दांत दर्द कभी भी, किसी को भी हो सकता है, इन 10 घरेलू नुस्खों से पाएं राहत

दांत की बाहरी परत जब कमज़ोर हो जाती है, तो नर्वस पर उसका प्रभाव दिखने लगता है। नसों में उठने वाला दर्द सेंसटिविटी का कारण बनने लगता है। दांत दर्द की समस्या को कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी हल किया जा सकता है।
toothache ke different reasons ho sakte hain
दांतों के बाहर मौजूद मज़बूत परत जिसे इनेमल कहा जाता है। जब वे घिस जाती है, तो नर्वस स्टीम्यूलेट होने लगती हैं और दर्द का कारण साबित होती है।। चित्र: अडाेबीस्टॉक
Updated On: 6 Dec 2024, 07:22 pm IST
  • 140
डॉ दिवाकर वशिष्ट
इनपुट फ्राॅम

दांत का दर्द खानपान की अनहेल्दी आदतों के कारण बढ़ने लगता है। दरअसल, अनियमित डाइट दांतों में सड़न पैदा करती है, जिससे दांत की जड़ में दर्द बढ़ने लगता है। अधिकतर लोग धीमा दर्द नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिससे मसूढ़ों में सूजन और ब्लीडिंग का भी जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में रसोई घर में मौजूद कुछ खाद्य पदार्थ इस समस्या के जोखिम को कम कर सकते हैं। अगर आपके भी दांत में तेज़ चुभन या दर्द बना हुआ है, तो इन उपायों (toothache home remedies) को अवश्य अपनाएं।

पहले जानें क्यों बढ़ती है दांत दर्द की समस्या (Toothache causes)

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, एमडीएस, दंत चिकित्सक डॉ दिवाकर वशिष्ट का कहना है कि दांत की बाहरी परत जब कमज़ोर हो जाती है, तो नर्वस पर उसका प्रभाव दिखने लगता है। नसों में उठने वाला दर्द सेंसटिविटी का कारण बनने लगता है। आमातौर पर मुंह में पनपने वाला बैक्टीरिया दांत में कैविटी और गम ब्लीडिंग का कारण साबित होता है। इससे दांत के दर्द को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह से ही कोई भी दवा या मेडिकेशन लें।

bacteria ke karan daant men tej dard ho sakta hai.
कोई भी हार्ड चीज़, अल्कोहल या शुगरी ड्रिंक आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इन घरेलू नुस्खों की मदद से दांतों के दर्द को किया जा सकता है कम (Home remedies for toothache)

1. नमक के पानी से कुल्ला करें

मुंह में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में नमक छालकर कुल्ला करें। इससे ओरल हाइजीन मेंटेन रहती है और एक फर्स्ट एड के रूप में भी कार्य करता है। इससे दांतों में जमा गंदगी को भी हटाया जा सकता है। इससे मसूढ़ों की सूजन कम होने लगती है।

2. फिटकरी को पीसकर लगाएं

एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर फिटकरी को पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रहने दें। उसके बाद कुल्ला कर दें। इसके अलावा गुनगुने पानी में फिटकरी के पाउडर को डालकर कुल्ला करने से भी दांतों में मौजूद बैक्टीरिया से राहत मिलती है।

3. लौंग का तेल

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लौंग के तेल से दांत दर्द को जल्द राहत मिलती है। इसके लिए लौंग के तेल को रूई पर लगाकर दांतों के बीचों बीच दबाकर रख लें। उसके बाद कुछ देर मुंह को बंद रखकर उंची जगह पर सिर को टिका लें। इससे दर्द कम होने लगता है। साथ ही टूथ सेंसिटीविटी से भी राहत मिल जाती है।

Clove oil ke fayde
लौंग का तेल दांतों में लगाने से दांतों की संवेदनशीलता कम होने लगती है।। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. लहसुन की कलियां चबाएं

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार लहसुन की कली चबाने से एलिसिन रिलीज़ होता है, जो बैक्टीरिया से राहत दिलाता है। इससे दर्द को कम किया जा सकता है। लहसुन में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं। 10 से 15 मिनट तक इसे दांतों के मध्य रखने से ओरल हाइजीन मेंटेन रहती है

5. पिपरमिंट टी बैग

पुदीने में एंटी एंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है। पुदीना दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसे गर्म पानी में भिगोकर रखें ।उसके बाद टी बैग को ठंडा होने के लिए फ्रिज रख दें। अब उसे प्रभावित दांतों पर लगाएं। इससे दर्द कम होने लगता है

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

6. अमरूद के पत्ते

अमरूद के पत्ते ओरल हाइजीन को बनाए रखनेमें मदद करते है। इसके अलावा इसे पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांतों का दर्द भी कम किया जा सकता है। एंअी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर इन पत्तों को चबाने से भी दांतों का स्वास्थ्य उचित बना रहता है।

Amrood ke patton ke fayde
एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर अमरूद के पत्ते ओरल हाइजीन को बनाए रखनेमें मदद करते है।।चित्र : अडॉबीस्टॉक

7. एलोवेरा जेल

सूजन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। इसे प्रभावित दांतों पर लगाकर छोड़ दें। इससे मसूढ़ों में बढ़ने वाली सूजन को कम करके दर्द से भी राहत मिल जाती है।

8. गेहूं के ज्वारे

गेहूं के ज्वारे की मदद से दांतों की सड़न को दूर करने और बैक्टीरिया की मात्रा को कम किया जा सकता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार इसमें मौजूद क्लोरोफिल का उचित स्तर दांतों की समस्या को कम करने में मदद करता है। इसे पानी में उबालकर कुल्ला करें या इसे चबाने से भी फायदा मिलता है।

Wheatgrass ke fayde
गेहूं के ज्वारे की मदद से दांतों की सड़न को दूर करने और बैक्टीरिया की मात्रा को कम किया जा सकता है। चित्र शटरस्टॉक

9. कोल्ड कंप्रेस है कारगर

ठंडी सिकाई की मदद से दांत को राहत मिलती है। इसकी मदद से ब्लड वेसल्स को संकुचित करके दर्द कम होने लगता है। साथ ही इससे सूजन और जलन को भी कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आइस पैक या फिर बर्फ को तौलिए में लपेटकर 20 मिनट तक प्रभावित स्थान पर रखें। इससे फायदा मिलता है।

10. हींग और नींबू का रस

चाहे सांसों की दुर्गंध हो, पीले दांत की समस्या हो या दर्द सभी चीजों में नींबू का इस्तेमाल कारगर साबित होता है। आधा चम्मच नींबू के रस में चुटकी भर हींग मिलाकर लगाने से दांतों की जड़ों को मज़बूती मिलती है।

संबंधित प्रश्न

दांतों में कैविटी कब बनती है

जब दांतों की सड़न दांत की अंदरूनी परत यानि डेंटिन के नज़दीक आने लगती है। ऐसी स्थिति में संवेदनशीलता बढ़ जाती है, जो दर्द और कैविटी का कारण बनने लगते हैं ।

दांत कब अति संवेदनशील हो जाते हैं

रोजमर्रा के जीवन में एसिडिक पेय पदार्थों और फूड्स का अत्यधिक सेवन दांतों को नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा माउथवॉश का नियमित प्रयोग करना दांत की बाहरी परत इनेमल को नुकसान पहुंचाता है। इससे दांत घिसने लगते है और सेंसिटीविटी का सामना करना पड़़ता है।

दांतों के लिए डिसेन्सिटाइज़ टूथपेस्ट क्यों करें इस्तेमाल

डिसेन्सिटाइज़ टूथपेस्ट से दर्द को दूर करने में राहत मिलती है। इसमें मौजूद पोटेशियम नाइट्रेट या स्ट्रोंटियम क्लोराइड की मात्रा दांतों की नसों में होने वाले दर्द को रोकने में मदद करती है।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख