scorecardresearch

पुरानी से पुरानी कब्ज की छुट्टी कर सकते हैं रसोई में मौजूद ये 4 नुस्खे, पर पहले कारण जान लें

उम्र बढ़ने के साथ कुछ लोगों को क्रॉनिक कब्ज का सामना करना पड़ता है। इसके कारण शरीर में इरीटेबल बॉवेल सिन्ड्रोम का जोखिम भी बढ़ने लगता है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है
Published On: 5 Sep 2024, 05:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Constipation ke kaaran
पानी की कमी और खानपान की अनहेल्दी आदतें कब्ज की समस्या को बढ़ा रही है। चित्र- अडोबी स्टॉक

अनहेल्दी डाइट और कैफीन का अत्यधिक सेवन शरीर में कब्ज की समस्या का कारण बनने लगता है। इससे पेट में दर्द, ऐंठन और लो एपिटाइट का सामना करना पड़ता है। इसके कारण शरीर में इरीटेबल बॉवेल सिन्ड्रोम का जोखिम भी बढ़ने लगता है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। जानते हैं कब्ज की समस्या दूर करने की टिप्स और कुछ घरेलू उपाय भी (Quick tips for constipation)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज़, डाइजेस्टिव एंड किडनी डिज़ीज़ के अनुसार कब्ज उस स्थिति को कहते है, जब सप्ताह में 3 या उससे कम बार बॉवल मूवमेंट (Bowel movement) होता है। साथ ही स्टूल पास करने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार गट ट्रांजिट रेंज (gut transit range) 10 से लेकर 73 घंटे होता है। मगर एक्सरसाइज, उम्र, खानपान और हेल्थ कंडीशंस बॉवल मूवमेंट को प्रभावित करती है।

इस बारे में आयुर्वेदिक चिकित्सक अनिल बंसल बताते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ कुछ लोगों को क्रॉनिक कब्ज का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पानी की कमी और खानपान की अनहेल्दी आदतें युवाओं में भी इस समस्या को बढ़ा रही है। इसके लिए फाइबर को आहार में शामिल करने के अलावा दही और लस्सी का सेवन करें। इससे शरीर में गुड बैक्टीरिया की मात्रा बढ़न लगती है। साथ ही पुदीने का सेवन भी विषैले पदार्थों को डिटॉक्स (detox water) कर देता है। पुदीने की पत्तियों (mint leaves benefits) को चबाने के अलावा पानी में उबालकर पीने से भी फायदा मिलता है।

Jaanein constipation ke kaaran
पाचन संबंधी समस्याएं अनियमित बॉवल मूवमेंट का कारण साबित होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

कब्ज से राहत पाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें 

1. शरीर को हाइड्रेट रखें

भरपूर मात्रा में पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को रिलीज़ करने में मदद मिलती है। इससे पेट में बढ़ने वाली ऐंठन, अपच, ब्लोटिंग और कब्ज से राहत मिल जाती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार बॉवल मूवमेंट को नियमित बनाए रखने के लिए दिनभर में 1.8 लीटर पानी पीएं। इससे कब्ज को कम किया जा सकता है।

2. फाइबर रिच डाईट लें

लो फाइबर मील्स इनडाइजेशन का कारण बनने लगती हैं, जिससे कब्ज का सामना करना पड़ता है। आहार में फाइबर को शामिल करें और इसके लिए ओट्स, होल व्हीट, ब्राउन राइज़, बीन्स और लेग्यूम्स का सेवन करें। इसके अलावा सेब, केला, गाजर और हरी पत्तेदार सब्जियों को खाएं।

3. प्रोबायोटिक्स लें

अपनी डाइट को हेल्दी बनाने के लिए दही और लस्सी समेत प्रोबायोटिक्स को शामिल करें। इससे गट हेल्थ (tips to boost gut health) को मदद मिलती है। साथ ही इंटेस्टाइन में ऑर्गेनिक एसिड बढ़ने लगता है, जिससे स्टूल की पास करने में होने वाली तकलीफ से बचा जा सकता है।

Probiotic kaise hain sehat ke liye faydemand
डाइट में केफिर, दही और अन्य फर्मेंटिड फूड्स के सेवन से गट हेल्थ बूस्ट के अलावा डोपामाइन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। चित्र : शटर स्टॉक

4. एसिडिक और कैफीन ड्रिंक्स से दूरी बनाएं

ज्यादा मात्रा मे कोल्ड ड्रिंक्स और कैफीन का सेवन करने से डिहाइड्रेट का सामना करना पड़ता है। इसमें मौजूद एडिड शुगर शरीर में पोषक तत्वों के एब्जॉर्बशन में बाधा उत्पन्न करती है। ऐसे में बहुत अधिक मात्रा में कैफीन और एसिडिक बैवरेजिज़ से बचें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

कब्ज दूर करने के लिए इन होम रेमिडीज़ की लें मदद (Quick tips for constipation)

1. गुलकंद खाएं

रात में दूध में मिलाकर गुलकंद पीने से गट में गुड बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे कब्ज की समस्या का समाधान होने लगता है। इसके सेवन से शरीर को फाइबर की उच्च मात्रा प्राप्त होती है। इसके अलावा गुलकंद को खाने के बाद खाना भी फायदेमंद साबित होता है।

2. अलसी के बीज खाएं

वे लोग जो क्रॉनिक कब्ज के शिकार है, उन्हें रोज़ाना अलसी के बीज रोस्ट करके खाने चाहिए। इसके अलावा अलसी के बीज को पानी में मिलाकर पीने से भी शरीर को फाइबर और एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। इससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है।

flax seeds ke fayde
अलसी के बीज को पानी में मिलाकर पीने से भी शरीर को फाइबर और एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. अजवाइन और पुदीना

पानी में अजवाइन और पुदीने का एक साथ उबालकर पीने से भी शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को रिलीज़ किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ इंटेस्टाइन को स्टीम्यूलेट करने में मदद करते है। दिन में दो बार इसका सेवन फायदा पहुंचाता है।

4. आंवले का रस

पेट में बढ़ने वाली ऐंठन और कब्ज को दूर करने के लिए विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर आंवले का रस फायदेमंद साबित होता है। इससे गट हेल्थ को मज़बूती मिलती है और पाचन में सुधार आने लगता है। आंवला के रस की मदद से पोषक तत्वों का एब्जॉर्बशन बढ़ने लगता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख