदद करते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

जानिए बालों पर कैसे करना है बीयर का इस्तेमाल

स्टेप 1: अपनी बीयर को डी-कार्बोनेट करें

बीयर की एक बोतल या कैन को जग या कटोरे में डालें और इसे रात भर या पूरे दिन के लिए ऐसे ही रहने दें। आपकी बीयर जितनी ज़्यादा हवा की सतह के संपर्क में आएगी, उतनी ही तेज़ी से यह ऑक्सिडेट होकर सपाट हो जाएगी।

बीयर अपने द्वारा बनाए गए कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के कारण सपाट हो जाती है। इसे बालों पर इस्तेमाल करने से पहले इसके कार्बन डाइऑक्साइड को निकालना बहुत जरूरी है, क्योंकि पानी के साथ मिलकर कार्बन डाइऑक्साइड कठोर या हाई मिनरल सामग्री वाला पानी बना सकते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति शैंपू के प्रभावों में बाधा डाल सकती है। साथ ही, कठोर पानी प्रत्येक बाल पर पपड़ी जमा देती है, जिससे आपके बाल उलझे हुए और सख्त नजर आते हैं।

स्टेप 2: बालों पर शैंपू अप्लाई करें

आप जो भी शैम्पू इस्तेमाल कर रही हैं, उसका इस्तेमाल करें लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। बीयर कंडीशनर का काम करती है। आप अपनी फ्लैट बियर को एक बंद कंटेनर या बोतल में डाल लें और इसे अपने साथ बाथरूम में ले जाएं।

Scalp scrubbing ke fayde
बीयर का फर्मेंटेशन और माल्ट सामग्री बालों में वॉल्यूम और डेंसिटी जोड़ने में मदद करते है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

स्टेप 3: अपने बालों को बियर से 1 मिनट तक मसाज करें

बियर के कंटेनर या बोतल को अपने बालों पर डालें और इसे अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें। बियर आपकी त्वचा के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है, क्योंकि बियर सीबम उत्पादन को कम करने और आपके चेहरे या स्कैल्प पर तैलीय त्वचा को नियंत्रित करने में मदद करता है। अप्लाई करने के बाद बाल एवं स्कैल्प को मसाज दें। इसे बालों में लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने पूरे सिर को बियर से धो लें।

स्टेप 4: बीयर को धो लें

बीयर को पानी से धो लें। बेहतर प्रभाव के लिए इसे अपने बालों में ही रहने दें। इसके बाद अपने बालों को तौलिए से ड्राई करें।

आपको परिणाम महसूस करने और देखने में कुछ समय लग सकता है।
हफ़्ते में 2 बार बाल धोने के लिए बीयर का इस्तेमाल करें, आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके बालों को काफी रूखा बना सकता है।

यह भी पढ़ें : क्या गर्मी में मॉइश्चराइजर लगाना छोड़ देना चाहिए? एक डर्मेटोलॉजिस्ट से जानते हैं इसका जवाब

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख