पैर, टखने और कूल्हे में दर्द के कारण आपका स्वास्थ्य संवेदनशील रहेगा। ऐसी समस्याएं अधिक परिश्रम करने से हो सकती हैं। वहीं रात को देर तक काम करने की वजह से नींद की कमी और मानसिक थकान से परेशान रहेंगी। आज के दिन शारीरिक गतिविधियों को करने से बचें, क्योंकि यह आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है। मसालेदार भोजन से परहेज रखना आपकी एसिडिटी, कब्ज जैसी अन्य पेट की समस्याओं के लिए जरूरी है।
दिन की शुरुआत में कार्य धीमी गति से आगे बढ़ेगा। वहीं आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है। आज कई कार्यकर्ता काम से जुड़े निर्णय को लेकर पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर रहेंगे। वहीं अतीत में लिए गए किसी फैसले को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। अपनी मीटिंग एवं कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थित रहने की कोशिश करें, अन्यथा बाद में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वहीं कार्यस्थल पर आज का दिन कठिनाइयों से भरा रह सकता है।
परिवारिक जीवन संतुलित रहेगा। परंतु परिवार के कोई बड़े सदस्य आपके व्यवहार से परेशान रह सकते हैं। वहीं पार्टनर अपने काम में व्यस्त रहेंगे, और आपको पर्सनल स्पेस देने की कोशिश करेंगे। सामाजिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा। वहीं आपके मित्र का व्यवहार आपके प्रति कर्कश हो सकता है। ऐसे में खुद को शांत रखने का प्रयास करें। क्योंकि बेफिजूल की बातों में पड़ने से आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा। यदि आप सिंगल है, तो आपके मित्र किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात करवाएंगे, जिन्हें आप लंबे समय से पसंद करती आ रही हैं।
एक्टिविटी टिप – योग और व्यायाम का अभ्यास करने से मदद मिलेगी।
कार्य के लिए शुभ रंग – हल्का हरा
प्यार के लिए शुभ रंग – हल्का गुलाबी
कर्म टिप – लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल्स को होने वाली ये 4 समस्याएं हैं बेहद आम, जानिए इनका उपचार