scorecardresearch

दिन-रात मेबाइल देखने से आंखों के नीचे हो गए हैं काले घेरे, तो इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा, कैक्टस जैसा दिखने वाला पौधा है। मगर इसकी जेल से भरी मोटी पत्तियां इसके आपके सौंदर्य के लिए खास बना देती हैं। यह जेल वास्तव में एक चमत्कारी प्राकृतिक तत्व है, जिसके बारे में आयुर्वेद में काफी विस्तार से लिखा गया है।
Updated On: 31 Jul 2024, 01:40 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dark circle ko kam karne me madad karta hai
एलोवेरा में विटामिन सी, ई और जिंक जैसे प्रभावी विटामिन और खनिज मौजूद होते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

आंखों के नीचे काले घेरे इस बात का संकेत हैं कि आप बहुत थके हैं या रात में ठीक से सोए नहीं हैं। थकान के अलावा भी डार्क सर्कल के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें लंबे समय तक फोन चलाना, कई घंटों तक लेपटॉप पर बिना ब्रेक काम करते रहना, स्ट्रेस होना, स्किन केयर ठीक से न करना या फिर एंजिंग। ये सभी आपकी आंखों के नीचे काले घेरों का कारण बन सकते हैं। डार्क सर्कल को आप मेकअप से कंसीलर लगाकर कंसील तो कर सकते हैं। मगर कहते हैं न कि घाव को छिपाने से वह केवल और बढ़ेगा। इसलिए उसे जड़ से खत्म करना जरूरी है।

अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही इसका इलाज कर सकती हैं। एलोवेरा वह औषधीय हर्ब है जो बिना किसी खर्च के आपको डार्क सर्कल से छुटकारा दिला सकती है। इसके लिए आपको अलग-अलग तरह से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी मदद करने के लिए हम हेल्थ शॉट्स के इस लेख में बता रहे हैं कैसे।

आलू स्किन से पिगमेंटेशन हटाने के लिए जाने जाते हैं। चित्र- अडोेबी स्टॉक

पहले जान लेते हैं त्वचा के लिए एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा, कैक्टस जैसा दिखने वाला पौधा है। मगर इसकी जेल से भरी मोटी पत्तियां इसके आपके सौंदर्य के लिए खास बना देती हैं। यह जेल वास्तव में एक चमत्कारी प्राकृतिक तत्व है, जिसके बारे में आयुर्वेद में काफी विस्तार से लिखा गया है। त्वचा के लाभों के साथ यह आपकी आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों से भी छुटकारा दिला सकता है।

एलोवेरा में विटामिन सी, ई और जिंक जैसे प्रभावी विटामिन और खनिज मौजूद होते हैं। जो आपकी त्वचा के लिए किसी भी महंगे स्किन केयर उत्पाद से ज्यादा प्रभावी हैं। यह न केवल त्वचा की समस्याओं को ठीक करता है, बल्कि अन्य प्राकृतिक स्किन केयर की चीजों के साथ मिलकर इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा की बनावट में भी सुधार करता है।

डार्क सर्कल को कम करने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल (How to use aloe vera to remove dark circles)

1. एलोवेरा और आलू का रस (aloe vera and potato)

आलू स्किन से पिगमेंटेशन हटाने के लिए जाने जाते हैं। इसके ठंडक देने वाले गुण आंखों के नीचे रक्त वाहिकाओं की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल के साथ आलू का रस आंखों के नीचे के डार्कसर्कल को कम करने में मदद करता है।

इस तरह करें आलू और एलोवेर का इस्तेमाल

  • अपना चेहरा अच्छे से धोकर साफ करें।
  • आलू को कद्दूकस कर उसे निचोड़ लें। इस तरह आपको आलू का ताज़ा रस मिल जाएगा।
  • अब एलोवेरा की पत्ती को बीच से काटकर, एक चम्मच की सहायता से उसका जेल निकाल लें।
  • ताज़ा एलोवेरा जेल में आलू का ताज़ा रस मिक्स करें। इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें।
  • जब तक यह सूख न जाए तब तक इसे लगा रहने दें।
  • सबसे आखिर में जब यह आपकी त्वचा में पूरी तरह से गायब हो जाए, तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

2. एलोवेरा और शहद (aleo vera and honey)

शहद के कई स्वास्थ्य लाभ जिनके बारे में हम सभी ने सुना है, उनमें से एक है एलोवेरा के साथ इस्तेमाल करने पर त्वचा से टैनिंग दूर करना। अपने उच्च फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट तत्व के कारण, शहद आपके इम्यून सिस्टम और कोशिका संरचना के स्वास्थ्य का समर्थन करता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

इस तरह करें एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल

  • अपना चेहरा अच्छे से धोकर साफ कर लें।
  • इसके बार ताजा एलोवेरा की पत्ती को काटकर उसका जेल निकाल लें।
  • आधा चम्मच शहद एक कटोरी में डाल और एलोवेरी का जेल डालकर मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को अपने आंखों के आस-पास के क्षेत्र पर लगा लें।
  • आंखों के आस-पास के क्षेत्र पर कुछ हल्के स्ट्रोक से मालिश करें।
  • इस पैक को थोड़ी देर लगा रहने दें और फिर धो लें।
dark circle km krne ke upay
यहां जानिए डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के प्राकृतिक तरीके। चित्र शटरस्टॉक।

3. विटामिन ई और एलोवेरा (aleo vera and vitamin E)

आपकी आंखों के नीचे काले घेरों के लिए एक प्राकृतिक इलाज विटामिन ई का उपयोग करना है जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यह त्वचा को नमी देने का काम करता है और इसे अंदर से जवां बनाता है, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है।

विटामिन ई और एलोवेरा इस्तेमाल करने का तरीका

  • विटामिन ई की कैप्सूल लें उसके अंगर एक जेल आता है कैप्सूल को काटकर जेल एक कटोरी में निकाल लें।
  • इसका बाद एलोवेरा की पत्ती को काटकर उससे भी जेल निकल लें।
  • इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें ले। इस पेस्ट को कॉटन बॉल की सहायता से अपने डार्क सर्कल पर लगा लें।
  • 15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद पूरी तरह से पानी से धो लें और फिर थपथपाकर सुखा लें।

4. एलोवेरा और नींबू का रस (aloe vera and lemon)

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो आपकी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता है। एलोवेरा और नींबू का रस दोनों ही आपके डार्क सर्कल्स को ठीक करने के लिए एक अच्छा पैक है।

एलोवेरा और नींबू का रस कैसे करें इस्तेमाल

  • एक नींबू ले और इसे बीच से काट कर इसका रस एक कटोरी में निकाल लें।
  • एलोवेरी का पत्ती ले और उसे बीच से काटकर उसका जेल भी चम्मच की मदद से निकाल लें।
  • नींबू के रस और एलोवेरी जेल को आपस में मिक्स करें
  • इस पेस्ट को अपनी आंखों के काल घेरों पर अच्छे से लगा लें।
  • कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दे उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

ये भी पढ़े- Cottage cheese: पनीर से भी ज्यादा पौष्टिक और फायदेमंद है कॉटेज़ चीज़, जानिए इस प्रोटीन रिच फूड के फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख