यह साल (libra health horoscope 2023) आपके काम, पैसा और रिश्तों की स्पष्टता और उपचार को लेकर बेहतर बना रहेगा। सफलता पाने के लिए लगातार कई महीनों तक की गई मेहनत रंग लाएगी। यह साल आपकी पिछली गलतियों और भविष्य के लक्ष्यों के बीच पुल की तरह काम करेगा।
फरवरी से अप्रैल के बीच पीठ और कंधे से जुड़ी समस्याओं के कारण स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। पुरानी कुछ चोटें पर भी ध्यान देने और इलाज करने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आपकी आंखें संवेदनशील रहती हैं, तो अक्टूबर माह के बाद इसका खास ख्याल रखें। मई के बाद आप किसी खेल या योग की शुरुआत के बारें में भी सोच सकती हैं।
काम के नजरिए से साल की शुरुआत में काम धीमा रहेगा, लेकिन इससे आपको अपने कार्यो को समझने का समय और धीरे-धीरे अपने कार्यो में बदलाव करने की एनर्जी मिलती जाएगी। हालांकि काम धीमा होगा, लेकिन अप्रैल माह के बाद आपको स्पष्टता के साथ नई दिशा में काम करने का मौका मिलेगा। आपको अपने काम की योजनाओं पर अमल करना होगा लेकिन स्पष्टता सितंबर माह के बाद आएगी। आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी। इसको लेकर उदास न हो, अन्यथा लोग आपको भाप सकते हैं, और अपने नियमों और शर्तों पर काम करने का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपका अपना बिजनेस हैं, तो अप्रैल माह के बाद काम में विस्तार या कुछ नया होने की संभावना हो सकती है। मई और अक्टूबर माह के बाद यह साल आर्थिक रूप से स्थिर बना रहेगा। जुलाई के बाद आपका अटका हुआ पैसा भी वापिस आ सकता है। नवंबर माह के बाद अपने निवेश पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप प्रोपर्टी खरीदने या बेचने की सोच रही हैं, तो इसको लेकर स्पष्टता मई से नवंबर के आसपास आ सकती है।
पारिवारिक जीवन में परिवार के सदस्यों के बीच अनसुलझे मुद्दों के कारण तनाव हो सकता है। फरवरी से अप्रैल में ऐसे कई पुराने मामले होंगे, जिन्हें हल करने की आवश्यकता होगी। आपको अपने वादों और जिम्मेदारियों पर ध्यान देने की जरूरत होगी। अतीत की कुछ गलतियों के कारण आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है। आपको उनसे माफी मांगने के साथ उनको भावनात्मक सुरक्षा देने की आवश्यकता होगी।
आप ऐसी किसी स्थिति में फंस सकती हैं, जहां आपको अपने या परिवार के किसी सदस्य के लिए गंभीर व्यहवार अपनाना पड़ सकता है। यह परिवार में किसी की परेशानी का कारण भी बन सकता है, लेकिन आपको अपनी ईमानदारी और सम्मान के लिए यह कदम उठानें की आवश्यकता हो सकती है। अप्रैल-जून के बीच आपको बच्चों की सेहत पर ध्यान देनें की आवश्यकता हो सकती है। तमाम जिम्मेदारियों के कारण वे नजरअंदाज महसूस कर सकते हैं, इसलिए आपको उनके साथ अच्छा समय बिताने की आवश्यकता हो सकती है।
सामाजिक जीवन स्थिर होनें के साथ धीमा बना रहेगा। जून-सितंबर के आसपास दोस्तों के साथ कही घूमने का प्लान भी बन सकता है, जो मानसिक रूप से आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। आपका कोई दोस्त अपने रिश्तें के मुद्दों से गुजर रहा होगा, और समय-समय पर मदद और मार्गदर्शन के लिए आपसे संपर्क करने की कोशिश भी करेगा।
अगर आप सिंगल है, तो मई तक किसी पुराने रिश्तें के संपर्क में आने से बचें। सितंबर माह के बाद आपकी अरेंज सेट अप के माध्यम से किसी नए व्यक्ति से मिलने की संभावना हो सकती है। इस साल किसी भी नए रिश्तें की शुरूआत के लिए ज्यादा उतावली न रहे।
कर्म टिप – धैर्य बनाए रखें
यह भी पढ़े – कन्या स्वास्थ्य राशिफल 2023: सेल्फ लव के लिए बेहतरीन रहेगा ये साल, गट फीलिंग और गट हेल्थ को दें प्राथमिकता
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंसिंह स्वास्थ्य राशिफल 2023 : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए चुनौतियां लेकर आ रहा है ये साल
कैसा रहेगा आने वाला साल, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – स्वास्थ्य राशिफल