जानिए क्यों कभी-कभी सेक्स के दौरान हो जाते हैं मसल्स क्रैंप, ये टिप्स कर सकते हैं इससे निपटने में आपकी मदद

कुछ सेक्स पॉजिशन आपकी मांसपेशियों के लिए असहज हो सकती हैं। इसके अलावा सर्दियों में होने वाली स्टिफनेस भी इसे बढ़ा सकती है।
sexual desire in women
कब महिलाओं को सबसे अधिक सेक्सुअल डिजायर होती है. चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Updated: 8 Jan 2023, 05:51 pm IST
  • 157

सेक्स को पूरी तरह से एंजॉय करने के लिए शरीर का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है। अगर आपके शरीर को कोई भी हिस्सा दर्द में है, तो आपकी सेक्सुअल लाईफ मुश्किलों से घिर सकती है और सेक्स से मिलने वाली संतुष्टि तनाव में बदल जाती है। अकसर सेक्स के दौरान पैरों या फिर टांगों में क्रैंप आना साधारण बात है और कई बार पेट के निचले हिस्से में भी क्रैंप का अनुभव होता है। अगर आप भी ऐसी किसी मुश्किल से घिरे है, तो जानें क्या है इसके कारण और इससे कैस मिल सकती है राहत।

क्यों होती है सेक्स के दौरान मांसपेशियों में ऐंठन

सेक्स के दौरान मांसपेशियों में ऐंठन यानि क्रैंप का होना काफी आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोगों को होकर गुज़रना पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है कि शरीर के अंदर होने वाले असंतुलन के चलते कई लोगों को क्रैंप झेलने पड़ते हैं।

डिहाइड्रेशन

मांसपेशियों में होने वाली थकान

ज्यादा स्वैटिंग होना

पोषक तत्वों की कमी

ये भी पढ़े- ठंडा मौसम आपकी योनि को भी बना सकता है ड्राई और बदबूदार, जानिए कैसे करना है बचाव

यहां हैं कुछ उपाय जो सेक्स के दौरान मसल्स क्रैंप से आपको बचा सकते हैं

सेक्स पोज़िशन बदलें

इन सब के अलावा आप अपनी सेक्स पोज़िशन को भी बदलकर देखें। दरअसल, कई बार नए तरीके अपनाने से मसल्स पर ज्यादा दबाव बनने लगता है और उसके चलते ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में सेक्स के लिए उन विकल्पों को चुनें जिसमें शरीर को ज्यादा ताकत न लगानी पड़े। पोज़िशन्स को नियमित रूप से स्वैप करते रहें, ताकि शरीर के किसी एक अंग पर ज्यादा दबाव न बन सके।

खानपान में लाएं बदलाव

डेली डाईट ओर लाईफस्टाइल हमारे जीवन का आधार है और हमारा पूरा शरीर उसी पर निर्भर करता है। कई बार पोटेशियम डेफिशेंसी से भी मांसपेशियों में अकड़ान की समस्या रहती है। पोटेशियम युक्त आहार लेने से ब्लड सर्कुलेशन सही प्रकार से होने लगता है। शरीर में पोटेशियम की कमी को पूरा करने के लिए केले, संतरे,आलू, टमाटर, पनीर,अनन्नास इन चीजों को डाईट में ज़रूर शामिल करें।

ये भी पढ़े- पार्टी में जाना है मगर पेट ने कर दिया है परेशान? तो गैस की समस्या में इंस्टेंट रिलीफ देंगे ये 7 उपाय

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

विटामिन ई है ज़रूरी

बहुत से फलों, मेवों और सोयाबीन, तिल और जैतून समेत कई प्रकार के तेलों में भी पाया जाता है। जो शरीर को मज़बूत बनाने का काम करते हैं। पालक और ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में भी विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर विटामिल ई शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाता है।

विटामिन बी काम्पलेक्स करें डाईट में शामिल

चाहे हम खान पान का कितना भी ख्याल क्यों न रख लें, फिर भी हमारे खाने में कोई न कोई कमी रह ही जाती है, जिससे हमारे शरीर के किसी अंग में दर्द यां अकड़ान रहने लगती है। ऐसे में डाईट में अंडा, मछली, दलिया, मूंगफली, सोयाबीन समेत अन्य चीजों को शामिल करना ज़रूरी है। इसके अलावा बी काम्प्लेक्स की डेफिशेंसी को दूर करने के लिए डॉक्टी सलाह से सप्लीमेंटस ज़रूर लें।

रखें इन बातों का ख्याल

क्रैंप से बचने के लिए पानी पीना बेहद ज़रूरी है। ऐसे में सेक्स से पहले, सेक्स के दौरान और बाद में पानी ज़रूर पिएं।
सेक्स से पहले खुद को वार्मअप करना न भूलें। इसमें फोरप्ले भी शामिल हो सकता है। दरअसल, सीधे तौर पर यौन संबध बनाने की ओर बढ़ने से मांसपेशियों में ऐंठन आना स्वाभाविक है। इससे आप यौन सुख का पूरी तरह से आनंद नहीं ले पाएंगी।

ये भी पढ़े- कोलेस्ट्रॉल समेत इन 5 समस्याओं में बेहद फायदेमंद है भुनी अलसी का सेवन, इन 7 तरीकों से करें आहार में शामिल

  • 157
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख