इन 4 विटामिनों की कमी हो सकती है हेयरलॉस के लिए जिम्मेदार, इन फूड्स को करें अपने आहार में शामिल
हेयरफॉल से निपटने के लिए अक्सर कई तरह के नुस्खे और शैम्पू का प्रयोग किया जाता है। मगर फॉलिकल्स की मज़बूती के लिए अंदरूनी ताकत का मिलना आवश्यक है। दरअसल, शरीर में पोषण की कमी बालों के झड़ने का मुख्य कारण साबित होती है। इससे स्कैल्प का रूखापन भी बढ़ने लगता है और हेयरथिनिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों को प्रोटीन और बीटा कैरोटीन समेत कई पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जो विटामिन्स के सेवन से शरीर को प्राप्त होते हैं। जानते हैं किन विटामिन्स की कमी से बढ़ने लगती है हेयरफॉल की समस्या और उससे बचने के लिए किन टिप्स की लें मदद(nutrients to prevent hair loss)।
इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ आंचल पंथ बताती हैं कि हेयरफॉल से बचने के लिए आहार में विटामिन, ए,सी, ई और बी 12 अवश्य शामिल करें। ये विटामिन बालों के रोम चक्र में फायदेमंद साबित होते है। इसके लिए आहार में विटामिन रिच फूड्स शामिल करें, जिससे स्कैल्प को डीप नरिशमेंट की प्राप्ति होती है। साथ ही बालों को रूखापन कम होता है और हेयर डेंसिटी में सुधार होने लगता है।
इन विटामिन्स की कमी से बढ़ती है हेयरलॉस की समस्या ( How vitamin deficiencies can cause hair loss)
1. विटामिन बी, बायोटिन और फॉलिक एसिड
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार विटामिन बी 12 का सेवन करने से स्कैल्प पर सेल डिविज़न में मदद मिलती है। बायोटिन एक प्रकार का विटामिन बी है जो शरीर में मौजूद फूड को ऊर्जा में बदलने और सेल कम्यूनिकेशन में मदद करता है। ऐसे में बालों का झड़ना बायोटिन की कमी को दर्शाता है। ऐसे में विटामिन बी से भरपूर फूड्स को आहार में शामिल करके इस समस्या को हल किया जा सकता है।
2. विटामिन डी
इस विटामिन को सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है। इसके सेवन से बालों का रोम चक्र प्रभावित होता है और इससे हेयरलॉस से राहत मिलती है। इससे बालों के फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है, जिससे हेयर नरिशमेंट बढ़ जाता है। शरीर में इसकी मात्रा को बढ़ाने के लिए धूप प्रदान करने के अलावा दूध, दही, पनीर, मछली, अंडे और संतरे का सेवन करने से फायदा मिलता है।
3. विटामिन सी की कमी
शरीर में विटामिन सी की कमी आयरन के अवशोषण को कम कर देती है। इसके चलते खून की कमी हेयरलॉस का कारण साबित होता है। इसके अलावा विटामिन सी की कमी के चलते कोलेजन का सतर कम होता है, जिससे स्कैल्प का रूखापन बढ़ने लगता है और शुष्कता बढ़ जाती है। इसके लिए आहार में ब्रोकली, बैरीज़ और खट्टे फलों को शामिल करें।
4. विटामिन ई
विटामिन ई की गिनती फैट सॉल्यूबल विटामिन में की जाती है। इससे त्वचा, बालों और नाखूनों का स्वासथ्य उचित बना रहता है। इसमें मौजूद सूजनरोधी गुण ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से एलोपीसिया का जोखिम कम हेने लगता है।
बालों की ग्रोथ के लिए इन फूड्स को करें आहार में शामिल (foods to boost hair growth)
1. पालक से मिलती है विटामिन और आयरन की मात्रा
आहार में पालक को शामिल करने से शरीर को शरीर को फोलेट, आयरन, विटामिन ए और सी की भी प्राप्ति होती है। यूएसडीए के अनुसार 1 कप पालक का सेवन करने से 20 फीसदी विटामिन ए की प्राप्ति होती है। इससे ब्लड सेल्स को ऑक्सीजन मिलती है, जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम होने लगता है।
2. शकरकंदी है बीटा कैरोटीन से भरपूर
विटामिन ए की कमी हेयरलॉस का कारण बनने लगती है। ऐसे में विटामिन ए से भरपूर शकरकंदी को आहार में शामिल करने से बालों को बीटा कैरोटीन की प्राप्ति होती है, जिससे सीबम प्रोडक्टशन बढ़ने लगता है। इससे हेयरलॉस की समस्या हल हो जाती है।
3. एवोकाडो से होगी विटामिन ई की प्राप्ति
स्कैल्प के नरिशमेंट के लिए विटामिन सी और ई बेहद कारगर साबित होते है। इससे स्कैल्प पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम किया जा सकता है। एवोकाडो का सेवन करने से शरीर को हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है, जिससे बालों की मज़बूती बढ़ने लगती है।
4. बैरीज़ से मिलते हैं एंटीऑक्सीडेंटस
इसमें मौजूद विटामिन सी से कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। इससे बालों को रूखापन दूर होता है और मज़बूती बढ़ जाती है। आहार में बैरीज़ को एड करने से शरीर में आयरन का एबजॉर्बशन बढ़ने लगता है। इससे हेयरलॉस से बचा जा सकता है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।