scorecardresearch

ये 4 DIY हनी हेयर मास्क डल और डैमेज हेयर से दिला सकते हैं छुटकारा

बालों के लिए जादुई साबित हो सकते हैं शहद से बने हेयर मास्क, ऑर्गेनिक शहद पूरी तरह से नेचुरल है, और बालों को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करता है। जिससे की टूटते, झड़ते बालों के साथ ही रूखे और बेजान बालों को भी फायदा मिलता है।
Published On: 9 Oct 2024, 04:55 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
4 DIY हनी हेयर मास्क
ऑर्गेनिक शहद पूरी तरह से नेचुरल है, और बालों को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

अंदर क्या है

  • बालों के लिए शहद के फायदे
  • DIY हनी हेयर मास्क

क्या आप अपने टूटते, झड़ते, रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं? यदि हां, तो आपने अभी तक अपने बालों पर कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स ट्राई कर लिए होंगे! हेयर केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स बालों को अधिक डैमेज कर सकते हैं, इसलिए प्राकृतिक विकल्प का चयन करने की सलाह दी जाती है। पोषक तत्वों से भरपूर शहद आपके बालों (honey benefits for hair) की सभी समस्या का ऑल इन वन सॉल्यूशन साबित हो सकता है।

ऑर्गेनिक शहद पूरी तरह से नेचुरल है, और बालों को मॉइश्चर और पोषण प्रदान करता है। जिससे की टूटते, झड़ते बालों के साथ ही रूखे और बेजान बालों को भी फायदा मिलता है। तो क्यों न आप भी इसे ट्राई करें! शहद के नियमित और सही इस्तेमाल से बालों को कई फायदे मिलेंगे (DIY honey hair mask)। तो चलिए जानते हैं बालों के लिए DIY हनी हेयर मास्क के फायदे, साथ ही जानेंगे इससे बने कुछ खास हेयर मास्क की रेसिपी (DIY honey hair mask)।

पहले जानें बालों के लिए शहद के फायदे

1. हेल्दी हेयर ग्रोथ

आपने सुना होगा कि शहद का उपयोग घाव भरने और संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि शहद में सेलुलर विकास को बढ़ावा देने की अद्भुत क्षमता होती है। ये हेयर फॉलिकल्स के सेल्स ग्रोथ को बढ़ावा देती है, जो हेल्दी हेयर ग्रोथ के लिए आवश्यक होते हैं।

Hair growth kaise karein boost
शहद में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. बालों को कंडीशन करता है

शहद एक अद्भुत प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है, क्योंकि इसकी मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करती है। इस प्रकार बाल मुलायम, सुलझे हुए और चिकने नजर आते हैं। शहद में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हेयर लॉस नहीं होते देते और बालों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करते हैं।

3. ड्राई और डैमेज हेयर में शाइन जोड़ता है

शहद में एमोलिएंट और ह्यूमेक्टेंट गुण होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स में नमी जोड़ते हैं। यह प्राकृतिक रूप से बालों के शाफ्ट को स्मूद बनाते है और फ्रिजी, रूखे, घुंघराले या सुस्त बालों में शाइन जोड़ते हैं। इसके प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट गुण बालों में नमी को सील कर देते हैं।

4. स्कैल्प को हेल्दी रखता है

शहद स्कैल्प के लिए अद्भुत साबित हो सकता है, क्योंकि यह हेयर बिल्डअप को हटाने में मदद करता है, जो बालों के रोम को बंद कर सकते हैं, और डर्मेटाइटिस जैसी स्थितियों को जन्म दे सकते हैं। शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्थितियों में सुधार करते हैं।

Jaanein kyu baal adhik tootte hain.
हेयर फॉल से परेशान हैं तो जरूर आजमाएं शहद से बने हेयर मास्क। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. हेयर फॉल से बचाता है

शहद बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसमें केराटिन की मात्रा भी शामिल है। केराटिन एक प्राकृतिक प्रोटीन है, जो बालों को संरचना और मजबूती प्रदान करती है। केराटिन के साथ ही शहद की एंटी इन्फ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी एक साथ मिलकर हेयर फॉल को रोकती हैं, और बालों को डैमेज होने से बचाती हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

यहां जानें 4 DIY हनी हेयर मास्क (DIY honey hair mask)

1. शहद और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

इसके लिए आपको चाहिए : ½ कप शहद और ¼ कप ऑलिव ऑयल

इस तरह अप्लाई करें

शहद और जैतून के तेल को एक साथ मिक्स कर लें, और इसे माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए गर्म करें।
इस मिश्रण को अपने बालों पर समान रूप से गोलाकार गति में अप्लाई करें।
कुछ देर मसाज करने के बाद इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।
इसे गुनगुने पानी से धो लें और फिर बालों में हल्का शैम्पू करें।
बेहतर परिणामों के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार इसे जरूर दोहराएं।

यह भी पढ़ें : Hibiscus flower uses : इस नवरात्रि गुड़हल के फूल को फेंकने की जगह इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

2. एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क

इसके लिए आपको चाहिए : 1 बड़ा चम्मच शहद, 2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 2 बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल

इस तरह अप्लाई करें

शहद और अन्य सभी सामग्रियों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें।
इस मिश्रण की मदद से बाल एवं स्कैल्प पर गोलाकार गति में मसाज करें।
फिर इस मास्क को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
आखिर में इसे ठंडे पानी से धो लें, और उसके बाद बालों में शैंप्पो करें।
बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ़्ते में कम से कम एक बार करें।

Jaanein hair mask kaise karein apply
शहद से बालों का टूटना और झड़ना बंद हो जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. दही और शहद से बना हेयर मास्क

इसके लिए आपको चाहिए : 1 कप दही, ½ कप शहद

इस तरह तैयार करें

दही और शहद का हेयर मास्क रूसी और हेयर फॉल के लिए एक प्रभावी उपाय माना जाता है।
दोनों को ब्लेंडर में डालकर एक स्मूद मिश्रण बना लें।
इसे बाल एवं स्कैल्प पर समान रूप से अप्लाई करें।
कुछ देर मसाज दें, फिर इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।
आखिर में इसे गुनगुने पानी से धो लें और फिर शैंपू अप्लाई करें।
बेहतर परिणाम के लिए, सप्ताह में कम से कम एक बार, इसे जरूर लगाएं।

4. शहद और पानी से बना हेयर मास्क

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : ½ कप शहद और 1/3 कप पानी

इस तरह अप्लाई करें

शहद और पानी को एक कटोरे में मिला लें।
इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों (जड़ों से सिरे तक) में सभी ओर अप्लाई कर लें, फिर हल्के हाथों से मसाज दें।
इस मिश्रण को स्कैल्प पर 1 से 2 घंटे तक लगा रहने दें।
आखिर में पानी से क्लीन करें और माइल्ड शैंपू अप्लाई करें।
बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : Hibiscus flower uses : इस नवरात्रि गुड़हल के फूल को फेंकने की जगह इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख