दांतों का दर्द दूर करने के अलावा ओरल हेल्थ भी बूस्ट करती है फिटकरी, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी शरीर को कई प्रकार से फायदा पहुंचाती है। फिटकरी को कई तरीके से दांत के स्वास्थ्य का ख्याल रखने में इस्तेमाल किया जाता है। जानते हैं फिटकरी से दांत दर्द कैसे करें दूर
Fitkari ke fayde
फिटकरी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुणों की मदद से दांत दर्द, सांस की दुर्गंध और हार्मफुल बैक्टीरिया के प्रभाव को कम किया जा सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Updated: 28 Aug 2024, 05:06 pm IST
  • 140

ओरल हेल्थ को इग्नोर करने से दांतों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है। कभी दांत में दर्द, तो कभी कैविटी का खतरा। बचपन में इन सभी समस्याओं को मां रसोईघर में मौजूद फिटकरी की मदद (fitkari benefits) से बड़ी ही आसानी से दूर कर दिया करती थी। एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी शरीर को कई प्रकार से फायदा (benefits of fitkari) पहुंचाती है। मां की रसोई में पाई जाने वाली फिटकरी को पाउडर की फॉर्म में कई तरीके से दांत के स्वास्थ्य का ख्याल रखने में इस्तेमाल किया जाता है। जानते हैं फिटकरी की मदद से दांतों में बढ़ने वाले दर्द को कैसे करें दूर (Fitkari for toothache) ।

फिटकरी ओरल हेल्थ को कैसे पहुंचाती है फायदा (Fitkari for oral health)

इस बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट चेताली देशमुख बताती है कि बार बार होने वाली सेंसशन को अवॉइड करने से वो समस्या क्रॉनिक रूप धारण कर लेती है। इसके चलते दांतों में दर्द व सड़न की समस्या बन जाती है। फिटकरी यानि एलम में एस्ट्रीजेंट प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसका कसैला स्वाद मसूढ़ों में कसावट को बढ़ाने के अलावा ब्लीडिंग और दर्द को कम करता है। एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ से भरपूर फिटकरी में पोटेशियम पाया जाता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुणों की मदद से सांस की दुर्गंध और हार्मफुल बैक्टीरिया के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसके अलावा दांतों की चमक (fitkari for teeth whitening) को भी बरकरार रखता है।

Jaanein fitkari ke fayde
फिटकरी पोटैशियम, एल्युमिनियम और सल्फेट से बना एक यौगिक है। चित्र- अडोबी स्टॉक

जानें फिटकरी को दांत दर्द दूर करने के लिए कैसे करें प्रयोग (how to use alum to relieve toothache)

1. फिटकरी माउथवॉश

दांतों में बढ़ने वाला दर्द धीरे धीरे असहनीय महसूस होने लगता है। इससे राहत पाने के लिए सबसे पहले फिटकरी का बारीका पाउडर तैयार कर लें। अब आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को हल्के गुनगुने पानी में मिलाएं और साथ में चुटकी भर सेंधा नमक डालें। इस घोल को मिलाकर माउथवॉश के रूप में प्रयोग करें। इससे गम ब्लीडिंग और दर्द दोनों कम होने लगते हैं। सुबह और रात को ब्रश करने के बाद इस माउथवॉश से दांतों को फायदा मिलता है।

2. फिटकरी से करें दांतों की मसाज

ओरल हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए फिटकरी के पाउडर में चुटकी भर हल्दी और लौंग के तेल को मिलाएं। अब इसे दांतों पर अप्लाइ कर लें। इसे दांतों पर लगाने के बाद उंगलियों से मसाज करें और हल्के गुनगुने पानी से कुछ देर बाद कुल्ला करें। दिन में दो बार इस पेस्ट से मसाज करने से दर्द, दुर्गंध और कैविटी का जोखिम कम हो जाता है। इससे मसूढ़ों का स्वास्थ्य उचित बना रहता है।

Fitkari ke fayde
मसूढ़ों की ब्लीडिंग और दर्द की समस्या को कम करने के लिए फिटकरी को पानी में मिलाएं और उसमें दालचीनी पाउडर एड कर लें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. फिटकरी का पेस्ट बनाएं

मसूढ़ों की ब्लीडिंग और दर्द की समस्या को कम करने के लिए फिटकरी को पानी में मिलाएं और उसमें दालचीनी पाउडर एड कर लें। अब इस पेस्ट को ब्रश पर लगाकर दांतों की सफाई करें। इससे दांतों की सड़न को कम किया जा सकता है। साथ ही स्किन व्हाइनिंग में मदद मिलती है। दर्द से राहत पाने के लिए इसे रोज़ाना इस्तेमाल करें।

जानें फिटकरी से दांतों के स्वास्थ्य का कैसे रखें ख्याल (How fitkari is beneficial for oral health)

1. दांत दर्द करे दूर

नियमित रूप से फिटकरी माउथ्वॉश और पेस्ट का प्रयोग करने से दांतों में बढ़ने वाले दर्द को दूर करने में मदद मिलती है। इससे मसूढ़ों की मज़बूती बढ़ने लगती है और गम ब्लीडिंग को कम किया जा सकता है। फिटकरी से दांतों की मसाज करने से फायदा मिलता है।

2. माउथ अल्सर के लिए भी फायदेमंद

वे लोग जो माउथ अल्सर से परेशान हैं, उन्हें फिटकरी की पेस्ट को छालों पर अप्लाई करनी चाहिए। इससे मुंह के छालों में होने वाली जलन और दर्द को कम किया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से घाव जल्दी ठीक होने लगते हैं।

Mouth ulcer ko fitkari se theek karein
फिटकरी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ से मुंह में बढ़ने वाले संक्रमणों को दूर करती है। चित्र : शटरस्टॉक

3. सांस की दुर्गधं को करे कम

दांतों में बढ़ने वाली सड़न और दुर्गंध को कम करने के लिए कुल्ल करें। इससे ओरल हेल्थ मज़बूत बनती है और सांस की दुगंध भी कम होने लगती है। इससे पानी में मिलाकर इस्तेमाल करने से दुर्गंध को कम किया जा सकता है।

4. स्किन व्हाइटनिंग गुणों से भरपूर

दांतों पर दिखने वाले पीले दाग धब्बों को दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमान करें। इससे दांतों पर जमने वाले प्लाक और कैविटी को कम किया जा सकता है। इसका नियमित इस्तेमाल करने से दांतों की चमक बरकरार रहती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख